PUNJAB vs GUJARAT TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 16वा मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच 20 हजार क्षमता वाले ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। इस खूबसूरत मैदान पर गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) टॉस के लिए सामने आए। दोनो ही खिलाड़ी टॉस के समय काफी उत्साहित नजर आए। सिक्का उछला और हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया, उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी है. हार्दिक पांड्या ने टीम 2 खिलाड़ियों  दर्शन नालकंडे व् साईं सुदर्शन  का डेब्यू कराया वही  मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के प्लेइंग XI में जॉनी बयेरेस्टो की एंट्री करायी है.

प्वाइंट टेबल में अगल-बगल की टीम के बीच मुकाबला

mayank agarwal punjab

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों ही आईपीएल प्वाइंट टेबल में एक दूसरे के साथ है। गुजरात टाइटंस चौथे और पंजाब किंग्स पांचवे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस अजेय रथ पर सवार है। अभी लीग में सिर्फ दो मैच खेले हैं जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है। जिसके साथ ही पंजाब किंग्स टीम मैच खेल चुकी है। इन तीन मैच में दो जीत और एक हार का समाना किया है। गुजरात टाइटंस टीम और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। वही पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल और उनकी टीम ने टक्कर देने के लिए मजबूत दिख रही है।

टॉस जीतने वाली टीम को मिलेगा फायदा

हार्दिक पंड्या गुजरात कप्तान

जैसा कि इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के सभी मैच में देखा गया है कि सभी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं। इसी क्रम में आज भी ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में टॉस जीतने पर फायदा मिलेगा। मुंबई के सभी मैदान में ओस का प्रभाव भी देखने को मिलता है। इसलिए ये भी तय कि स्कोर चेस करना आसान होगा वही गेंदबाज करना मुश्किल होगा।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI ( PBKS Playing 11)

मयंक अग्रवाल ( कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और राहुल चाहर

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI ( GT Playing 11)

मैथ्यू वेड ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, दर्शन नालकंडे, हार्दिक पांड्या ( कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, साईं सुदर्शन, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

ALSO READ:IPL 2022 GTvsPBKS: गुजरात और पंजाब, दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग XI में करने होंगे ये बदलाव, जीत के लिए बेहद ज़रूरी

Published on April 8, 2022 7:10 pm