IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, जोस बटलर बने कप्तान
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, जोस बटलर बने कप्तान

इंग्लैंड और इंडिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच के बाद तीन टी20 और तीन वऩडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड ने अपनी दोनों सीरीज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के लिमिटिड ओवरों की कप्तानी जॉस बटलर को दी गई है. इयोन मॉर्गन के रिटायर हो जाने के बाद जॉस बटलर को ये ज़िम्मेदारी दी गई है. इससे पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद बेन स्टोक्स को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था.

लियाम लिविंगस्टोन दोनों सीरीज में हिस्सा

लियाम लिविंगस्टोन

टी20 और वनडे दोनों सीरीजों की टीम में आदिल रशीद खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. आदिल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी लेकर हज के लिए गए हुए हैं. वहीं लियाम लिविंगस्टोन को दोनों ही सीरीजों में मौका दिया गया है.

ऐसे होंगे दोनो मैचों के शेड्यूल

IND vs ENG

टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी. पहला टी20 मैच एजेस बॉउल में खेला जाएगा. इंडिया की टाइमिंग के हिसाब यह मैच रात में 10:30 पर शुरु होगा. दूसरा मैच 9 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. वहीं, तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. आखिर के दोनो मैच इंडियन टाइम के अनुसार 7 बजे शुरु होंगे.

वनडे मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरु होगी. पहला मैच किया ओवल में शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मैच लॉड्स के मैदान पर 14 जुलाई को इंडियन टाइम के मुताबिक शाम 5:30 से खेला जाएगा. वहीं आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. यह मैच दोपह में 3:30 बजे शुरु होगा.

वनडे के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.

इंग्लैंड की टी20 टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.

ALSO READ:IND vs ENG: आख़िरकार भारतीय टीम के मिला नया उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान

Published on July 1, 2022 7:57 pm