ENG vs PAK 1ST TEST

Rawalpindi Pitch: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज ( PAK vs ENG) खेली जा रही है। इस सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ी ख़बर आई। आईसीसी ने बीते मंगलवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी पहले टेस्ट मैच में इस्तेमाल की गई पिच की औसत से नीचे बताया। इस मैच में सात शतक लगे थे। दो मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं, इसमें इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज में बढ़त भी बनाई हुई है।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड जीता लेकिन पिच पर सवाल

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ( PAK vs ENG) पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 658 रन बनाए थे। पाक टीम ने बदले में 579 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 264 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके जवाब में पाक टीम 268 रन पर ऑल आउट हो गई। साथ ही इंग्लैंड ने मैच 74 रन से जीत लिया। इस मैच की पहली पारी में दोनो टीम की तरफ से कुल सात सेंचुरी लगी थीं।

पाकिस्तान को हार के बाद मिली एक और बुरी खबर

पाकिस्तान के साथ ये मैच इंग्लैंड टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम ( Pindi Cricket Stadium) में खेला था। इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक भी मिला है। इससे पहले भी इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक मिल चुका है। करीब आठ महीने के अंदर एक बार फिर आईसीसी ने क्रिकेट स्टेडियम ( Pindi Cricket Stadium) को डिमेरिट अंक दिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी पिच को औसत से नीचे बताया गया था।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा,

‘आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे करार दिया है। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया।’

Also Read: ‘वो अश्विन और अक्षर थे जो…’ युजवेंद्र चहल ने अब तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित शर्मा ने नहीं दिया टी20 विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में मौका

ICC ने सुना दी ये बेहद कड़ी सजा

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ‘इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिली। यही वजह है कि बल्लेबाजों ने तेजी से और काफी रन बनाए। मैच के दौरान पिच टूटी भी नहीं।’

किसी भी स्टेडियम की पिच को जब औसत के नीचे बताया जाता है, तो उसे एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ता है। वहीं जब पिच को पिच खराब या अनफिट कहा जाता है, तो तीन और पांच डिमेरिट अंक लगाए जाते है। इसकी सजा ये होती है कि जब कुल पांच डिमेरिट एक मैदान के होते हैं। तो वो मैदान को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर सकता और दस डिमेरिट अंक होने पर निलंबन दो साल का होता है।

Also Read: IND W vs AUS W: पुरुषों के बाद अब महिलाओं ने भी किया शर्मिंदा, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

Published on December 13, 2022 7:38 pm