Placeholder canvas

‘वो अश्विन और अक्षर थे जो…’ युजवेंद्र चहल ने अब तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित शर्मा ने नहीं दिया टी20 विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में मौका

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुई T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम की खूब आलोचना भी हुई थी। इतना ही नही टीम की प्लेइंग इलेवन पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। खास तौर पर कई दिग्गजों ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मौका नहीं देने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन अब चहल ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।

चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आजतक के साथ बातचीत करते हुए युजवेंद्र चहल ने खुद को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर खुलकर बात की है, उन्होंने कहा है कि-

“टीम कॉबिंनेशन हमेशा पहले आता है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हमारे पास अश्विन और अक्षर थे और वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मैं जानता था कि जब भी मैं खेलूं तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। इसलिए रोहित भाई और कोच के बीच सब कुछ क्लियर था। हर खिलाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा गया था। जब आपको 15 सदस्यीय टीम के लिए चुना जाना होता है। “

वनडे वर्ल्ड कप से है उम्मीद

पहले वनडे वर्ल्ड कप के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि

“आगे 50 ओवर का विश्व कप होने जा रहा है. पिछला विश्व कप जो मैंने 2019 में खेला था, वह भी 50 ओवर का विश्व कप था. मैं इन सब चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरे लिए भारत के लिए खेलना मायने रखता है और यह मेरा पहला लक्ष्य है. मुझे अंतिम एकादश में चुना जाता है या नहीं यह मेरे हाथ में नहीं है। “

Read More : ICC ने चुनी T20 वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन, भारत से इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

आईपीएल 2022 में दिखाया था शानदार प्रदर्शन

बात अगर यजुवेंद्र चहल के इस साल के आईपीएल सीजन की करें तो इन्होंने इस साल राजस्थान की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया।

Read More : अगले वर्ल्ड कप के लिए BCCI करेगी टीम इंडिया में बदलाव, इन प्लेयर्स की होगी T20 से छुट्टी?