MS DHONI CSK

इंडिया टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे(IND vs WI) की तैयारी कर रही है. यह दौरा 22 जुलाई, शुक्रवार से शुरु होगा. इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज़ में धूल चटाने के बाद इंडिया टीम के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. वेस्टंडीज दौरे में होने वाली वनडे सीरीज़ में टीम के कई बड़े और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, इस सीरीज़ के बीच इंडिया टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. टीम में एक दिग्गज गेंदबाज़ की वापसी हुई है, जो अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहा था.

इस गेंदबाज़ की टीम में हुई वापसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर(DEEPAK CHAHAR) काफी दिनों से अपनी इंजरी से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं. दीपक चाहर(DEEPAK CHAHAR) करीब 5 महीनों से क्रिकेट से दूर रहे.

दीपक का यह वीडियो देख फैंस के अंदर खुशी की एक लहर दौड़ उठी है. दीपक ने ये वीडियो शेयर कर टीम में जल्द ही वापसी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘5 महीनें बाद गेंदबाज़ी करते हुए उतनी ही खुशी हुई, जितनी अपना डेब्यू करते हुई थी.’

ALSO READ:मौजूदा समय के 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जिनमे कूट-कूट कर भरा है कप्तानी का टैलेंट, फिर भी कभी नहीं पाएंगे कप्तान

टी वर्ल्ड कप के लिए खुशखबरी

Deepak Chahar

बता दें, दीपक चाहर(DEEPAK CHAHAR) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज़ में चोटिल हो हुए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा था और उन्होंने पूरा आईपीएल मिस किया था. डॉक्टर्स ने जब उनकी चोट का निरिक्षण किया तो उनसे लंबे वक़्त तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई.

इसके बाद यही कहा जा रहा था कि क्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले दीपक फिट हो पाएंगे या नहीं? अब दीपक की इस वीडियो ने एक सभी के अंदर एक उम्मीद जगा दी है कि अब जल्द ही वो इंडिया टीम में वापस दिखाई देंगे और टी20 वर्ल्ड कप खेलना उनके लिए अब कंफर्म हो गया.

ALSO READ:दुनिया के 3 बेखौफ बल्लेबाज जिसने कभी नहीं की गेंदबाजो की इज्जत, बल्ले से जमकर उड़ाई धज्जियां, लिस्ट में 1 भारतीय दिग्गज

Published on July 20, 2022 1:30 pm