Placeholder canvas

युजवेंद्र चहल का खुलासा टी20 विश्व कप में रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा ये भारतीय आलराउंडर

रविंद्र जडेजाः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 अगले हफ्ते 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  इस वक्त आस्ट्रेलिया पहुंच कर जमकर अभ्यस करती हुई नजर आ रही हैं। भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया (WESTERN AUSTRALIA) के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के कंडिशन को समझते हुए नजर आई है।

भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) जो वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी रहने वाले थे, लेकिन वह चोट के चलते बाहर हैं। हाल ही में भारतीय स्पिन विभाग की जिम्मेदारी लेने वाले युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने खुलासा करते हुए बताया है कि कौन रविंद्र जडेजा की टीम में जगह लेते हुए दिखाई देने वाला है।

 रविंद्र जडेजा की कमी को पूरा करेगा यह खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) जो एशिया कप 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक वह चोटिल होकर बाहर हो गए। जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा। रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से खेल बदलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

जडेजा के बाहर होने के बाद टीम दबाव में आ गई थी कि उनकी जगह आखिर कौन लेगा। युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने जैनिक जागरण के साथ बात करते हुए जडेजा का रोल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कौन निभाने वाला है, इस पर बात करते हुए कहा कैं कि-

“रविंद्र जडेजा विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह बल्लेबाजी भी बेहतरीन तरीके से कर रहे थे। चोटिल होना चलता रहता हैं, लेकिन अक्षर पटेल जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे है, उससे एक विक्लप मिला हैं। जडेजा की जगह कोई नहीं ले सकता हैं, लेकिन अक्षर ने दिखाया कि वह कर सकते हैं।”

ALSO READ: रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 3 घातक बल्लेबाज, BCCI जरूर बनाना चाहेगा टीम इंडिया का अगला ओपनर!

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटल (AXAR PATEL)  की भारतीय टीम में एंट्री एशिया कप में जडेजा के चोटिल होने के बाद हुई थी, इससे पहले अक्षर रिजर्व खिलाड़ी में शामिल थे। हाल ही में हुई आस्ट्रेलिया और साूथ अफ्रीका सीरीज के दौरान अक्षर पटेल ने शानदार खेल दिखाया है। वह इस दौरान पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए विकटें चटकाते हुए भी नजर आए हैं।

अक्षर को बल्लेबाजी तो ज्यादा नहीं मिली हैं लेकिन वह इसमें भी गहरी छाप छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छुपे रूस्तम खिलाड़ी रहने वाले हैं। जो कब अपने गेंद और बल्ले से कमाल करके दिखाएगा किसी को पता नहीं चलेगा। अक्षर पटेल ने अब तक 32 टी20 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ:धोनी की कप्तानी में थे स्टार, विराट की कप्तानी में थी चांदी, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में बर्बाद हो रहा करियर, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता