IND VS AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत चार मैचों का टेस्ट सीरीज होना है. यह सीरीज आने वाले 9 फरवरी से शुरू होने वाली है. यह सीरीज भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारत अगर यह टेस्ट सीरीज जीत लेती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है.

इस बीच इस सीरीज के पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नही है. हालांकि उनकी फिटनेस में कमी शारीरिक स्तर पर नही बल्कि मानसिक स्तर पर है. आइए जानते हैं उन्होंने अपने फिटनेस के बारें में क्या कहा है.

घर पर रहना चाहते हैं वॉर्नर

एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान वार्नर ने कहा कि कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपील दायर करने के बाद काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी. यही वजह है कि डेविड वॉर्नर ने खूले मन से कहा कि मीडिया से कहा,

‘यह काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं काफी थक गया हूं.’डेविड वार्नर के पास मंगलवार को भारत के लिए रवानगी से पहले पांच दिनों का आराम का समय है लेकिन इनमें से एक दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में चला जाएगा जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी. इस परिस्थिति पर वार्नर ने कहा,

‘कुछ खिलाड़ी हैं जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. मेरे हिसाब से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता.’ दरअसल डेविड वॉर्नर लगातार क्रिकेट खेलने के वजह से बहुत थक गए है. उन्होंने पिछले तीन महीने में 35 से भी ज्यादा मैच खेल लिए हैं.

ALSO READ:IND vs NZ: रद्द हो जायेगा दूसरा टी20 मैच? या पूरा नहीं होगा 40 ओवर का मैच, जानिए क्या कहता है लखनऊ का मौसम अपडेट

ऐसी है दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. . अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर स्थायी), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वोर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, पीटर रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर , मिशेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड

ALSO READ:IND vs NZ: पहले मैच में इन खिलाड़ियों ने तोड़ा कप्तान और कोच का भरोसा, दूसरे टी20 में इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय

Published on January 29, 2023 9:16 am