ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय, अफगानिस्तान ने बढ़ाई भारत की परेशानी

ICC T20 WORLD CUP 2021

टी20 विश्व कप 2021 अब अपने रोमांचक मोड़ पर आ चूका है. सभी टीमों के बीच अब सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ है. 28 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की अपनी जगह मजबूत कर ली है. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही टीमों ने अपने पहले 2-2 मैच जीतकर 4-4 अंक अर्जित कर लिए हैं. हालांकि इंग्लैंड नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है.

भारत के ग्रुप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान का है कब्जा

Pakistan-vs-Afghanistan

भारतीय टीम, टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप 2 में है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया की हालत काफी खराब है. भारतीय टीम ग्रुप 2 में सिर्फ स्कॉटलैंड से उपर है. अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अपने बाकी बचे सभी 4 मैचो में जीत हासिल करनी होगी.

ALSO READ: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खत्म किया सफर, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!

पाकिस्तान आज का मैच जीतते ही बना लेगा सेमीफाइनल में जगह

ICC T20 WORLD CUP 2021

पाकिस्तान का मैच आज अफगानिस्तान से है. अगर पाकिस्तान आज अफगानिस्तान को हरा देता है, तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी, क्योंकि उसके बाकी बचे दोनों मैच छोटी टीम स्कॉटलैंड और नामीबिया से है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को मात दे डाला है, ऐसे में वो इन दोनों टीमों को आसानी से हरा देगा. अब ग्रुप 2 में बाकी बचे 3 टीमों के बीच दूसरे स्थान के लिए जंग देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर भारत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हरा देता है, तो सेमीफाइनल में नंबर 2 पर अपनी जगह बना सकता है.

वहीं ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं. ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आगे का क्या समीकरण बनता है.

ALSO READ: ICC T20 WORLD: रोनाल्डो की तरह डेविड वार्नर ने भी COCA COLA की बोतल हटाने की कोशिश, ICC ने वापस रखवाई टेबल पर बोतल, देखें वीडियो

ICC T20 WORLD CUP 2021

GROUP 1 POINT TABLE:

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3.614
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +0.727
द. अफ्रीका 2 1 0 0 0 2 +0.179
श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 -0.416
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -1.655
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550

GROUP 2 POINT TABLE:

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 +0.550
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
इंडिया 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 2 0 2 0 0 0 -3.562

ALSO READ:ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

ICC T20 WORLD: रोनाल्डो की तरह डेविड वार्नर ने भी COCA COLA की बोतल हटाने की कोशिश, ICC ने वापस रखवाई टेबल पर बोतल, देखें वीडियो

डेविड वार्नर

टी20 वर्ल्ड 2021 में गुरुवार को हुए मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की जबरदस्त पारी की बदौलत श्रीलंका को 7 विकेट  से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाया.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के लगातार 2 जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज कर लिया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड पहले नंबर पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी लम्बे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंद पर 65 रन पर की पारी खेल कर अपने टीम को जीत दिलाया. वही स्टीव स्मिथ नाबाद 28 रन  और फिंच ने 27 रन बनाये. एडम जम्पा player of the मैच चुने गए. मैच ख़त्म होने के बाद डेविड वार्नर प्रेस कांफ्रेस के लिए आये.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

प्रेस कांफ्रेस में वार्नर ने रोनाल्डो बनने की कोशिश

RONALDO

कुछ दिन पहले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेस में कोका कोला रखी बोतल को टेबल से हटा दिया था और पानी पिने की अपील की थी. जिसके बाद कंपनी को काफी नुक्सान हुआ था. कल हुए प्रेस कांफ्रेस में डेविड वार्नर भी रोनाल्डो बनने की कोशिश कर रहे थे. प्रेस कांफ्रेस में आये वार्नर ने टेबले पर राखी कोका कोला की रखी दोनों बोतल को वहा से हटा दिया.

यहाँ देखे वीडियो

https://twitter.com/redcachenet/status/1453832273913008129

वार्नर को तुरंत रखनी पड़ी बोतल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर के बोतल हटाते ही आईसीसी के एक ऑफिसियल ने उन्हें तुरंत आकर स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते बोतल रखने को कहा. जिसके बाद वार्नर उनकी बात मानते हुए दुबारा तुरंत बोतल को रख देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह रोनाल्‍डो के लिए काफी अच्‍छा है तो मेरे लिए भी है.

ALSO READ: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खत्म किया सफर, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!

IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खत्म किया सफर, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!

DAVID WARNER

आईपीएल 2021 का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के विजेता बनने के साथ ही खत्म हो चूका है. अब बीसीसीआई आईपीएल 2022 की तैयारी में लग गई है. आईपीएल 2022 के पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसकी वजह से सभी टीमों को अपने 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा और फिर उन्हें नीलामी में खरीदना होगा. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि वो आगे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नहीं खेलेंगे और अपना नाम आईपीएल नीलामी में देंगे.

इस वजह से डेविड वॉर्नर ने किया सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ने का फैसला

Warner-Cry SRH

डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ने का फैसला बहुत ही भारी मन से लिया है. डेविड वॉर्नर ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का ख़िताब दिलाया था, इसके बावजूद इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का व्यवहार काफी सौतेला रहा. आईपीएल 2021 के शुरुआती सत्र में ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई और उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया था.

आईपीएल खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा था कि

 ‘सभी यादों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी फैंस को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमेशा हमें अच्छा करने और अपना 100 फीसदी देने के लिए प्रेरित किया. आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है. यह एक अच्छा सफर रहा. मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे. आज फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं.’

ALSO READ: ICC T20 WC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 जीत के बाद, कौन सी टीम है टॉप पर, देखें प्वाइंट टेबल

अब इस टीम के कप्तान बन सकते हैं डेविड वॉर्नर

David Warner

डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की युवा टीम को आरसीबी के सामने चैम्पियन बनाया था, ऐसे में अगले साल आरसीबी और आईपीएल की 2 नई टीम लखनऊ और हैदराबाद की नजर डेविड वॉर्नर को बतौर कप्तान अपने खेमे में शामिल करने पर होगी. ऐसे में मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर पर पैसो की बारिश हो सकती है. डेविड वॉर्नर ने इसी वजह से पहले ही मेगा ऑक्शन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

ICC T20 WC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 जीत के बाद, कौन सी टीम है टॉप पर, देखें प्वाइंट टेबल

Australian Cricket Team 2 1

ICC T20 WC 2021 में कुल 12 टीमों में मुकाबला चल रहा हैं. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाले शीर्ष टीम सेमी फाइनल में जगह बनाने के जद्दोजहद कर रही है. सभी टीमों क ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांट दिया गया है. सुपर 12 में कुछ कमजोर टीम है तो कुछ मजबूत टीम हैं. दोनों ग्रुप के 2-2 शीर्ष टीमें सेमी फाइनल खेलेंगी. ऐसे में मुकाबलो में दिलचस्पी बढ़ती जा रही हैं. हर एक मुकाबला होने के बाद टीमों की स्थिति तेजी से बदल रही है.

श्रीलंका को हरा ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर

ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 155 रन का लक्ष्य दिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद ग्रुप 1 में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर जगह बना लिया. इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रलिया ने भी अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं. वही श्रीलंका की बात करें तो दुसरे से सीधे चौथे स्थान पर खिसक गयी हैं.

बता दें ग्रुप 2 में पाकिस्तान ने दोनों मुकाबले जीत कर अपना जगह टॉप पर बनाया हुआ. वही भारत की स्थिति 6 टीमों में पांचवे स्थान पर हैं. भारतीय टीम अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड से खेलेगी जो एक क्वार्टर फाइनल की तरह होगा. सेमी फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतने होगा.

ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद ग्रुप 1 की प्वाइंट टेबल

World Cup Group 2

ग्रुप 2 में प्वाइंट 2

World Cup Group 1

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप2021 का पहला सेमीफाइनल  मुकाबला 10 नवम्बर को अबू में खेला जायेगा. वही टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच 11 नवम्बर को खेला जायेगा. इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला का आयोजन 14 नवम्बर को खेला जायेगा.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

SHOAIB AKHTAR

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड : टी20 विश्वकप 2021 में 26 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड़ का मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान में इसी मुकाबले को लेकर एक प्राइवेट न्यूज चैनल पर शो का आयोजन था। इस पर एंकर ने वहां मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को वहां से जाने के लिए कह दिया। क्या था पूरा मामला….लाइव शो को छोड़कर क्यों गए शोएब अख्तर?

ये है पूरा मामला 

शोएब अख्तर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर शो का आयेजन था। शो में क्रिकेत जगत के बहुत मशहूर नाम शोएब अख्तर, विवियन रिचर्ड्स और सना मीर भी मौजूद थे। दरअसल शो के दौरान शो की एंकर नौमान ने शोएब अख्तर को किसी बात से नाराज होकर शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया।

ALSO READ: “तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

एंकर के शो छोड़कर जाने की बात कहते ही लाइव शो में ब्रेक दे दिया गया। ब्रेक के बाद दोबारा शो शुरू हुआ, तब शोएब अख्तर ने कहा कि

“जिस तरह नेशनल टीवी पर मेरे साथ व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो का हिस्सा रहना चाहिए। मैं इस टीवी से इस्तीफा दे रहा हूं।”

बस इतना बोलते ही वो बीच शो को छोड़कर वहां से चले गए।

यहां देखें पूरे मामले का वीडियो 


खुद वीडियो डालकर दी जानकारी।


चैनल में लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी एंकर नौमान ने जिस तरह से शोएब अख्तर को शो से बाहर जाने के लिए कहा था। उसके बाद शोएब का शो से जाने के बीच का वीडियो, ये दोनों वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। जबकि इसी घटना के बारे में शोएब अख्तर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपनी ओर से लाइव शो से जुड़ी सारी जानकारी सामने रखी है।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

क्या हुआ पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड मैच में

pakistan and newzeland team
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच से जुड़े शो के बीच में ये घटना हुई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद खुद को प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। बता दें, न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ अपनी सीरीज को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दोनो टीमों का आपस में ये पहला मुकाबला था।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ipl 2022 new team

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ेगी, इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही अब ये भी तय है कि दो नए कप्तान भी होंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि राहुल और वार्नर को प्राथमिकता दी जाएगी। क्यों राहुल और वार्नर हैं आगे कौन सी टीमें है, आइए जानते हैं।

दो नई आईपीएल टीम लखनऊ : अहमदाबाद

ipl 2022 mega auction
आईपीएल का अगला संस्करण बहुत बदलावों के साथ आता नजर आ रहा है। भारतीय और आईपीएल क्रिकेट प्रशंसकों का आईपीएल 2022 में बहुत मनोरंजन होने वाला है। आईपीएल में दो नई टीमें एक साथ नज़र आयेंगी। अब आईपीएल में कुल 10 टीमें होंगी, जिनके बीच 74 मैच खेले जाएंगे।

पहली टीम है लखनऊ की मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब ने एक इक्वाटी शेयर के माध्यम से इस टीम को ऑक्शन में बिडिंग में जीता है। टीम को नया कैप्टन और पूरी टीम चाहिए होगी। ऐसे में नए चेहरे को खेलने का मौका मिलेगा।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

दूसरी टीम है अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की अहमदाबाद की टीम। इस टीम को भी ऑक्शन में खिलाड़ी और कप्तान की बोली लगानी होगी।

बता दें, आईपीएल की अभी तक की 8 टीमें कुल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। ऐसे में ऑक्शन में टीमों के बड़े-बड़े नाम बोली का हिस्सा होते दिखाई देंगे।

क्या केएल राहुल छोड़ेंगे पंजाब की टीम?

KL RAHUL
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पंजाब इलेवन की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिटेन नही कर सकती है। अगर राहुल ऑक्शन में आए, तब ये बात तय है कि दोनो नई टीमों से कोई एक उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। साथ-साथ कप्तानी भी सौंपेगी। राहुल ने आईपीएल के 2021 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल के 94 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत से कुल 3273 रन बटोरे हैं। इन रन में राहुल की 2 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल हैं। बतौर बल्लेबाज उनका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब कप्तानी की बारी आती तब उन्होंने अब तब 27 मैचों में कप्तानी की है, जहां 14 मैचो में ही जीत मिली है। इसलिए वो अपनी टीम पंजाब को प्लेऑफ में नही पहुंचा सके।

डेविड वार्नर की कप्तानी में हो सकती है वापसी

David Warner
ऑस्ट्रेलिया धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर जोकि सनराइजर्स के लिए कप्तानी करते नजर आते थे। इस सीजन में उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का कैप्टन बनाया गया था। बतौर बल्लेबाज वार्नर का प्रदर्शन बेहतरीन है। वो ऐसे पहले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस सीजन में उनका बल्ला उनके नाम के अनुसार नही बोला था। फिर भी अगर वार्नर ऑक्शन में आए तो टीमें पूरे दम से उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी।

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

T20-World-Cup-2021-Team-India

टी20 विश्व कप 2021 में अब तक पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनो मैच जीते हैं, जिसमें उसने भारत और न्यूजीलैंड़ जोकि ग्रुप2 की सबसे मजबूत टीमें कहीं जा रही थीं, उन्हे हराया है। ऐसे पाकिस्तान को बचे हुए दो और मैच जीतने की जरुरत है और वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। लेकिन पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से भारत को एक अप्रत्यक्ष फायदा भी हुआ है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं…..

अपना पहला मैच भारत से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी हरा दिया है। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ ही खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम भी अपना पहला मैच हारने के बाद भारत से भिड़ेगी। अगर ऐसे में कीवी टीम पाकिस्तान को हरा देती, तब भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता कुछ मुश्किल हो जाता।

टी20 विश्वकप का पहला मैच हार चुकी है टीम इंडिया

INDIAN  CRICKET TEAM
विश्वकप का अपना पहला ही मैच टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत मात्र 151 रनो का स्कोर ही बना पाई। जोकि विरोधी टीम ने बिना कोई संघर्ष किए एक भी विकेट खोए बिना बना लिया। भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ही पुरी तरह फ्लॉप रही थी। मात्र विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होने टीम के लिए पचास रन से ज्यादा बनाए थे।

ALSO READ: T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ये काम

ICC WC 2021 POINT TABLE
पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ दोनो मैच जीते हैं, बल्कि अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान कर ली है। अब दो मैच की जीत के बाद टीम टॉप चार में पहुंच जाएगी। भारत के लिए टॉप चार का सफर न्यूजीलैंड की हार से होकर जाता है। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा, क्योंकि एक ग्रुप से केवल दो ही टीम टॉप चार के लिए प्रवेश कर सकती हैं।

ALSO READ: सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को दी सलाह, बोले- इन 2 खिलाड़ी को करो प्लेइंग IX से बाहर, जीत पक्की

सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को दी सलाह, बोले- इन 2 खिलाड़ी को करो प्लेइंग IX से बाहर, जीत पक्की

सुनील गावस्कर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के पहले ही मैच हारने के बाद भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ गयी थी. न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान से हारने के बाद भारत फैंस ने राहत की साँस लिए हैं. अब भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाना है. जिसमे भारतीय टीम को किसी हाल में भी जीतने होगा. पहले ही मैच हार जाने के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है.

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर को करो बाहर

हार्दिक पांड्या

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के  प्लेइंग इलेवन को लेकर सलाह दिया है. उन्होंने कहा टीम में सिर्फ दो बदलाव करने की जरूरत हैं. गावस्कर टीम में हार्दिक पांड्या और भुवनेस्वर को बाहर करने की सलाह दी.

ईशान किशन और शार्दुल को मौका देना चाहिए

shardul crictoday

सुनील गावस्कर ने गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि, अगर हार्दिक पांड्या फिटनेस की समस्या को लेकर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो ईशान किशन बेहतरीन फार्म में हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक से पहले उनके नाम पर विचार किए जाने की जरूरत है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप कुछ और बदलाव करते हैं तो आप विपक्षी टीम को दिखाएंगे कि आप घबरा गए हैं।

हार्दिक पांड्या

बता दें हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी कर कई मैच में जीत दिल चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में उनका फिटनेस और उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा. फिर भी उनको पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि,

भारत एक अच्छी टीम है और अगर वो एक मैच हार गया है तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो आगे के मैच नहीं जीत पाएगा या खिताब नहीं जीत सकता है। अगर आप अगले चार मैच जीत जाते हैं तो आप सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं वहां से शायद फाइनल में भी। इस वजह से ज्यादा बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

बताते चले कि हार्दिक पांड्या को नेट पर गेंदबाजी की भी प्रैक्टिस करते देखा गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है अगले मैच में एक बार फिर उनको मौका दिया जा सकता हैं.

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

नामीबिया

भारत नामीबिया की किक्रेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह प्वाइंट टेबल में भारत और न्यूजीलैंड़ की टीम से आगे निकल गई है। विश्वकप में टीमों की क्या स्थिती है। आइए जानते है….

नामीबिया का बेहतरीन प्रदर्शन।

नामीबिया टी20

वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबलो में भी नामीबिया की किक्रेट टीम का उम्दा प्रदर्शन जारी है। नामीबिया का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड़ की टीम के साथ हुआ। जहॉ तेज गेंदबाज रुबेन ट्रपलमैन और जेन फ्राइलिंग ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। नामीबिया ने चार विकेट से स्कॉटलैंड़ को हराया है। स्कॉटलैंड़ को हराने के बाद नामीबिया की टीम को दो प्वाइंट मिल गए। जिसके बाद ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में टीमों की जगह में उपर नीचे हो गई।

ग्रुप 1 की टीमों की स्थिती।

point table ग्रुप 1

विश्वकप में ग्रुप 1 को पुल ऑफ डेथ के नाम से बुलाया जाता है। बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हराने के बाद इंग्लैड़ की टीम शिखर पर है। ग्रुप 1 में इंग्लैड़, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें है। श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम को छोड़कर बाकी की टीमें अपने दो दो मुकाबले खेल चुकी है। इंग्लैड़ की टीम दोनो मैच जीतकर शिखर पर है। वेस्टइडीज की अपने दोनो मैच गंवाने के बाद सबसे नीचे है।

ALSO READ:T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

ग्रुप 2 की टीमों की स्थिती।

point table

भारत की टीम ग्रुप 2 का हिस्सा है। ग्रुप 2 में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नामीबिया, न्यूजीलैंड़, भारत और स्कॉटलैड़ की टीमें है। अपने दोनो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर शिखर पर है। पाकिस्तान ने ग्रुप की दो सबसे मजबूत टीम कही जा रही भारत औऱ न्यूजीलैंड़ को हराया है। जिसके बाद वह ग्रुप में सबसे ऊपर है। इस ग्रुप में केवल पाकिस्तान और स्कॉटलैंड़ ने 2-2 मुकाबले खेले है। स्कॉटलैड़ की टीम जीरो अंको के साथ सबसे नीचे है। भारत ने अपना एक मैच पाकिस्तान के साथ खेला है। जिसमें उसकी हार हुई है। जीरो अंक के साथ भारत 6 में से 5वे स्थान पर है।

ALSO READ: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

“तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

Harbhajan-singh

भारत बनाम पाकिस्तान: भारत रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से परास्त हुआ। जिससे भारतीय प्रशासको में बहुत निराशा हुई। साथ ही बाद विवाद का सिलसिला भी शुरू हो गया। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बीती रात हरभजन सिंह ने एक महिला पत्रकार को अनपढ़ जर्नलिस्ट कहा और पाकिस्तानी क्रिकेटर को नो बॉल की याद दिलाई। आइए जानते हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर को कहा अनपढ़

IMG 20211028 001212

मोहम्मद आमिर से विवाद के चलते आमिर ने हरभजन को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमे शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह के ओवर में 4 छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने भी हरभजन के मजाक के तौर पर पेश कर दिया और साथ में लिखा ये लो हरभजन आपके याद के लिए, 4 सिक्स टेस्ट मैच में। जिसके बाद हरभजन सिंह ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पत्रकार के लिए एक वीडियो पोस्ट कर डाला। जिसमे वो पाकिस्तान के मैच का प्रदर्शन दिखाना चाह रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ये लो तुम्हारे रिफ्रेंस के लिए अनपढ़ पत्रकार।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

मोहम्मद आमिर को दिलाई नो बॉल की याद

IMG 20211028 001254

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के गेंदबाज हैं, लेकिन बीती रात आमिर और हरभजन के बीच सोशल मीडिया साइट पर काफी बाद विवाद हो गया। आमिर ने अपने हैंडल पर टेस्ट मैच के एक ओवर में अफरीदी द्वारा 4 सिक्स खाने पर हरभजन का मजाक उठाया। तो हरभजन ने जवाब में नो बॉल का जिक्र करके उनको आड़े हाथ लिया। जब अमीर ने वीडियो शेयर किया, उसके बाद हरभजन को टैग करके लिखा

“मैं बिजी था हरभजन की बालिंग देख रहा था। जब लाला ने एक ओवर में उन्हें 4 छक्के मारे थे। क्रिकेट में ऐसा हो सकता है लेकिन टेस्ट मैच में ऐसा थोड़ी होता है”।

इसके बाद हरभजन सिंह ने रीट्वीट करते हुए टेस्ट मैच ही में ही उनके नो बॉल करने की बात को लेकर उनका मजाक उड़ाया। हरभजन ने लिखा

“लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था। कितना लिया, किसने दिया। टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है। आप और आपके साथियों पर शर्म आती है इस खूबसूरत खेल को नीचा दिखाने के लिए”

क्यों हुआ विवाद?

india vs pakistan

दरअसल हाल ही में टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने पहली बार टी20 विश्वकप भारत को हराया था। जिसके बाद पाकिस्तानी समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बाद विवाद को उसी का एक साइड इफेक्ट समझ जा सकता है।

ALSO READ: IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

Exit mobile version