ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड : टी20 विश्वकप 2021 में 26 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड़ का मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान में इसी मुकाबले को लेकर एक प्राइवेट न्यूज चैनल पर शो का आयोजन था। इस पर एंकर ने वहां मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को वहां से जाने के लिए कह दिया। क्या था पूरा मामला….लाइव शो को छोड़कर क्यों गए शोएब अख्तर?

ये है पूरा मामला 

शोएब अख्तर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर शो का आयेजन था। शो में क्रिकेत जगत के बहुत मशहूर नाम शोएब अख्तर, विवियन रिचर्ड्स और सना मीर भी मौजूद थे। दरअसल शो के दौरान शो की एंकर नौमान ने शोएब अख्तर को किसी बात से नाराज होकर शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया।

ALSO READ: “तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

एंकर के शो छोड़कर जाने की बात कहते ही लाइव शो में ब्रेक दे दिया गया। ब्रेक के बाद दोबारा शो शुरू हुआ, तब शोएब अख्तर ने कहा कि

“जिस तरह नेशनल टीवी पर मेरे साथ व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो का हिस्सा रहना चाहिए। मैं इस टीवी से इस्तीफा दे रहा हूं।”

बस इतना बोलते ही वो बीच शो को छोड़कर वहां से चले गए।

यहां देखें पूरे मामले का वीडियो 


खुद वीडियो डालकर दी जानकारी।


चैनल में लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी एंकर नौमान ने जिस तरह से शोएब अख्तर को शो से बाहर जाने के लिए कहा था। उसके बाद शोएब का शो से जाने के बीच का वीडियो, ये दोनों वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। जबकि इसी घटना के बारे में शोएब अख्तर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपनी ओर से लाइव शो से जुड़ी सारी जानकारी सामने रखी है।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

क्या हुआ पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड मैच में

pakistan and newzeland team
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच से जुड़े शो के बीच में ये घटना हुई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद खुद को प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। बता दें, न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ अपनी सीरीज को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दोनो टीमों का आपस में ये पहला मुकाबला था।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

Exit mobile version