ICC T20 WC : इस टीम का खेल देखकर फैन हुए बेन स्टोक्स, बताया टी20 वर्ल्ड कप के 2 फाइनलिस्ट का नाम

इन 4 क्रिकेटरों को नहीं भाया अपने देश का क्रिकेट टीम, अपना देश छोड़ दूसरे देश से खेलकर बने बड़े नाम

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुए दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली की चौतरफा तारीफ हो रही हैं. आसिफ अली के खेल को देखने के बाद इनकी खेल की प्रशंसा देश विदेश में भी हो रही हैं. उनकी तारीफ़ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड में भी हो रहा है.

1 ओवर में ही बना डाले 24 रन

आसिफ अली

पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट में यह उनका लगतार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली ने जिस तरह बल्लेबाजी की ये तो साफ़ है कि पाकिस्तान को सुपर फिनिशर मिल गया है. दरअसल अफगानिस्तान के गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं जा रही थी. और अंतिम 2 ओवर में पाकिस्तान को 24 रन चाहिए था और पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गयी थी.

आसिफ  अली

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वे ओवर में गेंदबाजी करीम जनत को दी. आसिफ अली स्ट्राइक पर थे उन्होंने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से छक्का मारा. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं और लगा अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमाल करेगी लेकिन अगले ही गेंद पर आसिफ ने डीप मिड विकेट पर छक्का मारा .फिर अगली गेंद करीम ने योर्कर डाली जिस पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद लगतार 2 गेंद 2 छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई और मैच 19वे ओवर में जीत दिला दी.

ALSO READ: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

दुनिया के दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

हरभजन irfan

बेन स्टोक्स ने आसिफ अली की बल्लेबाजी को देखकर तारीफ़ करते हुए लिखा कि, ‘नाम याद कर लीजिए, आसिफ अली.’

यही नहीं भारत के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान  ने तारीफ करते हुए कहा, ‘आसिफ अली ने शानदार प्रतिभा दिखाई. अफगानिस्तान ने अच्छी कोशिश की.’ वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘वाह आसिफ अली. पाकिस्तान इस बार बहुत बहुत मजबूत नजर आ रहा है.’ 

हरभजन ने लिखा, ‘आसिफ ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया, जब ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और अगले ओवर में चार छक्कों से टीम को जीत दिलाई. बेहतरीन और पावरफुल हिटर.’

बेन स्टोक्स ने बताया 2 टीमों के नाम जो खेलेंगी फाइनल

बेन स्टोक्स पाकिस्तान का प्रदर्शन देख अगली ट्वीट में टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में 2 टीमों की भविष्यवाणी कर डाली उन्होंने लिखा. ‘इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल.’

बता दें अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान का सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ हो चूका हैं.

ALSO READ: T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

ICC T20 WC: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दिया सलाह, कहा जीतना है तो इन 2 को करो टीम से बाहर

MOHMMAD AZHAR ON TEAM INDIA

T20 WC में अपना पहला मैच हार जाने के बाद भारतीय टीम को अगला मुकाबला न्यूजीलैण्ड से खेलना है. भारतीय टीम को न सिर्फ खेलना होगा बल्कि हार हाल में उसे जीतना भी होगा. ऐसे में टीम को हर तरफ से दुरुस्त होना पड़ेगा. फ़िलहाल तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है.

अजहरुद्दीन ने ‘कू’ सोशल मीडिया एप पर अपनी राय रखी और भारत और न्यूजीलैंड के मैच को अहम बताया और लिखा कि, “जो भी टीमें जीतेगी उसके पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का चांस होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करने चाहिए उसे लेकर भी आपनी बात ‘कू ऐप’ पर लिखी है.”

हार्दिक और वरुण चक्रवर्ती को करो बाहर

अजहर ने कू एप लिखा कि, ‘ हमें इस रविवार को आत्मविश्वास के साथ और पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहिए, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर पंड्या अनफिट हैं तो ईशान किशन को खेलना चाहिए, और चक्रवर्ती की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए.”

 

बता दें हार्दिक पांड्या का फिटनेस सही नहीं था फिर भी उनको केवल बतौर बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरा गया जिसमे वह फ्लॉप रहे.

नेट पर प्रैक्टिस करते दिखें पांड्या

हार्दिक पांड्या

बताते चले कि हार्दिक पांड्या को नेट पर गेंदबाजी की भी प्रैक्टिस करते देखा गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है अगले मैच में एक बार फिर उनको मौका दिया जा सकता हैं. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन देखना दिलचस्प  होगा. वही बात करें वरुण चक्रवर्ती की तो आईपीएल में उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनके स्पिन का जलवा नहीं देखने को मिला. ऐसे में उम्म्मीद की जा रही अनुभवी गेंदबाज अश्विन को भी मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की ईमानदारी का बनाया गया था मजाक, अब नेशनल हीरो ने दिया जवाब

MOHMMAD SHAMI TROLL

 रविवार की शाम को ग्रुप 2 में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ खेला। जिसमे भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग में भारतीय तेज गेंदबाज शमी पर सबसे ज्यादा कमेंट्स किए गए।

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद धर्म की वजह से ट्रोल हुए थे मोहम्मद शमी

Mohmmad Shami
पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी ट्रोल कर दिया। अपनी गलत सोच और नज़रिए के चलते भारतीय क्रिकेट के कुछ प्रशंसकों ने भारत पाक मैच के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग की। अपने कमेंट्स में फैंस ने काफी अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया।

ALSO READ: ICC T20 WC : “किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी, ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं” हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर

खासकर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को, जिनको उनकी राष्ट्रीयता को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। जोकि पूरी तरह निंदापूर्ण है। शमी को पाक टीम के साथ हाथ मिलाने और गले मिलने के लिए ट्रोल किया गया था, हालांकि भारतीय सभी खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ मिलाया था। जोकि किसी भी आम या खास मैच के बाद टीम करती हैं। इसलिए क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है।

मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

mohmmad shami tweets
लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया। जिसमे वो आवेश खान और बुमराह के साथ बालिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। फोटो में शमी ने कैप्शन पर लिखा कि

“ट्रेनिंग पर वापसी हुई। आज का ट्रेनिंग सेशन काफी अच्छा रहा। भारतीय युवा प्रतिभाशाली सभी क्रिकेटरों से बातचीत करके बहुत अच्‍छा लगा। सभी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अपने अगले मैच पर ध्‍यान दे रहे हैं।”

पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हारी थी भारतीय टीम

team india against pakistan

रविवार को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और टीम 151 रन ही बना सकी। शाहीन ने पाक टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट रोहित, राहुल और विराट को आउट किया। पाक टीम ने जवाब में 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बिना एक भी विकेट खोए पाक टीम ने भारत के विरूद्ध अपना टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया था।

ALSO READ: IPL 2022 : ऋषभ पंत की वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने का फैसला, टीम मैनजमेंट को होगा बड़ा नुकसान

IPL 2022 : ऋषभ पंत की वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने का फैसला, टीम मैनजमेंट को होगा बड़ा नुकसान

RISHABH PANT DC

Player’s Update : दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी के दम पर फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर अब किसी और टीम की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। 2020 के सीजन में अय्यर ने कमाल किया था, लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल की पसंद की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर खा जा सकता है। क्या है पूरी बात आइए बताते हैं……..

श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से गंवानी पड़ी थी कप्तानी

SHREYASH IYER
युवा श्रेयस अय्यर को उनके फैंस ना सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के लिए, बल्कि कप्तानी के लिए भी जानते हैं। गौतम गंभीर ने जब 2019 के सीजन में बीच आईपीएल मैचों में कप्तानी छोड़ दी थी। तब श्रेयस अय्यर को टीम की भागदौड़ का मुखिया यानी कैप्टन बनाया गया था। हालांकि ये कहा जा रहा था कि उस समय इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कप्तानी करने से मना किया था, जिसके बाद अय्यर को कप्तान बनाया गया था।

ALSO READ: “मैं इमरान खान से पाकिस्तान में ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा, जहां तमीज सिखाया जाए”- हरभजन सिंह

2020 के आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुंचा था। आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। लेकिन दिल्ली कैपिटल के ओनर्स ने अय्यर से किनारा कर लिया है। ये बात मीडिया में चल रही है। अय्यर को भविष्य के लिए भारतीय टीम का कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में कोई भी बल्लेबाज, अच्छे फील्डर और बेहतरीन कप्तान श्रेयस को अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहेगा।

SHREYASH IYER TEAM INDIA
फिट होने के बाद दिल्ली टीम की कप्तानी अल्पकालीन कप्तान ऋषभ पंत के पास ही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर आईपीएल के अगले सीजन के लिए खुद को ऑक्शन में उतरने का निर्णय ले चुके हैं। श्रेयस अय्यर के करियर के लिहाज से ये काफी बड़ा फैसला होगा।

ALSO READ: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

दिल्ली की टीम में हैं और भी बड़े-बड़े नाम

DELHI CAPITALS
नए नियमों की बात की तो प्रत्येक टीम कुल टीम खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। आईपीएल की टीमों के पास ये सवाल है कि वो किसे रिटेन करें। ऐसे में अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की हो तो इस टीम में काफी स्टार खिलाड़ी मौजूद है। पृथ्वी शाह, शिखर धवन, आर अश्विन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, कगिसो रबाड़ा, स्मिथ, आवेश खान, हेटमायर, अक्षर पटेल, जैसे प्रसिद्ध नाम टीम में मौजूद हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए ये चुनौती होगी कि वो किन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करें।

श्रेयस अय्यर कर सकते हैं इन टीमों की कप्तानी

IPL AUCTION
आईपीएल की नई दो टीमों के साथ-साथ, राजस्थान, पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी इस सीजन में कप्तान की जरूरत है। अगर श्रेयस अय्यर ऑक्शन में आए तब इन सभी टीमों के बीच अच्छी बिडिंग देखी जा सकती है। बता दें नेशनल टीम के लिए भी अय्यर और राहुल का नाम कप्तानी के लिए सबसे ऊपर है। हालांकि श्रेयस इस भारतीय टीम की स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अय्यर के चोट लगने से पहले वो मॉडल ऑर्डर की समस्या का इलाज बनकर टीम के साथ थे।

ALSO READ: ICC T20 WC : “किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी, ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं” हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर

ICC T20 WC : “किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी, ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं” हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर

हार्दिक पांड्या

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकबला हारने के बाद टीम के सिलेक्शन को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप  में हार्दिक पांड्या को टीम में चयन करने का फैसल कई दिग्गजों को चुभा था. अब जब पहला ही मैच भारतीय टीम हार गयी हैं तो अब ये मामला काफी चर्चा में आ गया है.

बता दें T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहा और उनके चयन पर सवाल उठने लगे थे. अब जब टीम में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को खेलाया जा रहा है तो उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहें हैं. ऐसे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने पर खूब आलोचना हो रही हैं. रन बनाने में नाकाम पांड्या पर पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सवाल उठाए हैं.

संदीप पाटिल

ALSO READ: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

संदीप पाटिल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

प्लेइंग इलेवन में उनका चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है और केवल बीसीसीआई ही इस बारे में जानता होगा। लेकिन, अगर खिलाड़ी फिट नहीं है, तो ये बात सिलेक्टर्स पर आती है। उन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की थी, इस पर तो सिलेक्टर्स को फैसला लेना था। चयनकर्ता को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने से पहले हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट के लिए कहना चाहिए था।’

जब वह अनफिट है तो आप कैसे कह सकते है फिट है

आगे पूर्व चयनकर्ता कहते है कि,

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा कि इसके लिए किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। उन्होंने कहा, ‘किसी न किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले कहा था कि वह फिट हैं। ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं। अगर वह मैच में अनफिट हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं?।’

ALSO READ: ICC T20 WC: न्यूजीलैण्ड के साथ करो या मरो वाले मैच में नहीं ले सकते रिस्क, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका

“मैं इमरान खान से पाकिस्तान में ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा, जहां तमीज सिखाया जाए”- हरभजन सिंह

मोहम्मद आमिर हरभजन सिंह

भारत और पाकिस्तान के मैच अक्सर विवाद के कारण बन जाते है कभी फिल्ड पर तो कभी सोशल मीडिया पर. इस बार विवाद दो सीनियर खिलाड़ी के जो कि हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच हुआ. भारत के हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और वहा के नेताओ की बदजुबानी खूब चली. अब इस पूरे मामला में हरभजन ने खुलकर बोला है.

पाक पीएम इमरान खान से की अपील

हरभजन

बता दें भारत के मैच हारने पर मोहम्मद आमिर ने हरभजन को जमकर ट्रोल किया जिसके जवाब में हरभजन ने जमकर लताड़ा और उन्हें फ़िक्सर तक बोल डाला. हरभजन सिंह एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, “मैं इमरान खान से ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा। जहां पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना सिखाया जाए। हमारे देश में यह हर रोज सिखाया जाता है। आज भी हम वसील अकरम जैसे खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं।” 

भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने यह भी माना की उनको मोहम्मद आमिर के ट्रोल का जवाब ही नहीं देना चाहिए था.

ALSO READ: VIDEO: पाकिस्तान के प्रैक्टिस एरिया से गुजर रहे थे धोनी, पकिस्तान का ये खिलाड़ी मिलने को हुआ उतावला, धोनी से कही ये बात

मोहम्मद आमिर है कौन

मोहम्मद आमिर

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस लड़ाई की पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने हमें बॉलिंग, बैटिंग हर चीज में हराया और हमने इसे स्वीकार भी किया। मैं और शोएब अख्तर दोनों ही मीडिया के लिए काम करते हैं। मैं अपनी टीम को सपोर्ट करता हूं और वो अपनी। मैं अपनी टीम की बड़ाई करता हूं और वो अपनी टीम की करता है। मेरा और उसके बीच में जो कुछ है वो चलता है, बहुत सालों से चलता है। इसी बीच एक और बंदा कूद पड़ा मोहम्मद आमिर। वो है कौन ?

मोहम्मद आमिर की  औकात नहीं

हरभजन ने आगे कहा कि आमिर की यह औकात नहीं है कि मैं उससे बात करूं। उसने विश्व क्रिकेट के लिए जो काला धब्बा लगाया है उसे कोई भूल नहीं पाएगा। जो बंदा क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश को बेच दिया, अपने इमान को बेच दिया, लॉर्ड्स में नो बॉल करके। उससे अगर मैं मथ्था मारूं तो शायद गलती मेरी होगी। क्योंकि आप जाहिल हो, जाहिल ही रहोगे।

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

ruturaj gaikwad MS DHONI

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाराष्ट्र की टीम से आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कप्तान के तौर पर चुना गया है।

आईपीएल में मचाई थी अपने बल्ले से सनसनी

ruturaj gaikwad
चेन्नई की टीम से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के 14 संस्करण में कुल 635 रन बनाए। ये रन उन्होंने कुल 16 मैचो में बनाए थे, जिसमे उन्होने एक शतक औऱ चार अर्द्धशतक लगाया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने 45.35 की औसत से 126.36 की स्ट्राइट रेट से ये रन बनाए थे।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सबसे कम उम्र में ये रन बनाकर ऑरेंज कैप प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 में चौथी बार विजेता बनी है। इस बार सीएसके के विजेता बनने में ऋतुराज के बल्ले ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आईपीएल के फाइनल में ऋतुराज ने 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी फॉफ डू प्लेसी के साथ मिलकर बनाए थे। जिसमें ऋतुराज ने 32 रनो का महत्वपुर्ण पारी खेली थी।

पहले मैच में तमिलनाडु से होगी भिड़ंत

ruturaj gaikwad TEAM INDIA

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी में महाराष्ट्र को एलीट के ग्रुप-ए में जगह दी गई है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम लीग चरण के अपने सारे मैच लखनऊ के मैदान पर खेलेगी। सैयद मुश्ताक अली महाराष्ट्र की टूर्नामेंट का पहला मैच तमिलनाडु की टीम के साथ खेला जाएगा। महत्वपूर्ण बात ये है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में केदार जाधव जैसे दिग्गज क्रिकेट भी खेलते हुए नज़र आएंगे। हालांकि केदार जाधव लम्बे समय से भारतीय नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। केदार के साथ टीम में 20 और सदस्य भी हैं। टीम की कमान ऋतुराज के हाथ में होगी। साथ ही टाम का उप कप्तान नौशाद शेख को बनाया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

KEDAR JADHAV

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम मे ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), नौशाद शेख(उपकप्तान), केदार जाधव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, शमशुजामा काजी, यश नाहरसत्यजीत बछव, रंजीत निकम, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, मनोज इंगले, अजीम काजी, प्रदीप दाधेपवन शाह, जगदीश जोप, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले शामिल किए गए हैं।

ALSO READ: T20 Worldcup 2021: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने इस भारतीय गेंदबाज को वापस बुलाया भारत, आईपीएल में मचाया था धमाल

T20 Worldcup 2021: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने इस भारतीय गेंदबाज को वापस बुलाया भारत, आईपीएल में मचाया था धमाल

टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से हार चुकी है। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को एकीकृत होकर अगले मुकाबले में खेलने की जरूरत है। आवेश खान एक बेहतरीन गेंदबाज है। आईपीएल के सीजन 2021 में उन्ही ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप जुड़े आवेश खान स्वदेश लौट आए है….

आवेश खान दुबई से भारत लौटे।

IMG 20211029 013317
आवेश खान 28 अक्टूबर की सुबह दुबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ये खबर खुद आवेश ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर स्टेटस पोस्ट करके सबको दी। स्वदेश वापस लौटने के कारण पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है, लेकिन भारतीय बॉलर टीम को दुबई में छोड़कर स्वदेश लौट रहा है। ये बात फैंस को समझ में नहीं आ रही है। आपको बता दे टीम इंडिया के लिए आवेश का चयन एक नेट बॉलर के रूप में किया गया था।

आईपीएल सीजन 2021 में की थी दमदार बालिंग।

23 1

आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सीजन के कुल15 मैचों में की 18.75 औसत के साथ और 7.37 की इकॉनमी रेट के साथ से सीजन के कुल 24 विकेट हासिल किए थे। विकेट लेने की लिस्ट में बस हर्षल पटेल से पीछे थे। लेकिन वो दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुए थे।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आईपीएल सीजन 2021 में हासिल किए थे कुल 24 विकेट।

avesh khan iplt20 1633179601 1634037540 1634039635

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज हर्षल ने 32 विकेट और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आवेश खान ने कुल 24 विकेट हासिल किए थे।आवेश खान ने टूर्नामेंट में 140 की गति के साथ आवेश को बालिंग करते हुए देखा था। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से नेट बॉलर के रूप में जोड़ लिया। लेकिन 28 अक्टूबर की सुबह उनकी घर वापसी हो चुकी है। आवेश किन कारणों के चलते वापस लौटे है, इसका अभी सही से पता नही चला है।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!

RCB

टी20 वर्ल्ड कप के समय भी आईपीएल चर्चा में हैं. अगले साल 2022 में आईपीएल(IPL) का मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. जिसके बाद कई सारे टीम में बड़े-बड़े बदलाव होंगे.कई नयी चेहरे आईपीएल में खेलते दिखेंगे. तो कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे. आरसीबी में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. क्योंकि विराट कोहली  पहले ही कह चुके हैं कि अगले सीजन में वो इस टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. इसलिए अब फैंस को आरसीबी में नए कप्तान देखने को मिलेगा. ऐसे में सबकी नजर आईपीएल नीलामी में आने वाले नामो पर होगी.

ये दिग्गज बन सकता है कप्तान

श्रेयस अय्यर

अगले सीजन में विराट कोहली कप्तानी नहीं करेंगे ऐसा उन्होंने पहले ही कह दिया हैं. जिसके बाद टीम में विराट की जगह लेने के लिए सबसे मजबूत दावेदार दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम सुनने में आ रहा है. क्योंकि अय्यर ने दिल्ली कैपिटल का साथ छोड़कर अपना नाम नीलामी में देने का फैसला कर चुके हैं.ऐसे में RCB टीम उनको जरुर अपने टीम में लेना चाहेंगे क्योंकि अब उनको एक सफल कप्तान की जरूरत पड़ेगी. जो की श्रेयस अय्यर हो सकते हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर की जगह इशान किशन को मिला पहले मौका

अय्यर दिल्ली के सफल कप्तान

आईपीएल

दिल्ली की टीम ने इस युवा कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल 2020 के फाइनल तक खेला हैं. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली की युवा टीम काफी सफल रही थी. हालांकि उनको चोट लगने के बाद दिल्ली कैपिटल ने कप्तानी से हटाकर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया. पंत के कप्तानी भी दिल्ली के टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालीफायर तक का सफ़र तय किया.

विराट ने छोड़ी जिम्मेदारी

विराट कोहली

विराट ने पहले कह दिया था कि बतौर RCB कप्तान उनका यह आखिरी सीजन होगा. हालांकि विराट भी यह चाहते थे की अपने आखिरी सीजन में इस ट्राफी को जीत ले. लेकिन इस साल भी उनके हाथ निराशा ही लगी . कोहली 7 साल से आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं लेकिन उनके नेतृत्व में एक भी ट्राफी आरसीबी ने नहीं जीती. हालांकि 2016 में उन्होंने फाइनल जरुर खेला था जिसमे हैदराबाद के हाथो मात खानी पड़ी.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग

India in World Cup 2021 : दुबई में टी20 वर्ल्डकप 2021 के खिताब के लिए मैच खेले जा रहे है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरूद्ध हार चुकी है। लेकिन फिर भी वह क्रिकेट दिग्गजों को फेवरेट टीमों में से एक है। वीरेंद्र सहवाग ने भी टी20 वर्ल्ड कप विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.

वीरेंद्र सहवाग ने की विश्व विजेता की भविष्यवाणी

11 5

भारत की टीम पाकिस्तान से मैच हारने से पहले ज्यादातर क्रिकेट पंडितों के अनुसार सबसे प्रबल टीम थी। वीरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक पर विरुगिरी डॉट कॉम में बात करते हुए यू कहा कि भारतीय टीम इस बार विश्वकप को जीतने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही पाकिस्तान से मैच में पराजित होने के बाद कुछ बैकफुट पर आ गई हो, लेकिन अब भी सबसे मजबूत टीमों में से एक है। भारत आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके मैच प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर अपना स्थान बनाएगी। आपको बता दे पाक टीम के साथ मैच हारने के बाद भारत 6वें नबर पर सबसे नीचे मौजूद है।

भारत है टी20 विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार: सहवाग

13 4

वीरेंद्र सहवाग के अनुसार वो भारतीय टीम को विश्वकप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं। अपने फेसबुक पर वीरुगिरी डॉट कॉम पर उन्होंने कहा कि “उनके हिसाब से 2021 का टी-20 विश्वकप भारतीय क्रिकेट टीम ही जीतेगी। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में केवल और केवल बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमसभी अपनी टीम ( भारत)की टीम के जीत के लिए हमेशा खुश होते है, लेकिन जब भारत मैच हार जाता है तब हमें उसका और अधिक समर्थन करना चाहिए। इसलिए, मेरा यह मानना ​​है कि भारत की क्रिकेट टीम ये टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीत सकती है।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय, अफगानिस्तान ने बढ़ाई भारत की परेशानी

पाकिस्तान टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में: सहवाग

14 4

किसी भी ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।जो भी टीम ग्रुप में एक और दो नंबर की टीम होने का गौरव हासिल करेगी वो ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। सहवाग के अनुसार पाकिस्तान की टीम अपने दोनो मैच जीत चुकी है। अब उसे अफगानिस्तान,स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ मैच करना है। जिसमे यदि वो दो भी मैच जीत जाता है तब वो खुद ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। इस पर सहवाग ने कहा कि “पाकिस्तान की टीम का विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग तय ही है, क्योंकि अब पाकिस्तान के बचे हुए मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ होने हैं। अगर पाकिस्तान अपने होने वाले दो मुकाबले भी जीत जाता हैं तब वह सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लेगा।

भारत को अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को दुबई के उसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों (भारत बनाम न्यूजीलैड) के लिए ये होने वाला मैच करो या मरो स्तिथि जैसा ही होगा है।”

ALSO READ : IPL 2021: मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुकेश अंबानी को दिया सलाह, इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ सभी को करो टीम से बाहर

Exit mobile version