Placeholder canvas
INDPAK
क्रिकेट

IND vs PAK: भारत के मुसलमान हमें सपोर्ट करते हैं… एशिया कप से पहले पाक क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, फूट डालने की कोशिश

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। हालांकि काफी लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में भारतीय टीम अपने दर्शकों को खुश करने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगी।

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने उगला जहर

वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नावेद उल हसन ने कुछ ऐसा कहा है। जो शायद भारतीय खिलाड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। नावेद ने दावा किया है कि जब भी टीम इंडिया के खिलाफ कोई मुकाबला होता है तो भारतीय मुसलमान से पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। नादिर अली के पॉडकास्ट में नावेद ने बिना किसी सबूत के इस तरीके की बातें की है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नावेद ने की यह बेतुकी बात

बता दें कि नावेद से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में किस-किस को पसंद करते हैं तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि,

‘अगर भारत में कोई मैच होता है तो टीम इंडिया ही फेवरेट होती है. पाकिस्तानी टीम भी बहुत अच्छी है और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. जहां तक दर्शकों की बात है तो मेरा मानना है कि मुसलमान भारत में काफी ज्यादा हैं तो उनकी तरफ से भी सपोर्ट मिलेगी. भारत के मुसलमान हमें काफी सपोर्ट करते हैं. मैं भारत में 2 सीरीज खेला हूं अहमदाबाद और हैदराबाद में.’

कुछ ऐसा होगा पाकिस्तान का शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला है। उसके बाद 12 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ होगा वहीं 20 अक्टूबर को पाकिस्तान को कंगारू टीम के साथ अपना मुकाबला खेलना है। इसके बाद 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका बांग्लादेश न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।

ALSO READ:STATS: बम्पर जीत के बाद टेस्ट में बने कुल 28 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, 12 विकेट ले अश्विन ने रचा इतिहास, 21 साल के यशस्वी ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी