पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आया केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का तुफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 186 रन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आया केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का तुफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 186 रन

भारत ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. सुबह टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के तरफ से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाया. ऑस्ट्रेलियाई के तरफ से केन रिचर्डसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

कैसी रही भारत की बल्लेबाजी

टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की. रोहित और राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप आए. राहुल ने 33 गेंदो में 57 रन बनाए तो रोहित ने 15 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली ने रन कम बनाया, लेकिन वह रंग में लग रहे थे. हार्दिक पांड्या कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सुर्याकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन की उपयोगी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलियाई के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज केन रिचर्डसन रहे. केन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. केन के अलावा मैक्सवेल, स्टार्क और अस्टन को भी 1-1 सफलताएं मिली.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी हैं “प्रोफेसर-” तो विराट कोहली “बर्लिन” जानिए मनी हॉइस्ट के किस किरदार में फिट बैठता है कौन सा भारतीय क्रिकेटर

क्या रही प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलियाई: आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (w), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा , जोश हेज़लवुड.

भारत: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (w), दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी, अकेले दम पर भारत को बना सकते थे चैम्पियन

Published on October 17, 2022 11:54 am