इस खिलाड़ी से है विराट कोहली को सबसे ज्यादा खतरा, जल्द छीन लेगा टी20 टीम में जगह
इस खिलाड़ी से है विराट कोहली को सबसे ज्यादा खतरा, जल्द छीन लेगा टी20 टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज का आखिरी मैच बीती रात मैनचेस्टर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सीरीज भी जीती।

लेकिन एक बार फिर विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। विराट कोहली बड़े स्कोर तो दूर, पिछली कुछ पारियों में 20 रन तक नहीं छू पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए है। जिसके बाद अब वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें आराम दिया गया गया।

पिछली 5 पारियों में 20 का स्कोर भी नहीं छू सके

फ्लॉप होने के बाद Virat Kohli को भुगतना पड़ा खामियाजा, T20 वर्ल्ड कप 2022 से कटा पत्ता, इस सीरीज में मिलेगा आखिरी मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी अपने हाथ नहीं खोल सके। विराट कोहली 22 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। वही विराट कोहली की पिछली पांच पारियों के विषय में बात करें तो विराट कोहली 20 का स्कोर भी नहीं छू सके थे। पिछली पांच पारियों में विराट कोहली 11.8 की औसत के साथ 71 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बना सके हैं।

शतक या अर्धशतक तो दूर विराट कोहली पिछली पांच पारियों में 20 का स्कोर भी छूने में नाकाम रहे हैं। 2020 की शुरुआत वन डे फॉर्मेट में विराट कोहली ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन करना शुरू किया था। वहीं 2020 से अभी तक खेली गई कुल 20 पारियों मे 36.75 की औसत से 735 रन बनाए है। जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं।

Also Read : IND vs ENG: ‘काश! वो कैच पकड़ लेते तो आज सीरीज हमारे नाम होती’ टी20 के बाद वनडे सीरीज गंवाने के बाद टूट गए जॉस बटलर

इंग्लैंड दौरा रहा निराशाजनक

IND vs ENG: वनडे मैच से पहले भारत को लगा झटका, विराट कोहली चोटिल होकर पहले मैच से हुए बाहर

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में एक टेस्ट खेला और हार का समाना किया। जिसके बाद सीरीज टाई हो गई। लेकिन इसके बाद खेली गई टी20 और वन डे मैच की सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये एक निराशजनक सीरीज ही साबित हुई। आराम के बाद लौटे विराट कोहली शुरुआती कुछ मैच में बल्ले से अच्छी अप्रोच के साथ नजर आय। लेकिन उसके बाद विराट कोहली काफी निराश होकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम

फ्लॉप होने के बाद Virat Kohli को भुगतना पड़ा खामियाजा, T20 वर्ल्ड कप 2022 से कटा पत्ता, इस सीरीज में मिलेगा आखिरी मौका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 और तीन वन डे मैच की सीरीज खेलना है। जिसमें विराट कोहली को आराम दिया गया है। पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों के आराम देने की बात हो रही थी। लेकिन अब रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। लेकिन विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे में आराम दिया गया है।

Also Read : Ind vs Eng: 0,0,W,0,0,W विराट कोहली के एक सलाह से चमके सिराज, 1 ओवर में 2 विकेट चटका अंग्रेजो को लाया घुटने पर, देखें वीडियो

Published on July 18, 2022 11:14 am