Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुए 2 भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान, इन 2 की चमकी किस्मत

Team India U-19 BCCI
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुए 2 भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान, इन 2 की चमकी किस्मत

भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को इस दौरान 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून से खेलेगी. वहीं भारतीय मेंस टीम के अलावा इस दौरे पर भारतीय महिला टीम भी गई है और भारतीय अंडर-19 टीम भी इस दौरे पर है.

भारतीय अंडर-19 टीम (Team India U-19) इस दौरे पर अपना पहला मैच 24 जून को खेलने वाली है. हालांकि ये सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है और टीम के 2 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

Team India के ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल, बीसीसीआई ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

भारतीय अंडर-19 टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के पास है. आयुष म्हात्रे को पहली बार आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया था और इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके ईनाम के तौर पर इस खिलाड़ी को भारतीय अंडर-19 टीम की कमान सौंपी गई है.

हालांकि इस दौरे के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के 2 खिलाड़ी आदित्य राणा और खिलन पटेल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. गौरतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी स्टैंड बाई के तौर पर टीम इंडिया में पहले से शामिल थे.

भारतीय अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरा

  • 24-जून: 50-ओवर वार्म-अप (लॉफबोरो यूनिवर्सिटी)
  • 27-जून: पहला वन डे (होव)
  • 30-जून: दूसरा वन डे (नॉर्थम्प्टन)
  • 02-जुलाई: तीसरा वन डे (नॉर्थम्प्टन)
  • 05-जुलाई: चौथा वन डे (वॉर्सेस्टर)
  • 07-जुलाई: पांचवां वन डे (वॉर्सेस्टर)
  • 12-15 जुलाई: पहला मल्टी डे (बेकेनहम)
  • 20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी डे (चेम्सफोर्ड)

अपडेटेड भारतीय U19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक.

ALSO READ: WTC फाइनल मुकाबला हारने के बाद ऑस्टेलिया में हडकंप, 3 खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...