भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, टीम इंडिया (Team India) अब तक खेले गए 2 मैचों के बाद 0-1 से पिछड़ चुकी है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
अब दोनों देशों के बीच इस टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी, इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
संजू सैमसन और शिवम दुबे को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
तीसरे टी20 में भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी में 2 बदलाव कर सकती है, पहला बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में हो सकता है. संजू सैमसन की जब से बल्लेबाजी क्रम बदली है वो कुछ खास करने में असफल रहे हैं. संजू सैमसन टॉप ऑर्डर के बेहतर बल्लेबाज हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में वो टीम इंडिया की कमजोरी साबित हो रहे हैं.
ऐसे में उन्हें बाहर करके भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीसरे टी20 में जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं, जो बतौर मैच फिनिशर काफी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) को पहला ख़िताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
भारतीय टीम (Team India) में दूसरा बदलाव शिवम दुबे (Shivam Dube) के रूप में हो सकता है. शिवम दुबे अभी टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं. शिवम दुबे को गेंदबाजी का मौका नही मिल रहा है. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. रिंकू सिंह बतौर बल्लेबाज शिवम दुबे से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया (Team India) के पास पहले से ही अक्षर पटेल (Axar Patel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के रूप में 3 स्पिनर मौजूद हैं. वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जसप्रीत बुमराह का टेस्ट सीरीज खेलना बेहद जरूरी है, क्योंकि घरेलू मैचों में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करना होगा, जिससे वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल (ICC World Test Championship 2025-27 Final) में अपनी जगह पक्की कर सके.
अगर जसप्रीत बुमराह को तीसरे टी20 से आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दे सकते हैं. अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
तीसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

