Placeholder canvas

Hugh Weibgen ने बताया भारत के विश्व कप हार की वजह, कहा “जैसे ही 250 रन बने तो, भारतीय बल्लेबाज…

IND vs AUS TEAM INDIA LOSS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल रात अंडर-19 विश्व कप 2024 (U-19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमे भारतीय टीम (Team India) को 79 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और 6 महीने के अंदर ये दूसरा मौका था जब भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Hugh Weibgen) ने क्या कहा आइये जानते हैं.

मुझे पता था इस वजह से फाइनल नही जीत सकेगा भारत: Hugh Weibgen

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान ह्यू वेबगेन (Hugh Weibgen) एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि उनको फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम के 250 रन का स्कोर बनाने के बाद ही यकीन हो गया था कि अब वह वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं.

कप्तान ह्यू वेबगेन (Hugh Weibgen) ने कहा कि वह जानते थे उनकी टीम के गेंदबाज भारत के खिलाफ जो स्कोर खड़ा किया है वह उसका बचाव कर लेंगे.

हमने कर दिखाया: Hugh Weibgen

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबगेन (Hugh Weibgen) ने कहा,

“हमने यह कर दिखाया, टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया इस बात को लेकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इस टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल मेरी टीम ने दिखाया उसपर मुझे गर्व है. अंडर 19 विश्व कप में मिली जीत के पीछे कड़ी मेहनत है. पिछले कुछ महीनों से हमने कड़ी मेहनत की और इसी की वजह से आज हम इस खिताब को हासिल कर पाए.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की भारत की तारीफ़

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक ज्यादातर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी. जिस मैच में लक्ष्य का पीछा किया उसमें मुश्किलों का सामना किया.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (Hugh Weibgen) ने कहा,

“भारत के खिलाफ फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही हमारे बल्लेबाजों ने 250 रन के स्कोर को पार किया तो यह यकीन हो गया कि अब इसका बचाव करने में हम कामयाब होंगे.”

ALSO READ: “मुझे नहीं लगता मुझे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा….” Team India के इस खिलाड़ी ने रोहित और द्रविड़ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ने टेके घुटने, भारतीय टीम को शर्मनाक हार का करना पड़ा सामना, चमके ये खिलाड़ी

IND VS AUS U19 WORLD CUP 2024

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम भारत (Team India) की सबसे बड़ी दुश्मन बनकर सामने आई है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया ने 6 महीने के अंदर दूसरी बार मात देकर विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ दिया है. अंडर-19 विश्व कप के लगातार 6 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से मात देकर 6वीं बार विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ दिया है.

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया था 254 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार अंतराल पर झटके दिए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 253 रन ही बना सकी.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरजस सिंह ने 64 बॉल पर 55 रन बनाए. ह्यू वेइब्गेन ने 66 बॉल पर 48 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आखिरी ओवरों में ओलिवर पीक ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाए.

भारत के लिए राज लिंबानी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. राज लिंबानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. नमन तिवारी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा सौमी पांडे और मुशीर खान ने 1-1 कंगारू बल्लेबाज को आउट किया.

43.5 ओवर में सिर्फ 174 रनों पर सिमटा भारत

टीम इंडिया के सामने 254 रनों का टारगेट था, लेकिन भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के 253 रनों के जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही.

भारत (IND vs AUS) को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा. अर्शिन कुलकर्नी 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. भारत के टॉप-6 बल्लेबाज 91 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए.

मुशीर खान, उदय सहारन, सचिन दास और प्रियांशु मौलिया जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे.

हालांकि, ओपनर आदर्श सिंह ने एक छोड़ को जरूर थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ से बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला रूका नहीं. लिहाजा, भारतीय टीम 79 रनों से हार गई. भारत के लिए आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 47 रन बनाए.

वहीं बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की गेंदबाजी की तो ऑस्ट्रेलिया के लिए  मेहेल बियर्डमैन और राफ मैकमिलन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेहेल बियर्डमैन और राफ मैकमिलन को 3-3 कामयाबी मिली. कैलम विल्डर ने 2 विकेट लिए. चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्रेकर ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया.

ALSO READ: ‘Dhoni मेरी जेब में…’ Kevin Pietersen की बात सुनकर भड़के Zaheer Khan ने Yuvraj Singh का नाम लेकर दिया करारा जवाब

Team India के इस खिलाड़ी को कहा जाता था अगला जहीर खान, 7 मैचों में ही BCCI ने बर्बाद कर दिया करियर

team india playing xi for 4th t20i

Team India: कहते हैं भारत के लोग उत्सव धर्मी लोग हैं. क्रिकेट में भी यही देखा जाता है. जब भी कोई नया गेंदबाज या बल्लेबाज चटकता है तो उसे एक नया नाम दे दिया जाता है, लेकिन कुछ दिन बाद में लोग उसे भूल जाते हैं. इस लेख में हम कहानी बताने वाले हैं एक समय के यार्कर किंग टी नटराजन (T. Natarajan) की.

टी नटराजन (T. Natarajan) जब आईपीएल (IPL) में खेल रहे थे तो लोग बोल रहे थे कि यह भारत का अगला जहीर खान (Zaheer Khan) होने वाला है, लेकिन अब आलम यह है कि पिछले 2 साल से नटराजन (T. Natarajan) को एक भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला है.

Team India के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित हुए थे घातक हथियार

साल 2019 में टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना जीवन का पहला टेस्ट मैच खेला था. अजीब है कि इसके बाद नटराजन को कोई और टेस्ट नही खेलने को नही मिला. उस टेस्ट में नटराजन ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. अगर बात करे एकदिवसीय क्रिकेट की तो नटराजन ने अपना जीवन का पहला वनडे मैच 2 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

अभी तक नटराजन ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 3 ही विकेट दर्ज थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जब टीम नटराजन विकेट लेते थे, तब उनको यार्कर किंग और देश का अगला जहीर खान कहा जाता था.

ALSO READ:साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब Team India में मौका मिलना मुश्किल!

चोट ने कर दिया काम खराब

साल 2021 में टी नटराजन के घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उनको सर्जरी की जरूरत पड़ी. सर्जरी के बाद जब वह आए तो उनमें वह गति नही थी. इसलिए भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट ने टीम नटराजन को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन इस बार के आईपीएल में टीम नटराजन ने अपनी पुरानी गति और यार्कर लेंथ पकड़ लिया था, जिसके वजह से उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार मौका दिया.

टी20 नटराजन ने साल 2023 में 12 मैच खेला जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए. लेकिन बीसीसीआई ने नटराजन के नाम का ज्रिक भी नही किया है.

ALSO READ:“देश के लिए खेलना….” केप टाउन टेस्ट जीतने के बाद KL Rahul ने कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल, ट्रोलर्स की बंद की बोलती

IND vs AUS, TOSS REPORTS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, रोहित शर्मा ने आते ही इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs AUS 2nd ODI TOSS REPORT

इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (IND VS AUS) का दूसरा मैच 19 मार्च यानी आज वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Y.S. Rajasekhara Reddy Cricket Stadium) में खेला जाना है। ये मैच दोपहर 1:30 से खेला जाना है।

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस का मिलेगा फायदा!

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच खेले जा रहे इस दूसरे वनडे मैच में टॉस का फायदा मिलेगा। इस मैदान पर करीब तीन साल के बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। मैदान की पिच को देखते हुए ये गेंजबाजों के लिए अच्छी बताई जा रही है। यहां पर पिछले नौ वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का औसत स्कोर रहा है।

स्कोर चेज करने वाली टीम को नौ में से पॉच बार जीत हासिल हुई है। यहां पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख सकते हैं तो वहीं स्पिन पर वो कंट्रोल करते हुए दिखाई देंगे। विशाखापट्टनम में ओस गिरनी की संभावना काफी कम है।

Also Read: बाबर आजम ने IPL और BBL की तुलना करते हुए इस टूर्नामेंट को बताया बेस्ट, तो दूसरे को बेकार

बारिश कर सकती है मैच खराब

सीरीज के इस दूसरे मैच में बारिश की वजह से मैच में विध्न पड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, संडे यानी मैच वाले दिन विशाखापट्टनम में ढाई से तीन घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है और बारिश की संभावना करीब 80 प्रतिशत है। मैच की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी, दिन में दो घंटे और शाम को करीब एक घंटे और रात में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।

पिछले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी। जिससे सीरीज में टीम 1-0 से आगे भी है।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टोटल 144 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच और भारत ने 54 जीते हैं। साथ ही 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है।

Also Read: WPL 2023: 6,6,6,6,6,6,6,6…आरसीबी की इस क्रिकेटर ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, बुरी तरह हारा गुजरात, प्लेऑफ में पहुंची ये टीम

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन:

Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन:

Travis Head, Mitchell Marsh, Steven Smith(c), Marnus Labuschagne, Alex Carey(w), Cameron Green, Marcus Stoinis, Sean Abbott, Nathan Ellis, Mitchell Starc, Adam Zampa