Placeholder canvas

ICC ने किया 2023 की बेस्ट टी20 टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

TEAM INDIA SA

सोमवार 22 जनवरी 2023 को आईसीसी ने बेस्ट मेंस T20I टीम (ICC Best Men’s T20I Team) की घोषणा की. इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में नहीं बल्कि भारत (Indian Cricket Team) के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. आईसीसी (ICC) ने इस लिस्ट से भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को दूर रखा है. आईसीसी ने भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह दी है. इन चार खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम शामिल है.

2023 में Team India के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार

ICC ने इन चार खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मौका क्यों दिया है, तो इसके पीछे इन चारों खिलाड़ियों का 2023 में टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में तो बहुत ही खराब रहा है, लेकिन 2023 में भारत के इस खिलाड़ी ने टी20 में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 18 मैचों में 733 रन बनाए और दो शानदार शतक लगाए. यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में सिर्फ 56 गेंदों पर शतक लगाया थे. उनके शतक के दम पर भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करने में कामयाब हुई थी.

अगर बात यशस्वी जायसवाल की करें तो 2023 में इस युवा खिलाड़ी ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी. यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में 15 मैचों में 430 रन बनाए थे.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत के एक तेजगेंदबाज को भी ICC ने इस लिस्ट में जगह दी है. उस तेज गेंदबाज का नाम अर्शदीप सिंह है. अर्शदीप सिंह ने 21 मैचों में कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था.

रवि बिश्नोई ने पिछले साल 15 टी20 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने 24 के औसत से रन देते हुए कुल 16 विकेट अपने नाम किए.

ICC की साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम

यशस्वी जायसवाल, फिलिप सॉल्ट, निकलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अलेपश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगर्व और अर्शदीप सिंह

BCCI के भेद भाव से थक गए हैं Team India के ये 3 खिलाड़ी, 2024 में भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने का किया फैसला!

team india 3 player left country

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) को इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी कि टी-20 में विश्वकप खेलना है। जिसके चलते टीम मे सीनियर्स और यंग खिलाडियों को अच्छा कॉम्बिनेशन तैयार हो सके, इसलिए कई खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज में मौका भी दिया जा रहा है। जिसके चलते कई सीनीयर खिलाडी टीम से बाहर हैं। ऐसे में कई और भी खिलाड़ी हैं, जोकि काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Team India के ये है वो 3 खिलाड़ी

1.चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम ( Team India) में स्टार परफॉर्मेस देने वाले चेतेश्वर पुजारा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे है, उनकी फॉर्म को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे। लेकिन साल 2023 में चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैपियनशिप मे न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि कप्तानी में भी कमाल किया था। जिसके बाद मुमकिन है कि साल 2024 में भी वो काउंटी चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करें। जिसके लिए वो इग्लैंड जा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा का भारतीय टीम में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने अब तक कुल 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं।

2.अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) के महज 24 साल के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया का उभरता हुआ गेंदबाज माना जा रहा है। इसी के चलते साल 2023 में काफी मौके भी मिले। लेकिन अर्शदीप सिंह को अभी तक टेस्ट कैप नहीं मिली है। साल 2023 में अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में पार्टिसिपेट किया था और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ी एक बार फिर से साल 2024 में काउंटी क्रिकेट का रुख कर सकता है। अर्शदीप सिंह ने अब तक 6 वनडे मैच में 10 विकेट और 42 टी-20 मैच में 59 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ:Team India को मिला Shoaib Akhtar का रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज,165 KMPH की रफ्तार से कर रहा गेंदबाजी

3.सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह की तलाश कर रहे हुनरमंद खिलाड़ी सरफराज खान भी साल 2024 में काउंटी क्रिकेट का रुख कर सकते हैं। महज 26 साल के सरफराज खान मुंबई के धाकड़ खिलाड़ी हैं। उनका घरेलू रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। साल 2022-23 के रणजी सीजन में सरफराज खान ने 92.66 की एवरेज से 556 रन बनाए थे। जिसमें खिलाड़ी ने तीन सेंचुरी और एक हाफ-सेंचुरी लगाई थी।

Also Read:इंग्लैंड के खिलाफ Team India की हुई घोषणा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल समेत इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका, 28 साल का ये खिलाड़ी बना कप्तान