Posted inक्रिकेट, न्यूज

शिवम दुबे समेत इन खिलाड़ियों की छुट्टी, श्रीलंका के खिलाफ बेंच पर बैठे इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव

ind vs sl 2nd t20i

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज अंतिम सुपर 4 मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप 2025 का ये अंतिम मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीम के बीच होगा. भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भी फाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल जीत ख़िताब अपने साथ ले जाना चाहेगी.

फाइनल से पहले भारत को एक अभ्यास मैच मिल चूका है, जो उसे श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम इस मैच को अभ्यास मैच के तरह ही खेलेगी और कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आइए देखते हैं टीम इंडिया (Team India) की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.

शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को आराम

भारतीय टीम एशिया कप 2025 से पहले अपने सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देगी. जसप्रीत बुमराह, एशिया कप 2025 में सुपर 4 के मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलकर तेजी से रन बटोरे थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह तरोताजा होकर मैदान में उतरेंगे और पिछली बार की गलती को सुधारेंगे. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की कमान संभाले नजर आएंगे.

वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव और शिवम दुबे के रूप में हो सकता है. शिवम दुबे का प्रदर्शन अब तक एशिया कप 2025 में कुछ खास नही रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में उन्होंने गेंद से जरुर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके अलावा उन्होंने बेहद निराश किया है. ऐसे में फाइनल से पहले उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, जो बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं.

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से होगा Team India का सामना

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान की टीम से होगा. भारत ने जहां सुपर 4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त देकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई है, वहीं पाकिस्तान की टीम, भारत से मिली शिकस्त के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची है.

अब दोनों देशों के बीच एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार फाइनल होगा, अब तक दोनों देशों के बीच एशिया कप का फाइनल नही खेला गया है. भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान को हराकर 3-0 से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना होगा.

Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ: ‘अब हम हराएंगे..’, ASIA CUP फाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तानी कप्तान ने भारत को दी धमकी, दो बार की हार भूलकर दिया बड़ा बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...