Placeholder canvas

Gold price update: 7600 रूपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई भारी गिरावट, जानिए क्या है नई कीमत

Gold Price

शादियों के सीज़न की शुरुआत होते ही महिलाओ की सबसे पसंदीदा चीज उनके गहने की कीमतों में भी उछाल शुरू हो गई है। जब शादियों के सीज़न नहीं थे, तब कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब काफ़ी समय से सोने चांदी के दामों में स्थिरता बनी हुई है।

रविवार सुबह भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,860 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 44,760 रुपये था।

पिछले 24 घंटों में सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन की माने तो गहने की खरीद करने वाले ग्राहकों में थोड़ी मायूसी छाई रहेंगी, क्योंकि प्योर शुद्ध धातु की बात करें तो उनके दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन गहने बनवाने में आपको उसकी बनवाई के हिसाब से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

देश के बड़े शहरों में जाने सोने चांदी के रेट –

चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 50,520 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 46,310 रुपये है।

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,100 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 45,900 रुपये है। सोना उच्चतम स्तर से करीब 9,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 48,600 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 45,900 रुपये है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 49,830 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,900 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 150 रुपये बढ़ गई है। 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,300 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,900 रुपये है।

घर बैठे मिस्ड कॉल देकर जाने अपडेट रेट –

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर आपको सोने चांदी की प्योरिटी के हिसाब से उनके पूरे रेट्स की टेबल उपलब्ध कराई जाएगी जो की सिर्फ धातु की होगी यानी आपको गहने बनवाई पर गहने में प्रयोग की गई उसकी शुद्धता धातु के अनुसार रेट्स लगाए जाएंगे।

ऑल टाइम हाई से करीब 7600 रुपये सस्ता है सोना

सोने की कीमतों में भले ही आज तेजी देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 7600 रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 48,555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 7600 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।

GOLD PRICE: 7000 रूपये सस्ता मिल रहा है सोना, जल्दी खरीदें बढ़ने वाली है कीमत, जानिए क्या है नया भाव

Gold Price: 5,200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जल्दी करें खरीददारी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला GOLD

लगातार देश में हो रहे आलतिमे हाई रहने वाले सोने के दामों में गिरावट होती जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु 48710 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु 45810 प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं, यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है।  Gold Price या Gold Rate दो पहलू पर फाइनल की जाती है। पहला सोने की शुद्धता है और दूसरा सोने का वजन। आइये जानते हैं आपके शहर में किस भाव में चल रहा सोना –

Lucknow: लखनऊ में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 48710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 45810 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

Kanpur: आज कानपुर में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 49490 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 45365 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

Meerut: मेरठ में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 49475 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 45352 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

Ghaziabad: आज गाजियाबाद में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 49490 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 45352 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

Varanasi: आज वाराणसी में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 48947 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 46657 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

Gorakhpur: आज गोरखपुर में 24 कैरट (999) का Gold Rate यानि शुद्ध सोने का भाव 48941 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरट के सोने का भाव 46621 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम लास्ट अपडेटेड दिन के प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

ऑल टाइम हाई से सस्ता मिल रहा सोना

हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

GOLD PRICE: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए क्या है गोल्ड का नया रेट

सोने और चांदी की नई कीमत

सोने चांदी के दामों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से सोना सस्ता हो रहा है और चांदी के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। सोना हो हा चांदी दोनों की अपनी अपनी प्योरिटी के हिसाब से उनके दामों में उतार चढ़ाव लगा हुआ है। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञ ने भी बताया है कि आगे आने वाले समय में all-time high रहने वाले सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी होने की स्थिति बन सकती है। हालाकि इस वक़्त शादी के सीज़न ना होने से सोने चांदी की जवैलरी में तो ज्यादा खरीदी देखने को नहीं मिल रही है लेकिन खरे सोने चादी में लोग अभी भी पैसे लगा रहे है।

कारोबारी हफ़्ते के चलते आज सोना फिर नीचे गिर है। जिसके चलते खरीददारों के लिए बहुत ही खुशी की बात सामने आई है। अगर आप भी सोच रहे हैं तो देर ना करें और सोने और चांदी के नए भाव जानिए।

ये है सोने चांदी का नया भाव

Gold price today

एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी के रेट देखें तो इनमें लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का फरवरी वायदा पूरे 100 रुपये की गिरावट के बाद 0.21 फीसदी टूटा है और इसमें 47,352 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड चल रहा है। चांदी की बात करें तो इसका मार्च वायदा 207 रुपये या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं।

ALSO READ: अगर आपके पास है 786 नंबर का ये नोट, तो मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए कैसे होगी लाखों की कमाई

देश में ही नहीं देश के बाहर भी यही हाल चल रहा है। कॉमेक्स पर सोने के दाम 5.6 डॉलर यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1791.8 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 22.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

सरकार बेच रही है सस्ता सोना

updated gold price

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का नौवां चरण Sovereign Gold Bond scheme 2021-22 (Series IX) आज से शुरू हो चुका है. स्कीम के तहत सोने को सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं. RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नौवीं सीरीज के लिए 4786 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया है.

ALSO READ:  उर्वशी रौतेला ने डांस करते हुए उतार दिए अपने कपड़े, वायरल हुआ वीडियो, हनी सिंह बोले “OMG अब क्या फेंकू….”

GOLD PRICE: 8617 रुपये तोला सस्ता बिक रहा है सोना,जल्दी खरीदें फिर बढ़ने वाली है कीमत, जानिए नई कीमत

सोने और चांदी की नई कीमत

रोज आपको सोने चांदी की कीमतों में गिरावट की खबरें हर जगह दिख रही होंगी। तो देर किस बात की ये खबर भी आपके मन को खुशी देने वाली है। लगातार सोने चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला अभी भी जारी है, आइए आपको बता दें कारोबारी हफ्ते में इस वक्त सोने और चांदी के क्या भाव सामने आए हैं।

इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में 500 रुपये और चांदी की कीमत में 1142 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सोना फिलहाल अपने 2 महीने के निचले स्तर पर है। इस वक़्त सोने चांदी की कीमतों को देखते हुए बहुत ही अच्छा मौका आम आदमी को मिला है. विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में शायद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बढ़ सकती हैं।

आपको बता दें इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण  शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती हैं। इसी के चलते शुक्रवार को सोना 249 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 47583 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को सोना 47832 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 444 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 59991 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है। गुरुवार को चांदी 60435 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

ये है सोने का नया भाव

Gold price update

शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 47583 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47392 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43586 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35687 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 27836 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

हमेशा ऊपर जाने वाला सोना गिरा धड़ाम

gold price decrease

सोना हमेशा की वैल्यू से करीब 8617 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपनी हाई वैल्यू अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19989 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

Pure Gold

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

ALSO READ: LPG SUBCIDY: गैस सिलेंडर पर मिलने लगी है 237.78 रूपये की सब्सीडी,नहीं मिल रही तो करें ये काम तुरंत खाते में आएगा पैसा

हालमार्क का रखें ध्यान

Gold hallmarks

हमेशा से सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में बताया गया है कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

GOLD PRICE: 9000 रूपये सस्ता हुआ सोना, जल्दी खरीदें मकरसंक्रांति के बाद 50,000 पार हो सकती है कीमत, जानिए नये भाव

Gold Price today

GOLD PRICE: सोने चांदी की कीमत में कुछ इस तरीके से उतार-चढ़ाव लगा हुआ है कि अगर आप सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी। हालाकि कॉरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है शादियों का सीजन भी खत्म हो चुका है, लेकिन आने वाले दौर में शायद सोने चांदी की कीमत आपके मन को खुश कर देंगी। आपको बता दें कि सोने की कीमत 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

9000 रूपये सस्ता हुआ सोना

Gold Price

एमसीएक्स पर सोने की कीमतों (GOLD PRICE) में यह तेजी इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। अपने पिछले शुक्रवार की तुलना में 48,083 प्रति 10 ग्राम के करीब, एमसीएक्स सोने की कीमत (GOLD PRICE) आज 628 प्रति 10 ग्राम नीचे है और यह अपने 2 महीने के निचले स्तर के करीब है।

वहीं पिछले जनवरी के अपेक्षा सोना अब करीब 9000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1795.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जिससे साप्ताहिक नुकसान करीब 2 फीसदी हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सोने का भाव 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 47,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

अगले 2 हफ्ते सस्ता ही रहेगा सोना

Gold price today

सोने के कीमतों (GOLD PRICE) के विशेषज्ञों की राय थी कि अगले एक से दो सप्ताह में सोने की कीमतों में वृद्धि की संभावना कम ही दिखती है, क्योंकि यूएस फेड ने घोषणा की है कि ब्याज दरों में वृद्धि उम्मीद से जल्दी हो सकती है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इस कठोर रुख ने सोने की कीमत (GOLD PRICE) के दृष्टिकोण के लिए प्रवृत्ति उलट के रूप में काम किया है और निवेशक इस महीने की फेड बैठक से अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ALSO READ: GOLD PRICE: सोने की कीमत में आया उम्मीद से ज्यादा गिरावट,जल्दी खरीदें फिर आसमान छूने वाली है कीमत

हाल ही में सोने और चांदी में उनकी प्योरिटी के अनुसार उनके दामों में काफी गिरावट देखने को मिली थी। साथ ही ibja ने भी अपने काफी फैक्ट्स को दुनिया के सामने रखा था, जिसमे आप सोने और चांदी की दामों को घर बैठे जान सकते थे। लेकिन वहीं उन्होंने गहनों की बनावट को लेकर भी उनके दामों और उतार चढ़ाव की बात की थी।

GOLD PRICE: सोने की कीमत में आया उम्मीद से ज्यादा गिरावट,जल्दी खरीदें फिर आसमान छूने वाली है कीमत

TODAY GOLD PRICE

सोना – चांदी खरीदने का अगर आप मन बना रहे हैं, तो देर ना करें। बीते दिन के चलते आज सोने और चांदी के मूल्यों में गिरावट आ गई है। दस ग्राम सोने की कीमत 47847 रुपए हो गई है तो वहीं एक किलो चांदी का मूल्य 60846 रुपए तय हुई है।

भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार में गुरुवार को सोने व चांदी के दाम काफ़ी सस्ते हुए हैं। हाल ही में शादियों का सीज़न जैसे ही खत्म हुआ उसके बाद से ही ये गिरावट सामने आई है। शादी के सीज़न के दौरान सभी धातु के रेट तो आसमान पर ही थे।

सोने की कीमतों में आया उम्मीद से ज्यादा गिरावट

Gold Price

आपको बताते चले सोने और चांदी के रेट दिन में दो बार तय किए जाते है। अलग – अलग प्योरिटी के हिसाब से उनका रेट तय किया जाता है। जितना खरा सोना उतना ऊपर रेट। 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47655 में बिक रहा है तो वहीं 916 प्योरिटी वाला सोना 43828 में है।

साथ ही 750 शुद्धता वाला सोने का रेट 35885 में आकर रुका है। 585 प्योरिटी वाले सोने का दाम 27990 गिरकर सस्ता हो गया है। सोने के साथ चांदी का भी यही हाल है। 999 वाली प्योर चांदी की बात करे तो उसके दाम गिरकर 60846 हो गए है। 

गिरने वाले दामों की बात करें तो 999 प्योरिटी वाले सोने में 1050 रुपए  सस्ते हुए हैं, तो वहीं 999 प्योरिटी की चांदी में 303 रुपए गिरावट आई है।

ऐसे तय होती है गहनों की कीमत

updated gold price

इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन की तरफ से जारी की गई कीमतों में काफ़ी उतार – चढ़ाव बना रहता है उसका कारण ये है कि ये सारे रेट्स सिर्फ खुदरे सोने और चांदी के हैं, जबकि IBJA  जिन दामों को तय करता है वह देश भर में मान्य होते हैं और उसमें जीएसटी व गहने बनाने की लागत का भी मूल्य लगा होता है। साथ ही सभी टैक्स लगने के बाद उनके दामों में उछाल आ जाता है। इसमें अलग प्योरिटी वाले रेट्स गहनों के दाम में बढ़ोतरी करते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की नई टीम Lucknow ने किया कप्तान की घोषणा, ये स्टार खिलाड़ी होगा कप्तान!

घर बैठे ऐसे पता करें सोने की कीमत

gold_silver price

आईबीजीए ने शनिवार और रविवार के साथ सरकारी छुट्टियों में भी घर बैठे सोने व चांदी का खुदरा रेट जानने की सुविधा दे दी है। इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस कॉल करना होगा और एसएमएस के जरिए आपको वो अपडेट मिल जाएगी।

ALSO READ:IND vs SA: भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत पर बोले कप्तान एल्गर, खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

GOLD PRICE: सोने और चांदी मिल रहे हैं सस्ते, जल्दी खरीदें दिवाली तक बढ़ने वाली है कीमत

सोने और चांदी की नई कीमत

Gold price today: आज सोने-चांदी के भावों (Gold and silver prices) मल्टी कमोडिटी एकस्चेंज (mcx) पर काफी तेज हो गये हैं. सोना mcx पर दिसंबर वायदा कीमत 82 रुपये की तेजी के साथ 47,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. तो वहीं दिसंबर वायदा कीमत चांदी की 450 रुपये की तेजी के साथ 62,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. बीते दिन भाव में बढ़ोतरी के साथ, सोना दिसंबर वायदा, एमसीएक्स पर 47,099 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक कर रहा था. चांदी दिसंबर वायदा कीमत 61,738 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

इंटरनेशनल लेवल पर आज सोना स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार किया और फेडरल रिजर्व की अंतिम नीति बैठक के मिनटों के लिए सुराग के लिए केंद्रीय बैंक अपने महामारी प्रोत्साहन को वापस लेना शुरू कर दिया . हाजिर सोना 1,760.46 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,761.20 डॉलर पर आ गया है.

आपके शहर के रेट

gold price

जो रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट ने जारी किये हैं उनके हिसाब से आज सोने के रेट 47307 रुपये प्रति दस ग्राम होने चाहिये. तो वहीं ये पिछले कारोबारी दिवस पर 47335 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना में 28 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है. अभी तक सोना सबसे हाई 8,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता हो गया है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में रिकार्ड बनाया हुआ था. तब  सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुका था. चांदी के बात करें तो आज चांदी का रेट 61749 रुपये है. बीते कारोबारी सत्र में 61638 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी.

अहमदाबाद में सोने के रेट 48080 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

बेंगलुरु में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

भुवनेश्चर में सोने के रेट 48700 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

चंडीगढ़ में सोने के रेट 47400 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

चेन्नई में सोने के रेट 48480 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

कोयंबटूर में सोने के रेट 48480 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं,

दिल्ली में सोने के रेट 50510 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

हैदराबाद में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

जयपुर में सोने के रेट 48170 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

कोच्चि में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

कोलकाता में सोने के रेट 49200 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

लखनऊ में सोने के रेट 47400 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

पटना में सोने के रेट 47800 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

इसे भी पढ़ें-टी20 विश्व कप 2021 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीम बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह