सोने और चांदी की नई कीमत

Gold price today: आज सोने-चांदी के भावों (Gold and silver prices) मल्टी कमोडिटी एकस्चेंज (mcx) पर काफी तेज हो गये हैं. सोना mcx पर दिसंबर वायदा कीमत 82 रुपये की तेजी के साथ 47,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. तो वहीं दिसंबर वायदा कीमत चांदी की 450 रुपये की तेजी के साथ 62,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. बीते दिन भाव में बढ़ोतरी के साथ, सोना दिसंबर वायदा, एमसीएक्स पर 47,099 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक कर रहा था. चांदी दिसंबर वायदा कीमत 61,738 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

इंटरनेशनल लेवल पर आज सोना स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार किया और फेडरल रिजर्व की अंतिम नीति बैठक के मिनटों के लिए सुराग के लिए केंद्रीय बैंक अपने महामारी प्रोत्साहन को वापस लेना शुरू कर दिया . हाजिर सोना 1,760.46 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,761.20 डॉलर पर आ गया है.

आपके शहर के रेट

gold price

जो रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट ने जारी किये हैं उनके हिसाब से आज सोने के रेट 47307 रुपये प्रति दस ग्राम होने चाहिये. तो वहीं ये पिछले कारोबारी दिवस पर 47335 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना में 28 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है. अभी तक सोना सबसे हाई 8,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता हो गया है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में रिकार्ड बनाया हुआ था. तब  सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुका था. चांदी के बात करें तो आज चांदी का रेट 61749 रुपये है. बीते कारोबारी सत्र में 61638 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी.

अहमदाबाद में सोने के रेट 48080 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

बेंगलुरु में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

भुवनेश्चर में सोने के रेट 48700 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

चंडीगढ़ में सोने के रेट 47400 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

चेन्नई में सोने के रेट 48480 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

कोयंबटूर में सोने के रेट 48480 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं,

दिल्ली में सोने के रेट 50510 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

हैदराबाद में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

जयपुर में सोने के रेट 48170 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

कोच्चि में सोने के रेट 48160 रुपये, चांदी के रेट 65800 रुपये हैं.

कोलकाता में सोने के रेट 49200 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

लखनऊ में सोने के रेट 47400 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

पटना में सोने के रेट 47800 रुपये, चांदी के रेट 61800 रुपये हैं.

इसे भी पढ़ें-टी20 विश्व कप 2021 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीम बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह

Published on October 18, 2021 5:49 pm