Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 में हो रनों की बरसात बने कुल 433 रन, टूटे कई रिकॉर्ड, लखनऊ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल से पहले मचाया तबाही

WI VS SA 3RD T20I

इस समय वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई और कई रिकॉर्ड बने।

शेफर्ड ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने तूफानी शुरूआत की। टीम की ओर से कई बल्लेबाजो ने तूफानी पारियां खेली और टीम के स्कोर को 150 के नजदीक ले गए। एक समय टीम का स्कोर 15 ओवर में 141 रनों पर 8 विकेट हो गया। इसके बाद रोमरियो शेफर्ड बल्लेबाजी करने आए।

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 ताबड़तोड़ रन ठोक दिए। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्पिनर सुनील नारायण के नाम था। उन्होंने 17 गेंदों में 30 रन बनाए थे।

उन्होंने कगिसो रबाडा जैसे धांसू गेंदबाज के एक ओवर में 3 बड़े छक्कों के साथ 26 रन ठोक डाले। इन्होंने 22 गेंदों में 44 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए।

डी काॅक ने केएल राहुल का तोड़ा रिकॉर्ड

जबाव में दक्षिण अफ्रीका ने भी तेजतर्रार शुरूआत की। टीम की ओर से डी काॅक और हैडिकास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले चार ओवर में ही 30 रन जोड़ डाले। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट डी काॅक के रूप में गिरा जो 22 रन बनाकर आउट हुए।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ही भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को पछाड़ते हुए एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। साथ ही अब वह 15वें नंबर पर आ गए हैं।

उनके आउट होने के बाद अफ्रीका की ओर से हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई। जबकि वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वेस्टइंडीज तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

ALSO READ: हार्दिक पांड्या नहीं यह युवा खिलाड़ी होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान! खुद केन विलियमसन ने बताया नाम

SA vs WI: 2 साल के छोटे से बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद को चोटिल करा बैठे रोवमैन पॉवेल, जीत लिया करोड़ो लोगों का दिल

ROVMAN POWELL ACCIDENT

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 1-1 से अब इस सीरीज में वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों की नजर इस सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले पर होगी। ये मैच 28 मार्च को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

6 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

बता दें कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। जॉनसन चार्ल्स की शानदार शतकीय पारी के दमपर टीम ने 5 विकेट खोकर 258 रनों का स्कोर तैयार किया था।

इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स की शतकीय साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट के शेष रहते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ALSO READ:BCCI ने लगाया लगाम आईपीएल से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा!

बाल-बाल बचे पॉवेल!

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच खेले गए इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोवमैन पॉवेल एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे।

दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर की है। इस ओवर की चौथी गेंद पर डी कॉक ने मिड ऑफ की तरफ शानदार शॉट खेला था। इस गेंद को बाउंड्री से पार जाने से रोकने के चक्कर में खिलाड़ी एक बच्चे से टकराते-टकराते रह गए।

उन्होंने बच्चे को संभाल लिया लेकिन खुद होडिंग में भिड़ गए। इस दौरान उन्हें थोड़ी चोट आई जिसकी वजह से खेल को थोड़ा बीच में रोकना पड़ा।

ALSO READ: मुंबई इंडियंस के WPL जीतते ही रोहित शर्मा का धड़का दिल, फिर पत्नी रितिका ने जो किया वायरल हुआ वीडियो