Placeholder canvas

विश्व कप 2023 के बीच भारतीय टीम के कोच का हुआ तख्तापलट, टीम इंडिया को मिला नया कोच, BCCI ने अजित अगरकर के करीबी को सौंपी जिम्मेदारी

RAHUL DRAVID AND AJIT AGARKAR

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी सफर जारी है। रोहित शर्मा की सेना ने अब तक खेले 7 मैचों में लगातार जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। फिलहाल टीम के खाते में 14 अंक हैं। आज टीम इंडिया अपनी 8वीं जीत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडेन गार्डन्स में उतरी है। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी प्रोटियाज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे।

बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट के बीच में बड़ा फैसला लिया है।

बोर्ड ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर अमोल मजूमदार को नियुक्त किया है। बोर्ड ने ये फैसला सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने विचार विमर्श के बाद लिया। कमेटी ने विमेंस टीम के हेड कोच के लिए सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार को चुना।

अजीत अगरकर के खास दोस्त हैं अमोल

मालूम हो कि अमोल मजूमदार टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती के किस्से क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हैं। दोनों ने साथ में घरेलू क्रिकेट खेला है। दोनों एक ही राज्य से ताल्लुक रखते हैं।

अब बोर्ड ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंप दी है। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रमेश पवार थे, जिन्हें पिछले साल इस पद से मुक्त कर दिया गया था।

कैसा रहा करियर?

रणजी ट्रॉफी में अमोल मजूमदार के नाम 9205 रन दर्ज हैं। वहीं, इनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। मजूमदार ने  171 मैचों की 260 पारियों में 11167 रन बनाए। इनमें उनके 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, लिस्ट-ए  में दिग्गज खिलाड़ी के नाम नाम 113 मैचों में 3286 रन दर्ज हैं।

ALSO READ:‘उसे क्यों लिया…’ प्रसिद्ध कृष्णा के सेलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, इन 3 खिलाड़ियों को बताया हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का असली दावेदार

आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, BCCI ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

amol mazumdar new head coach

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप के शुरू होने में महज कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। क्रिकेट पंडित भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जहां अलग-अलग भविष्यवाणी करके टॉप 4 टीमों का नाम बता रहे हैं, तो वहीं इस बीच भारतीय टीम को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है। क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं।

बीसीसीआई ने की बड़ी घोषणा

दाएं तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर के लगातार कई सारे बड़े बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो वहीं अगले साल महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई और महिला क्रिकेट टीम जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है। बीसीसीआई ने इसी बीच एक बड़ा बदलाव किया है और नए मुख्य कोच की घोषणा कर दी है।

इस दिग्गज को मिली वुमन टीम के कोच की जिम्मेदारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की टॉप टीमों में से एक है। पिछले कुछ समय में टीम के मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव चल रहे थे। जिसके चलते मैनेजमेंट में बड़े पैमाने पर बीसीसीआई ने तत्कालीन मुख्य कोच रमेश पवार को हटाते हुए।

उनकी जगह घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे अमोल मजूमदार को महिला क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया है।

मजूमदार के पास मौजूद है कोचिंग का अनुभव

बता दें कि इससे पहले अमोल मुंबई इन रणजी क्रिकेट में कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में भी बड़ी फ्रेंचाइजी जैसे राजस्थान के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं अब इन्हें अगले साल महिला T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।

Read More : World Cup 2023 में नंबर 4 के लिए Team India के पास हैं ये 4 ऑप्शन, रोहित शर्मा को नंबर 2 जीता सकता है वर्ल्ड कप

बीसीसीआई में बदलाव का दौर जारी, रोजर बिन्नी ने बदला टीम इंडिया का कोच, अब ये खिलाड़ी होगा अंतरिम कोच

ROGER BINNY

भारत महिला क्रिकेट टीम को आने वाले 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-ट्वेंटी सीरीज खेलनी है, लेकिन इसके पहले ही बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पावर को उनके पद से हटा दिया है. रमेश पवार अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पिन गेंदबाजी कोच का पद ग्रहण करेंगे.

वहीं सहयोगी स्टाफ समूह का नेतृत्व अंतरिम रूप से भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानितकर करेंगे, जिन्हें औपचारिक रूप से बल्लेबाज़ी कोच का पद सौंपा गया है. आप से बता दें कि टी20 विश्व कप सिर्फ दो महिने दूर है.

पद छोड़ने पर क्या बोले रमेश पवार

रमेश पावर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि,

‘सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का एक समृद्ध अनुभव रहा है. एनसीए में अपनी नई भूमिका में मैं वर्षों के अपनी अनुभव का इस्तेमाल कर भविष्य के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद करूंगा. मैं खेल के विकास और बेंच स्ट्रेंथ के लिए [एनसीए के मुख्य कोच] वी वी एस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

रमेश पावर के कार्यकाल में भारत ने 7वीं बार एशिया कप जीतकर रिकार्ड बना दिया. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत ने रजत पदक जीतकर देश का नाम ऊँचा किया. इन सब जीतों में भारत महिला क्रिकेट के मुख्य कोच रमेश पवार का एक बहुत बड़ा रोल है.

ALSO READ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका लाइव मैच के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल, देखें दर्दनाक घटना का वीडियो

कानितकर अंतरिम कोच

रमेश पावर को हटाने के बाद ऋषिकेश कानितकर को मुख्य कोच के पद पर अंतरिम रूप में रखा है. ऋषिकेश कानितकर ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा,

“मुझे इस टीम में ज़बरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. मुझे विश्वास है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है. कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाले हैं और यह इस टीम और बतौर बल्लेबाज़ी कोच मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.”

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के बल्लेबाज से भिड़े मोहम्मद सिराज, मैदान पर दिखा गहमागहमी का माहौल, देखें वीडियो