Placeholder canvas

LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम और एलिमिनेटर में हार के बारे में बातचीत की। जिसमें उन्होंने खुद को युवा टीम बताया है और साथ ही अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए सीखने की बात कही है। केएल राहुल ने आज बल्ले से अपनी टीम को जीतने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन आखिर में टीम को 14 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

कैच छोड़ने पर झल्लाए केएल राहुल

KL RAHUL LSG IPL 2022
KL RAHUL LSG IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 14 रन से हार के बाद कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) ने टीम की मैदान पर इस महत्वपूर्ण मैच में की गई गलतियों के बारे में बात की हैं। इस मैच में केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान हुए कैच ड्रॉप को हार की असली वजह माना है। केएल राहुल ने कहा कि

“मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है – जिन कारणों से हम जीत नहीं पाए। हमने खुद को मैदान में उतारा। आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती। अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था। जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है। उन्होंने वास्तव में अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और हम बेबस थे। हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस लेंगे। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है”।

ALSO READ: LSG VS RCB Eliminator Match Report: कप्तान केएल राहुल ने डूबाई लखनऊ की लुटिया, सिर्फ एक गलती की वजह से तोड़ दिया LSG का आईपीएल जीतने का सपना

मोहसिन खान के तारीफों के बांधे पूल

MOHSIN KHAN

कप्तान केएल राहुल ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि

“कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर ​​है। जैसे-जैसे वह आत्मविश्वास के साथ बढ़ता है, वह गति को देखने में सक्षम होगा जो बहुत अधिक है। उम्मीद है कि वह अगले साल कुछ और कौशल सीखेंगे और विकसित करेंगे”।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG: “सबसे बड़ा पनौती है ये” RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

IPL 2022, RCB vs LSG: “सबसे बड़ा पनौती है ये” RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

"सबसे बड़ा पनौती है ये" RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. जहां टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार के शतक और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत 207 रन 20 ओवर में बनाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए शानदार रणनीति अपनाई.

लखनऊ सुपर जायंटस की हार के बाद जमकर ट्रोल हुए कप्तान केएल राहुल

KL RAHUL LSG IPL 2022

कप्तान केएल राहुल अंत तक मैदान पर टिके रहे, लेकिन उनका साथ सिर्फ दीपक हुड्डा ने दिया, जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तो सभी को उम्मीद थी कि लखनऊ सुपर जायंटस ये मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका और केएल राहुल की टीम को अंत में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंटस की इस हार के बाद कप्तान केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया गया. यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट कैसे कप्तान केएल राहुल को ट्रोल किया गया.

https://twitter.com/baahubali20_/status/1529541574950002690

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG, STATS: मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

https://twitter.com/CheemsCricket/status/1529537296818905088

ALSO READ:LSG VS RCB Eliminator Match Report: कप्तान केएल राहुल ने डूबाई लखनऊ की लुटिया, सिर्फ एक गलती की वजह से तोड़ दिया LSG का आईपीएल जीतने का सपना

LSG VS RCB Eliminator Match Report: कप्तान केएल राहुल ने डूबाई लखनऊ की लुटिया, सिर्फ एक गलती की वजह से तोड़ दिया LSG का आईपीएल जीतने का सपना

कप्तान केएल राहुल ने डूबाई लखनऊ की लुटिया, सिर्फ एक गलती की वजह से तोड़ दिया LSG का आईपीएल जीतने का सपना

IPL 2022 Match 72, Lucknow Super Giants VS Royal Challengers Banglore (Eliminator) Match Report : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 72वां मैच जोकि आईपीएल की टॉप चार टीम के बीच एलिमेनेटर मुकाबला था, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। इस मैच में बारिश ने शुरुआत में खलल डाला, लेकिन मैच करीब 8 बजे के बाद से शुरू हो गया।

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद 207 रन बनाए। बदले में इस नॉट आउट मुकाबले में बड़े स्कोर के दबाव में कप्तान केएल राहुल को छोड़कर बाकी के खिलाड़ियों के साझेदारी ना कर पाने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद आरसीबी टॉप 3 में पहुंच गई और लखनऊ बाहर हो गई है।

इस गलती के कारण हारी ये नॉकआउट मैच

Quinton de Kock KL Rahul KKR LSG IPL 2022
Quinton de Kock KL Rahul KKR LSG IPL 2022

आईपीएल 2022 के फाइनल की रेस के लिए इस दूसरे नॉकआउट क्वालीफायर मैच में कैच पकड़ने में खिलाड़ियों से काफी चूक हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार के कैच पकड़ने में गलतियां की है। वहीं बड़े लक्ष्य के दबाव में कप्तान केएल राहुल को छोड़कर खिलाड़ी पारी नहीं संभाल सके, हालांकि अपने पहले ही सीजन में टीम दिग्गज फ्रेंचाइजी को पीछे छोड़कर TOP 4 में आने को लेकर फैंस सकारात्मकता के साथ देख रहें हैं, कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस की धीमी पारी की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस को इस मैच शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, नहीं तो लखनऊ ये मैच आसानी से अपने नाम कर जाती।

रजत पाटीदार की मैच जिताऊ पारी से RCB टॉप 3 में

मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में आरसीबी के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने शानदार शतक के दम पर टीम को 207 के स्कोर पर पहुंचाया। खिलाड़ी में नाबाद 112 रन बनाए। जबकि मात्र 49 गेंदों पर शतक ठोक दिया। ‘

रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) ने 54 गेंदों पर 207 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। जिसमें 12 चौके और सात छक्के लगाए हैं। इनके अलावा विराट कोहली ( 25 रन), कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर ( 0), ग्लेन मैक्सवेल ( 9), महिपाल लोमरोर ( 17) और दिनेश कार्तिक नाबाद ( 37) पर पर पवेलियन लौटे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान ने चार ओवर्स में 25 रन देकर एक विकेट, कृणाल पांड्या ने 39 रन देकर एक विकेट, रवि विश्नोई ने चार ओवर्स में 45 रन देकर एक विकेट और आवेश खान ने अच्छे अंतिम ओवर के साथ 44 रन देकर एक विकेट लिया है।

ALSO READ:Virat Kohli से शादी करने से पहले इन 5 मर्दों के साथ Anushka Sharma रख चुकी हैं रिश्ता

केएल राहुल अकेले खड़े रन बनाते रहे, साथ ना मिलने के बाद 14 रन से हारी LSG

KL RAHUL LSG IPL 2022
KL RAHUL LSG IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 208 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट खो दिए। जिसमें विकेट कीपर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ( 6 रन) और मनन वोहरा ( 19) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बाद में कैप्टन केएल राहुल और पिछले मैच के हीरो दीपक हुड्डा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया है। जिसके बाद दीपक हुड्डा 26 गेंद पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ऑल राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिश 9 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। कृणाल पांड्या (0) पर वापस लौट गए। कप्तान केएल राहुल बढ़ते रन रेट के दबाव में एक अजीब शॉट लगाकर बाउंड्री बटोरने के चलते 58 गेंद कर 136 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

गुजरात टाइटंस की तरह से मोहम्मद सिराज ने चार ओवर्स में 41 रन देकर एक विकेट निकाला। जॉस हेजलवुड ने चार ओवर्स में 43 रन देकर अंत में मैच जिताऊ तीन विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट लिया है। हर्षल पटेल ने चार ओवर्स में 25 रन देकर एक विकेट लिया है। शाहबाज अहमद ने चार ओवर्स में 35 रन खर्चे और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG, STATS: मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

IPL 2022, RCB vs LSG, STATS: मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

आज आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंटस के इस फैसले के बाद फाफ डू प्लेसिस की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये.

उसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे विराट कोहली भी सस्ते में लौट गये. हालांकि एक छोर से रजत पाटीदार की तूफानी पारी जारी रही, तो वहीं दिनेश कार्तिक ने उनका साथ दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से अंत तक लड़ते रहे कप्तान केएल राहुल

KL Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसके बाद मनन वोहरा भी ज्यादा देर नहीं टिके. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंटस को मैच में वापस लाया, लेकिन हुड्डा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हसरंगा का शिकार बने. इसके बाद कप्तान केएल राहुल का मार्कस स्टोयनिस ने साथ दिया लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने तब तक बहुत देर हो चूका था और अंत में लखनऊ सुपर जायंटस को इस मैच में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. डु प्लेसिसइस इस सीजन में दूसरी बार गोल्डन डक हुए – दोनों बार विकेटकीपर ने लपकी कैच (सांगवान और मोहसिन खान)

2. इस आईपीएल के पहले ओवर में मोहसिन खान का प्रदर्शन:

8 ओवर

2 मेडेन

3 विकेट (बाबा इंद्रजीत, वी अय्यर, फाफ डु प्लेसिस)

इकॉनमी रेट 3.75

3. इस आईपीएल के पावरप्ले में सबसे खराब इकॉनमी रेट (8+ ओवर)

10.55 ए जोसेफ

10.37 के पांड्या *

9.80 एम सिराजी

9.61 वाई दयाल

9.36 टी नटराजन

4. 10 गेंदों में दूसरी बार तीन पारियों में अवेश खान ने विराट कोहली को आउट किया है.

VIRAT KOHLI LBW CONTROVERCY

5. पांचवीं बार क्रुणाल ने टी20 में मैक्सवेल को आउट किया।

6. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ (LSG vs RCB Stats Review) में आरसीबी के लिए 50+ स्कोर

सी गेल

वी कोहली

एबी डिविलियर्स

मनदीप सिंह

रजत पाटीदार

7. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च स्कोर

94 मनीष पांडे केकेआर बनाम पीबीकेएस 2014

93*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022

89 मनविंदर बिस्ला केकेआर बनाम सीएसके 2012

lsg vs rcb ipl 2022

8. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में 100 रन

122 वी सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्यू 2)

117*एस वाटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)

115*डब्ल्यू साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)

113 एम विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्यू2)

101*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)

9. आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन

120* पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011

114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009

101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021

101* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022

RCB VS LSG IPL 2022

10. इस आईपीएल में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन

88 एलएसजी बनाम केकेआर डीवाई पाटिल

84 आरसीबी बनाम एलएसजी कोलकाता *

83 सीएसके बनाम आरसीबी डीवाई पाटिल

76 एमआई बनाम केकेआर पुणे

11. आज के मुकाबले में एलएसजी स्पिनर का प्रदर्शन:

पावर प्ले 2 ओवर में 0/24 (ईआर 12.00)

मध्य ओवर (7-15): 5 ओवर में 2/33 (ईआर 6.50)

डेथ ओवर (16-20): 1 ओवर में 0/27 (ईआर 27.00)

12. इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी:

पॉवर प्ले: 9 ओवर | 3 विकेट | ईआर 6.22

बनाम डी कॉक: 43 रन, 1 आउट, एसआर 100

बनाम राहुल: 23 रन, 2 आउट, एसआर 100

13. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के

29 डी ब्रावो (2018)

28 वाई चहल (2015)

27 एम सिराज (2022) *

14. 2020 से केएल राहुल बनाम आरसीबी

132*(69)

61*(49)

91*(57)

39(35)

30(24)

79 (58) — आज

15. एक आईपीएल संस्करण में एक टीम द्वारा दिए गए सर्वाधिक छक्के

136*2022 में आरसीबी

2018 में 135 केकेआर

2018 में 131 सीएसके

2020 में 128 आरआर

josh-hazlewood

16. जोश हेज़लवुड के लिए सर्वश्रेष्ठ आईपीएल आंकड़े

4/25 आरसीबी बनाम एलएसजी मुंबई डीवाईपी 2022

3/24 सीएसके बनाम एसआरएच शारजाह 2021

3/28 आरसीबी बनाम डीसी मुंबई डब्ल्यूएस 2022

3/43 आरसीबी बनाम एलएसजी कोलकाता 2022 *

IPL 2022: रजत पाटीदार ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी का श्रेय

रजत पाटीदार ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी का श्रेय

IPL 2022 में आज डबल हेडर खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। 

RCB की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

faf du plessis

बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 48, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ नाबाद 30 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से आरसीबी के दोनों विकेट स्पिनर जगदीश सुचित ने लिए। 

आरसीबी 6 मुकाबले जीतकर IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, हैदराबाद ने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है।

ALSO READ: RCB vs SRH: 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने पर विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

रजत पाटीदार चल रहे फॉर्म में

patidar 1

एक बार फिर RCB के लिए रजत पाटिधार ने अच्छी पारी खेली। विराट कोहली के आउट होने के बाद वह मैदान में आए और फाफ डु प्लेसिस के साथ एक अच्छी साझेदारी बनाई। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने बातचीत में कहा,

“विकेट को देखते हुए 193 का पीछा करना आसान नहीं होगा। यह दो-गति वाला है, यह और भी धीमा हो जाएगा। मानसिकता एक साझेदारी बनाने और एक समय में एक गेंद खेलने की थी। सिर्फ गेंद की योग्यता के लिए खेल रहे हैं। यह काफी कुछ है जिसे डीके हर बार इतनी निरंतरता के साथ खत्म कर रहा है।”

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, फजलुल्लाह फारुकी, उमरान मलिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: सालों बाद युवराज सिंह ने खोला राज, बताया किसकी वजह से नहीं मिल सकी टीम इंडिया की कप्तानी