Placeholder canvas

52 चौके 24 छक्के T20 ब्लास्ट में आया रनों का भूचाल टूटा टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड, 19.2 ओवर में ही चेज हुआ 252 रनों का लक्ष्य

surrey vs middilesex

ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में T20 क्रिकेट का जूनून सर चढ़कर बोलता है। भारत में खेली जानी वाली आईपीएल का क्रेज तो सभी जानते हैं, ठीक उस ही तरह कई और देशों में टी20 लीग खेली जाती हैं। इनमें से एक है इंग्लैंड में खेली जानी वाली विटेलिटी ब्लास्ट जिसे T20 ब्लास्ट के नाम से भी जाना जाता है।

इस टूर्नामेंट का 100वां मुकाबला सरे और मिडलसेक्स के बीच द ओवल में खेला गया। आपको बता दें कि इस मैच में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा रन चेज किया गया। पहले तो सरे ने पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा किया, फिर उसके बाद मिडलसेक्स ने उस पहाड़ को बहुत ही आराम से चेज भी कर लिया वो भी चार गेंदें बची रह गईं।

दोनों ही टीमों ने बनाए 250 से ज्यादा रन

T20 ब्लास्ट के 100वें मैच में मिडलसेक्स के कप्तान स्टेफेन एस्किनाज़ी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सरे के बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरे तब ऐसा लगा कि मिडलसेक्स ने कोई गलती कर दी उन्हें पहले बल्लेबाजी देकर। सरे के सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 45 गेंदों में उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले।

सिर्फ इतना ही नहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दूसरे ओपनर लॉरी इवांस से रहा नहीं गया और उन्होंने भी 37 गेंदों में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन ठोंक डाले। इन दोनों की मदद से सरे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। शुरुआत में तो ऐसालगा कि सरे यह मैच बहुत ही आसानी से जीत जाएगा, लेकिन मिडलसेक्स के कप्तान के दिमाग में कुछ और चल रहा था।

मिडल के कप्तान स्टीफन एस्किनाजी और जो क्रैकनेल ने पारी की शुरुआत बहुत ही ताबड़तोड़ तरीके से की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर दी, वो भी सिर्फ 39 गेंदों में। इसके बाद क्रैकनेल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बावजूद इसके स्टीफन टिके रहे और 39 गेंदों में 1 छक्के व 13 चौकों की मदद से 73 रन बना दिए।

इसके बाद जो भी बल्लेबाज आया सिर्फ तूफानी अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहा था। तीसरे नंबर पर आए मैक्स होल्डेन ने नाबाद 68 रन की पारी खेल दी। इसके रयान हिग्गिंस ने भी 2 छक्कों व 6 चौकों की मदद से 48 रन की आक्रामक पारी खेली। जिनकी मदद से मिडलसेक्स ने 19.2 ओवर में ही 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर किया कटाक्ष, बताया क्यों आसानी से कोई भी ट्रॉफी जीत जाते थे धोनी

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा ने फिर मचाई वनडे में तबाही सिर्फ चौके छक्के से ठोके 92 रन, ठोका तूफानी शतक, देखें वीडियो

चेतेश्वर पुजारा ने फिर मचाई वनडे में तबाही सिर्फ चौके छक्के से ठोके 92 रन, ठोका तूफानी शतक, देखें वीडियो

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड में खेले जा रहे लंदन वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है. चेतेश्वर पुजारा ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 अर्द्धशतक भी जड़ा है.

सिर्फ चौके छक्के से पुजारा ने बनाये 92 रन

चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली है. मंगलवार को खेले गये इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की कप्तानी करते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ 90 गेंदों में 132 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के निकले हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने कल खेले गये इस मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए 75 गेंद लिए, लेकिन अंत में सिर्फ 15 गेंदों में उन्होंने 200 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 32 रन बना डाले हैं.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में राजस्थान को छोड़ किस टीम से खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, दिया ये जवाब

टूर्नामेंट में अब तक 614 रन बना चुके हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड में खेले जा रहे इस वनडे कप के 8 मैचों में 102.3 की औसत और 116.28 की शानदार स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाये हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 3 शतकीय और 2 अर्द्धशतकीय पारी खेली. मंगलवार को खेले गये मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स टीम की कप्तानी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.

चेतेश्वर पुजारा के अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम एसलॉप ने भी तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 155 गेंदे खेलते हुए 19 चौके और 5 छक्के की मदद से 189 रन बना डाले, जिसकी बदौलत चेतेश्वर पुजारा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 400 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.

चेतेश्वर पुजारा की टीम द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 38.1 ओवर में 243 रन ही बना सके. सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज ही 71 रनों का स्कोर बना सके बाकी की पूरी टीम फिसड्डी साबित हुई. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम ने इस मैच को 157 रनों के विशाल स्कोर से जीत लिया.

ALSO READ: Asia Cup 2022: वसीम अकरम ने कहा Rohit या Virat नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है मेरा पसंदीदा, अकेले बजा देगा पाकिस्तान की बैंड