Placeholder canvas

RCB vs LSG: 4 4 4 4 4…..और 6 6 6 6 6 6 6 की धमाकेदार पारी के बाद रजत पाटीदार पर हुई पैसों की बारिश, मिला इतने का इनाम राशि

4 4 4 4 4.....और 6 6 6 6 6 6 6 की धमाकेदार पारी के बाद रजत पाटीदार पर हुई पैसों की बारिश, मिला इतने का इनाम राशि

आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद बैंगलोर ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 193 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में पहुंच चुकी है जहाँ उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मैच में बैंगलोर की जीत के हीरो अनकैप्ड प्लेयर रजत पाटीदार रहे.

बैंगलोर बनाम लखनऊ मुक़ाबले में अवॉर्ड्स हासिल करने वाले खिलाड़ी

LSG vs RCB IPL 2022

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार ने 112 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली. इसी के साथ मैच के बाद उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कई अवॉर्ड अपने नाम किए. बैंगलोर की पारी पूरी तरह पाटीदार के ही नजदीक घूमती हुई नज़र आई.

तो चलिए इधर नज़र डालते हैं पाटीदार को कौन-कौन से अवॉर्ड्स मिले –

मैन ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

लखनऊ के ख़िलाफ़ इस मैच में अपनी टीम की जीत के हीरो रहे रजत पाटीदार ने 54 गेंदों में 112 रनों की शानदारा नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया.

पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

लखनऊ के गेंदबाज़ों के खिलाफ़ पाटीदार ने मैदान के चारों तरफ़ एक से एक उम्दा शॉट्स खेले. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. महज़ 54 गेंदों में 207 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने वाले पाटीदार पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच भी रहे.

क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द मैच- मोहसिन खान

पॉवरप्ले में बैंगलोर के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहसिन खान को इस मैच क्रेड पॉवर प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने पॉवरप्ले  में 2 ओवर की गेंदबाज़ी में 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

इस मैच में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले बैंगलोर के रजत पाटीदार गेम चेंजर साबित हुए. उनको इस शानदार पारी के लिए ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ALSO READ: LSG VS RCB Eliminator Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, अब सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों के बीच है जंग, टॉप पर इस खिलाड़ी का है कब्जा

स्विगी इंस्टामार्ट फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच- दुष्मंथा चमीरा

इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम के गेंदबाज़ों को बैंगलोर के बल्लेबाज़ों ने जमकर धोया. लेकिन इस दौरान एक गेंदबाज़ ऐसा भी था जिसने लखनऊ के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अपनी रफ़्तार बरकरार रखी. उन्होंने इस मैच में एक गेंद 148.3 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से डाली.

इसी गेंद के लिए दुष्मंथा चमीरा को स्विगी इंस्टामार्ट फ़ास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला.

अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

एलिमिनेटर का ये मुक़ाबला मध्यप्रदेश से तअल्लुक़ रखने वाले रजत पाटीदार के ही नाम रहा. उन्होने अपनी शानदार पारी से पूरे मैच का पासा पलट दिया. जिसके लिए उन्हें अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल एसेट ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्स ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई जबरदस्त छक्के भी लगाए. 7 छक्के जड़ने वाले पाटीदार को अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्स ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.

रूपे ऑन द गो फोर ऑफ द मैच- रजत पाटीदार

इस मैच में 112 रन की पारी के दौरान 12 चौके मारने वाले पाटीदार को रूपे ऑन द  गो फ़ोर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.

इस तरह पाटीदार ने पूरे मैच में रिकॉर्ड 5 अवॉर्ड अपने नाम किए जो अभी तक आईपीएल 2022 में किसी भी ख़िलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा हैं.

ALSO READ: IPL 2022: कोलकाता के ईडन गार्डन पर जानिए क्यों राशिद खान हुए हिट तो भारत के युजवेंद्र चहल और अश्विन हुए फ्लॉप

RCB vsLSG Eliminator: RCB का टूट जायेगा ट्रॉफी का सपना, आज के मैच पर मंडराया खतरा, जानिए कैसा है मौसम और पिच का मिजाज

RCB vsLSG Eliminator: RCB का टूट जायेगा ट्रॉफी का सपना, आज के मैच पर मंडराया खतरा, जानिए कैसा है मौसम और पिच का मिजाज

IPL 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट के पहले क्वालीफ़ायर में गुजरात टाइटंस (GT) ने जीत दर्ज कर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके बाद अब टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुक़ाबला 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा.

इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसका IPL 2022 का सफ़र यहीं खत्म हो जाएगा. वहीं जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.

इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

RCB Team

लीग राउंडर में बैंगलोर (RCB)और लखनऊ के बीच एक मुक़ाबला खेला गया. इस मैच में बैंगलोर(RCB) की टीम ने लखनऊ को 18 रन से हरा कर जीत दर्ज की थी. वहीं पूरे राउंड की बात करें तो लखनऊ अपने 14 मैचों में 9 मैच जीत कर अंक तालिका में तीसरे स्थान के साथ प्लेऑफ्स में एंट्री की.

वहीं, दूसरी ओर बैंगलोर(RCB) की टीम ने 14 में 8 मैच जीते और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही. आमने-सामने हुए मुक़ाबलों पर गौर करें तो लखनऊ का पलड़ा बैंगलोर से भारी नज़र आता है. लेकिन ये मुक़ाबला एलिमिनेटर होगा, इस लिहाज़ से दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है.

ALSO READ:IPL 2022, GT vs RCB: जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

rcb vs lsg 1

फ़ाफ़ डु प्लेसिस और केएल राहुल की टीम के बीच होने वाले इस मुक़ाबले को लेकर क्रिकेट फ़ैंस में खासा उत्साह है. वहीं मौसम एक ऐसी धुरी है जो इस मैच में बेहद अहम भूमिका निभा सकता है. मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है, इस लिहाज़ से मौसम की बात करना भी बेहद ज़रूरी है.

इसकी एक वजह ये भी है पूरे भारत में मौजूदा मौसम बारिश का चल रहा है. वहीं कोलकाता की बात करें तो वहीं दिन भर की गर्मी के बाद रोज़ शाम में बारिश रहती है. मौसम विभाग की मानें तो, मैच के दिन तापमान लगभग 27 से 35 डिग्री सेल्शियस रहेगा और बारिश की संभावना लगभग 50 फ़ीसद होगी. इसके अलावा हवा की रफ़्तार भी 13 किमी प्रति घंटे रहने वाली है.

एलिमिनेटर में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी/करण शर्मा, जेसन होल्डर, दुष्मंथ चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज/सिद्धार्थ कॉल

ALSO READ:IPL 2022, GT vs RCB: हार्दिक पंड्या ने हार के बाद इस खिलाड़ी को माना जिम्मेदार, बताया क्यों नहीं कराई साहा से विकेटकीपिंग और लॉकी फर्ग्युशन से गेंदबाजी