Placeholder canvas

WTC 2023-25 के लिए Team India का शेड्यूल हुआ जारी, भारत को खेलने हैं कुल 19 मुकाबले, इन छह टीमों से होगा सामना

ICC-WTC-2023-25-India-Schedule

इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होते ही साल 2023- 25 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. 16 जून से टूर्नामेंट के नए साइकिल की शुरुआत होगी और अगले महीने टीम इंडिया (Team India) इसके लिए अपना अभियान शुरू करने वाली है. यह लगातार दूसरी बार है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को खाली हाथ लौटना पड़ा है.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में हराया था. दरअसल 16 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

इस तरह Team India अभियान की करेगी शुरुआत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल (WTC 2023-25) में 9 टीमें हिस्सा लेगी, जिनके बीच 27 सीरीज होगी और 59 मुकाबले खेले जाएंगे. अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो लॉर्ड्स में एक दूसरे के साथ भिडे़गी.

हर टीम टूर्नामेंट में 6 सीरीज खेलेगी तीन घर पर और तीन बाहर हर सीरीज में दो से पांच टेस्ट मैच होंगे. प्रत्येक टीम को 12 से 21 मैच खेलने होंगे. इस मुकाबले में 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही इसकी शुरुआत होगी.

यह है पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल (WTC 2023-25) में टीम इंडिया (Team India) को कुल 19 मुकाबले खेलने हैं. 9 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका से इस बार नहीं खेलेगा.

विदेशी दौरे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जाएगी. वहीं घर में इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर शेड्यूल की बात करें तो वेस्टइंडीज बनाम

भारत का वेस्टइंडीजदौरा – 2 टेस्ट – जुलाई/अगस्त 2023

12-16 जुलाई: पहला टेस्ट – विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट: क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2023-24

दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2 टेस्ट- दिसंबर 2023 से जनवरी 2024

इंग्लैंड का भारत दौरा 2024

भारत vs इंग्लैंड: 5 टेस्ट – जनवरी/फरवरी 2024

भारत का बांग्लादेश दौरा 2024

भारत vs बांग्लादेश: 2 टेस्ट- सितंबर/अक्टूबर 2024

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2024

भारत vs न्यूजीलैंड: 3 टेस्ट- अक्टूबर/नवंबर 2024

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024-25 (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी)

ऑस्ट्रेलिया vs भारत: 5 टेस्ट- नवंबर 2024 से जनवरी 2025

ALSO READ:हमारे देश में कुछ खिलाड़ी..’ गौतम गंभीर ने बताया क्यों पिछले 10 साल से कोई ट्रॉफी नही जीता भारत, इस खिलाड़ी को बताया स्वार्थी

WTC Final: निराश चेहरे, झुके कंधे, भारत के हार के बाद रो पड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा, Team India के इज्जत की ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई धज्जियां

TEAM INDIA AFTER WTC FINAL LOSS

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की हार ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने इंतजार को और लंबा कर दिया है. बहुत सारे सपने लेकर इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया इस मुकाबले में शुरू से ही कमजोर नजर आ रही थी. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर मोर्चे पर अपनी रणनीतियों के साथ सही साबित हुए.

इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी निराश देखा गया. एक बार फिर उनके हाथों से ट्रॉफी जीतने का मौका निकल गया.

विराट कोहली ने गदा को एक नजर भी नहीं देखा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबले जीतने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से गदा दिया जाता है. पुरस्कार समारोह के दौरान जब विराट कोहली स्टेज से गुजरे तो उन्होंने वहां रखी गदा को एक बार भी नहीं देखा. उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी.

आपको बता दें कि साल 2013 में आखिरी बार इंग्लैंड में ही भारत ने आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश है. लगातार यह देखा जा रहा है टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के नॉकआउट में जाकर हार जा रहे हैं.

ALSO READ: पोछा लगाने वाले दिनों को भूल मालदीव में अय्याशी में करोड़ों रूपये उड़ा रहे हैं रिंकू सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की हंसी गायब

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तब वह ऐसी कोई न कोई बात जरूर कह देते हैं जिससे माहौल खुशनुमा हो जाता है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला गंवाने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे की हंसी उडी़ नजर आई. रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ निराशा नजर आ रही थी.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी इस मुकाबले में रहे जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी लेकिन उन्होंने टीम के लिए कोई कमाल नहीं दिखाया.

ALSO READ:WTC फाइनल के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब दोबारा कभी नही मिलेगा टीम इंडिया में मौका

‘हमारे देश में कुछ खिलाड़ी..’ गौतम गंभीर ने बताया क्यों पिछले 10 साल से कोई ट्रॉफी नही जीता भारत, इस खिलाड़ी को बताया स्वार्थी

GAUTAM GAMBHIR WTC FINAL TEAM INDIA

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हरा दिया है. भारत का आईसीसी चैंपियन बनने का सपना एक फिर से चकनाचूर हो गया है. जब से भारतीय टीम यह फाइनल हारी तब से भारतीय मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय खिलाडियों को कोसने में लगे हैं. विराट कोहली पर कमेंट करते हुए गौतम गंभीर ने बड़ा सनसनीखेज आरोप लगाया है.

गौतम गंभीर ने बताया क्यों पिछले 10 साल से कोई ट्रॉफी नही जीता भारत

गौतम गंभीर और विराट कोहली के रिश्ते के बारे में सबको पता है. गंभीर की विराट से बिल्कुल नही पटती. हाल में दोनों का विवाद आईपीएल के एक मैच में देखने को मिला था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार पर गौतम गंभीर ने विराट पर जुनून की कमी का आरोप लगाया है.

मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,

‘हमारे देश की टीम जुनूनी नहीं है. यह टीम व्यक्तिगत जुनूनी है. हम अपनी टीम से बड़े व्यक्तियों की गिनती करते हैं लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों में टीम बड़ी है और व्यक्ति नहीं.’

आईपीएल मे भिड़े थे विराट-गंभीर

आईपीएल के 16 वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से भिड़ गए. कुछ लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर उसी लड़ाई के वजह है विराट पर निशाना चाहते हैं. इस लड़ाई पर भी चुप्पी तोड़ते हुए गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी है.

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ विवाद पर कही थी ये बात

गौतम गंभीर ने कहा कि,

‘क्रिकेट के मैदान में कई बारे मेरे झगड़े हुए हैं. ऐसा नहीं है कि इससे पहले मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ था. हालांकि मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि ये लड़ाई-झगड़ा सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहे. बहस दो लोगों के बीच हुई थी और इसे क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित होना चाहिए और बाहर नहीं जाना चाहिए. कई सारे लोगों ने काफी चीजें कहीं. कई सारे इंटरव्यू की भी मांग हुई ताकि उनकी टीआरपी आ सके. मुझसे कहा गया कि मैं चीजों को स्पष्ट करुं लेकि मुझे ये करने की जरूरत नहीं है.’

ALSO READ:इन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा 130 करोड़ भारतीयों का दिल, WTC FINAL हारने के हैं सबसे बड़े गुनाहगार, 2 ने तो खेल लिया अपना अंतिम मैच

इन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा 130 करोड़ भारतीयों का दिल, WTC FINAL हारने के हैं सबसे बड़े गुनाहगार, 2 ने तो खेल लिया अपना अंतिम मैच

WTC FINAL TEAM INDIA LOSS

WTC फाइनल भारत हार चुका है. इसी साल भारत को एकदिवसीय विश्व कप खेलना है. ऐसे में इस हार का कारण खोजना और उस कमी को भरना भारतीय टीम मैनेजमेंट का काम होना चाहिए. हम इस लेख में WTC फाइनल में 5 भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनके वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

केएस भरत

ऋषभ पंत के जगह टीम मैनेजमेंट ने केएस भरत को चुना था. पहले उनको बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में मौका दिया गया था. चारों टेस्ट में भरत फ्लाॅफ रहे फिर भी उनको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका दिया गया.

फाइनल में उन्होंने पहले पारी में 5 तो दूसरे पारी में सिर्फ 23 रन बनाया था. कहीं न कहीं WTC फाइनल में भारत की हार का एक मुख्य कारण केएस भरत रहे हैं.

रोहित शर्मा

टीम में सलामी बल्लेबाज का काम टीम को एक बेहतर शुरूआत देना होता है, लेकिन लंबे समय से यह काम रोहित शर्मा नही कर पा रहे हैं. अगर रोहित टीम के कप्तान न होते तो उनको टीम से बाहर कर दिया जाता. रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले पारी में 15 तो दूसरे पारी में सिर्फ 43 रन बना पाई.

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा के लिए एक बहुत बड़ी हाइप बनाई गई थी कि वह काउंटी क्रिकेट में लगातार शतक लगा रहे हैं. बताया जा रहा था काउंटी जैसा प्रदर्शन वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी करेंगे. लेकिन ऐसा हो नही सका, पुजारा दोनों पारी में फ्लाॅफ साबित हुए. पुजारा ने पहले पारी में 14 रन तो दूसरे पारी में सिर्फ 27 रन बनाया था.

विराट कोहली

हार कोई भी हो पर जिम्मेदार विराट कोहली को ठहराया जाता है. ठहराया जाना भी चाहिए, क्योंकि वह आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

उनके रहते टीम हार रही है तब जरूर वह अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं. विराट ने पहले पारी में 14 तो दूसरे पारी में 44 रन बनाया था.

शुभमन गिल

शुभमन गिल आईपीएल से शानदार फाॅर्म लेकर WTC फाइनल में गए. उम्मीद थी कि वह फाइनल में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन शुभमन के बल्लेबाजी पर नाकआउट मैचों का दबाव साफ दिख रहा है.

वह पहले पारी में 13 और दूसरे पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरे पारी में शुभमन गिल के आउट होने के बाद बड़ा विवाद भी हुआ था.

ALSO READ: क्या इस साल भारत जीत पायेगा आईसीसी विश्व कप 2023? रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब मच गया बवाल

WTC फाइनल के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब दोबारा कभी नही मिलेगा टीम इंडिया में मौका

WTC FINAL 2023 TEAM INDIA

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है. आईसीसी चैंपियन कहलाने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को निराश किया है. लेकिन सबसे ज्यादा निराश विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने किया है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो यह मैच श्रीकर भरत के करियर का अंतिम मैच साबित हो सकता है.

फाइनल में फ्लाॅफ रहे केएस भरत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इस बात पर बहुत डिबेट हुई थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को चुना जाए या फिर केएस भरत को. ज्यादातर एक्सपर्ट्स ईशान किशन को चुनने की बात कर रहे थे, लेकिन सबको शांत करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीकर भरत को मौका दिया.

मौका गंवाते हुए केएस भरत पहले पारी में 5 रन और दूसरे पारी में 23 रन बनाया. जहां टीम को बड़ी पारी की जरूरत थी, वहां केएस भरत सस्ते में आउट हो गए. ऐसा ही कुछ साधारण प्रदर्शन भरत ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में भी किया था.

कैसा रहा है अब तक भरत का करियर

केएस भरत ने अब तक भारत के पांच टेस्ट मैच खेला है. चार टेस्ट बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में और एक टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में. इन मैचों में केएस भरत ने 129 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से शतकीय पारी तो दूर अर्धशतकीय पारी भी नही निकली है.

अब ईशान किशन को मिलेगा मौका

टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट के वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके जगह पर टीम मैनेजमेंट ने पहले केएस भरत को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना, लेकिन भरत उतने सफल नही रहे.

इसलिए अब बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अब केएस भरत को टीम से बाहर करेगी और ईशान किशन को प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज बनायेगी.

ALSO READ: WTC FINAL में हारा भारत, शुभमन गिल को गलत आउट देने पर भड़की सारा तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया बेईमान

WTC FINAL में हारा भारत, शुभमन गिल को गलत आउट देने पर भड़की सारा तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया बेईमान

SARA TENDULKAR ON SHUBMAN GILL OUT

भारत के हाथ से एक और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी निकल गई. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है. पांचवे दिन भारत को 280 रन की जरूरत थी, लेकिन भारत सिर्फ अपने स्कोर में 71 रन जोड़ सका, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य से 209 रन पीछे रह गया.

चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विवादास्पद आउट दिया गया था, जिसके बाद से अभी तक हंगामा खत्म नही हुआ है.

सारा तेंदुलकर का ट्वीट वायरल

शुभमन गिल को स्काॅट बोलैंड ने गेंद की, गेंद शुभमन बिल्कुल के बल्ले से ऐज लेकर सीधे गली में खड़े कैमरून ग्रीन के तरफ गई. ग्रीन ने गेंद तो पकड़ लिया लेकिन जब उनका हाथ लैंड हुआ तब गेंद जमीन से टच कर रही थी.

शुभमन गिल को पहले फिल्ड अंपायर ने आउट दिया और इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी आउट दे दिया जिससे विवाद शुरू हो गया. लोग अंपायरिंग सिस्टम से नाराज थे और आईसीसी को भला-बूरा कह रहे थे.

इस बीच सारा तेंदुलकर नाम के ट्विटर अंकाउट से एक ट्विट किया गया जो काफी वायरल है. हालांकि यह सारा तेंदुलकर का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल नही है. आप ट्विट नीचे देख सकते हैं.

SARA TENDULKAR SHUBMAN GILL
SARA TENDULKAR SHUBMAN GILL

अच्छे दोस्त हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर

सोशल मीडिया पर यह बात खूब उठाई जाती है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक-दूसरे को डेट करते हैं. दरअसल शुभमन के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सारा तेंदुलकर ने बधाई दिया था, जिसके बाद यह अफ़वाह उठाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी लिखा गया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं

आप से बता दें कि शुभमन गिल इस समय शानदार फाॅर्म मे चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के अंतिम सीजन में सबसे अधिक रन बनाया था. वह टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में भी लगातार रन बनाते आ रहे हैं.

ALSO READ: WTC Final: धोनी था तो मुमकिन था, अब भूल जाओ आईसीसी ट्रॉफी, WTC Final में हार के बाद रवि शास्त्री को आई माही की याद

WTC Final: “ICC TROPHY जीतना तुम्हारे बस की बात नहीं” राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा पर भड़के रवि शास्त्री, BCCI को भी सुनाई खरी खरी

ravi shastri on team india wtc final 2023

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त खेलने के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री काफी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत की हार पर टीम इंडिया के हेड कोच के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी जमकर लताड़ लगाई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतकर दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसके पास आईसीसी की सभी ट्रॉफियां हैं, तो वहीं भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

राहुल द्रविड़ के बयान पर रवि शास्त्री का पलटवार

भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ आमने-सामने आ गए हैं दरअसल रवि शास्त्री ने राहुल यह बयान से बिल्कुल असहमति जताई है। दरअसल हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि

“टीम के खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रैक्टिस का समय नहीं मिला, अगर वह कम से कम इस मैच में 2 हफ्ते पहले इंग्लैंड पोस्ट से तो अभ्यास करते तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था।”

रवि शास्त्री ने जताई असहमति

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा है कि,

‘ऐसा कभी नहीं होने वाला है। आपको यथार्थवादी बनना होगा। आपको 20 दिन तभी मिलेंगे जब आप आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। यह आपके पसंद की बात है।’

उन्होंने आगे कहा कि

‘यह संस्थान पर भी निर्भर करता है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई भविष्य में इसकी समीक्षा करेगा। अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन आईपीएल के बाद जून के महीने में होता है, तो उस सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रेंचाइजी के लिए कुछ नियम होने चाहिए।’

टॉप आर्डर बल्लेबाजों की जमकर आलोचना

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम की भी जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि,

‘पिच के व्यवहार ने मुझे हैरान किया। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने शॉट को लेकर पछता रहे होंगे। वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब शॉट खेलकर आउट हुए।’

ALSO READ: WTC FINAL में हार पर पहली बार इतना भड़के सचिन तेंदुलकर, द्रविड़-रोहित को जमकर सुनाया, कहा- ‘मैं उस फैसले को पचा नहीं पा रहा’

‘इंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC Final…? हारने के बाद ICC पर भड़के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, बताया कहा होना चाहिए WTC FINAL

FyV5dnRaQAALpYT

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक बार फिर से भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया है और फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की है हालांकि भारत को फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

इंडिया को पहले संस्करण में फाइनल में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था। भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी पर काफी भड़कते हुए नजर आये।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के रोहित शर्मा

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने भड़कते हुए बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि,

“साल में केवल जून ही ऐसा महीना नहीं है जब डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जा सकता है, इसे फरवरी, मार्च में भी खेला जा सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है। डब्लूटीसी फाइनल के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हमने कड़ी मेहनत की कड़ी टक्कर दी और यहां तक पहुंचे ”

ट्रॉफी ना जीतने पर हुए दुखी

बता दे इसे भारत में 10 सालों से कोई भी आई थी थी कि बड़ी ट्रॉफी को नहीं जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद रोहित ने काफी दुख जताया और कहा कि “यह निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला है कि हम तो कि नहीं जीत रहे हैं मैं बहुत ज्यादा निराश हूं खिलाड़ी भी काफी बहुत ज्यादा निराश है। अगले डब्ल्यूटीपी फाइनल के लिए बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाना चाहिए। यह तय करने की जरूरत है कि अगले WTC फाइनल के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है यह महत्वपूर्ण है और हम इस दिशा में अब फैसला लेंगे।

अगले संस्करण में इंग्लैंड में ही होगा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में भी इंग्लैंड में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ था। तब यह मुकाबला साउथहैप्टनमें खेला गया था उस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मैच खेले गए थे। इस बार भी इंग्लैंड में ही फाइनल मुकाबले खेले गए हैं वहीं आगामी मुकाबलों की बात करें तो साल 2023-2025 के फाइनल मुकाबले का मेजबान भी इंग्लैंड है।

Read More : WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बदला समीकरण, इन 3 टीमों में है फाइनल का जंग, इस एक टीम का नाम है पक्का

“उन दोनों की वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा” WTC FINAL में मिली हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा

WTC FINAL 2023 ROHIT SHARMA POST MATCH

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में कंगारू टीम ने भारत को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप केस बड़े टूर्नामेंट में 209 रनों से बड़ी हार देकर जहां इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

वहीं भारत को मिली इस बड़े टूर्नामेंट में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी दुख ही दिखाई दिए। रोहित शर्मा ने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है क्या कहा है आइए जानते हैं।

हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बयान

मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,

“मुझे लगा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, उन परिस्थितियों में उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारा। हमने पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे खुद को निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। हेड आए और स्टीवन स्मिथ के साथ वास्तव में अच्छा खेला। इसने हमें थोड़ा सा सतर्क कर दिया। हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया।”

आप उसका श्रेय नहीं ले सकते

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा,

“हम अंत तक लड़े। हमने उन चार सालों में कड़ी मेहनत की है। ईमानदारी से दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है। लेकिन हम भी एक मील आगे जाना चाहेंगे। यहां आने के लिए पिछले दो वर्षों में हमने जो कुछ किया है, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। पूरी यूनिट की ओर से शानदार प्रयास।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके, लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और संघर्ष करेंगे। (भीड़ का समर्थन) यह शानदार रहा है। वे समय से पीछे हो गए हैं। मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे।”

रोहित शर्मा की गलती की वजह से हारी टीम इंडिया

दरअसल भारत इस मुकाबले को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी गलती की वजह से हारा है इस मैच में रोहित शर्मा ने चाहा रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है तो वहीं की हार में यह सबसे बड़ी गलती साबित हुई है।

अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 82 पारियों में 114 विकेट लिए हैं। टीम में अश्विन की जगह शामिल हुए जडेजा ने 31 पारियों में 89 विकेट लेने का काम किया है और जडेजा बल्लेबाजी में भी फेल साबित हुए हैं।

ALSO READ: WTC फाइनल में हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों को तुरंत करना चाहिए संन्यास का ऐलान, BCCI अब नहीं खाएगी रहम, भारतीय टीम से करेगी छुट्टी

WTC FINAL, STATS: 5 दिन में बने 44 रिकार्ड्स, हार के बावजूद भारतीय टीम ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा ये रिकार्ड्स

RAVINDRA JADEJA WTC FINAL

भारतीय टीम का एक बार फिर से आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी को जीतने का सपना अधूरा रह गया है। 13 साल से जहां भारतीय टीम एक भी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को जीतने में नाकामयाब साबित हुई है तो वही रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम के सामने 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

वही दोनों टीमों के बीच हुए इस महामुकाबले की करें तो एक या दो नहीं बल्कि पूरे 55 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

WTC फाइनल में बने कुल 55 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1-  कंगारुओं की टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है।

2 – आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का परफॉर्मेंस

1987 विश्व कप।
1999 विश्व कप।
2003 विश्व कप।
2007 विश्व कप।
2015 विश्व कप।
2006 चैंपियंस ट्रॉफी।
2009 चैंपियंस ट्रॉफी।
2021 टी20 वर्ल्ड कप।
2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल।

3 -टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर

196 – रिकी पोंटिंग
181 – मार्क वॉ
157 – स्टीव स्मिथ
157 – मार्क टेलर
156 – एलन बॉर्डर
* टेस्ट क्रिकेट (गैर-विकेटकीपर) में कम से कम 75 कैच लेने वाले 71 खिलाड़ियों में से, स्टीव स्मिथ के 0.853 प्रति पारी के अनुपात में कैच केवल बॉब सिम्पसन (0.94) और स्टीफन फ्लेमिंग (0.859) से बेहतर हैं।

4 -10 साल में आईसीसी ट्रॉफी को तरस नहीं है भारतीय टीम

2014 फाइनल हारे।
2015 का सेमीफाइनल हारे।
2016 का सेमीफाइनल हारे।
2017 का फाइनल हारे।
2019 का सेमीफाइनल हारे।
2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया।
2022 का सेमीफाइनल हारे।
2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया।

5 –वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में – अजिंक्य रहाणे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में – अजिंक्य रहाणे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल कंबाइंड – अजिंक्य रहाणे।

6 -एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है वह 105 गेंदों में आठ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे

7- टेस्ट क्रिकेट मैच रोहित शर्मा बनाम लियोन

रनः 207
बॉल्स: 387
आउट : 9
औसत: 23

8 – टेस्ट क्रिकेट मैच रितेश्वर पुजारा बनाम पैटकमिंस

रनः 180
बॉल्स: 617
आउट : 8
औसत: 22.5
SR : 29.17
डॉट्स: 526

9- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर चुके हैं और उसी के साथ वह दिग्गजों की सूची में भी शुमार हो गए।

10 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

3630 – सचिन तेंदुलकर
2434 – वीवीएस लक्ष्मण
2143 – राहुल द्रविड़
2074 – चेतेश्वर पुजारा
2037* – विराट कोहली

11 -वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

34 बनाम न्यूजीलैंड
30 बनाम न्यूजीलैंड
15 बनाम ऑस्ट्रेलिया
43 बनाम ऑस्ट्रेलिया

12- रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 13000 रन पूरे किए हैं।

13 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली

14 – ICC नॉक-आउट में भारत के लिए सर्वाधिक रन।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन।
आईसीसी फाइनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन पूरे किए।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए।

15 – टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले गेंदबाज

9 – नाथन लियोन
5 – कागिसो रबाडा
4 – पैट कमिंस
4 – जैक लीच

16 – रोहित शर्मा ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को छक्के के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 69 छक्के लगाए हैं। जबकि रोहित ने 1 छक्का मारकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है और वही सहवाग इस कड़ी में सबसे आगे हैं।

17 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों संस्करण संयुक्त में चौथी पारी में भारत का औसत 35.8 रन प्रति घंटे का है जो शामिल 9 टीमों में से सबसे ज्यादा है।

18 – रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अपना पहला व महज 93 सेकेंड में खत्म कर लिया है।

19 – अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 5000 रन पूरे किए हैं।

20 – अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच इंग्लैंड में भारत के लिए सातवें विकेट के नीचे के लिए छठी शतकीय साझेदारी है। 4 दिन उनमें से दो शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज हैं जिन्होंने साल 2021 में एक ही जगह पर ऋषभ पंत के साथ 100 रन बनाए हैं।

21 – द ओवल टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा 50 में से अधिक स्कोर बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी

3 – सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)
3 – एलन बॉर्डर (1985-1989)
3 – शार्दुल ठाकुर (2021-2023)

22 – टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर बना मोहम्मद सिराज

रनः 43
बॉल्स: 82
आउट : 3
औसत: 14.33

23 – टेस्ट क्रिकेट मैच स्टीवन स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी

स्टुअर्ट ब्रॉड – 9।
रवींद्र जडेजा – 8*.
रवि अश्विन – 8.

24 – टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ बनाम रविंद्र जडेजा

रनः 270
बॉल्स: 735
आउट : 8
औसत: 33.75
SR: 36.73

25 – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर खिलाड़ी

433 – रंगना हेराथ
362 – डेनियल विटोरी
297 – डेरेक अंडरवुड
267 – रवींद्र जडेजा
266 – बिशन सिंह बेदी

26 – द ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा सफल चेंज 1902 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 263 का है यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 1 विकेट से जीत थी।

27 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 223 में अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

28 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं यह उनका टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक था।

29 – ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट

41 – रिकी पोंटिंग
32 – स्टीव वॉ
31 – स्टीव स्मिथ
30 – मैथ्यू हेडन
29 – सर डॉन ब्रैडमैन

30 – भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी

9 – जो रूट
9 – स्टीव स्मिथ
8 – रिकी पोंटिंग
8 – सर विव रिचर्ड्स
8 – सर गारफील्ड सोबर्स

31 – इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान खिलाड़ी

11 – सर डॉन ब्रैडमैन
7 – स्टीव वॉ
7 – स्टीव स्मिथ
6 – राहुल द्रविड़
6 – गॉर्डन ग्रीनिज

32 – इंग्लैंड में एक ही जगह पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

4 – डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले
3 – डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3 – गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड
3 – ब्रूस मिशेल, द ओवल
3 – स्टीव स्मिथ, द ओवल
3 – दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स

33 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले खिलाड़ी

386 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012
334* – माइकल क्लार्क और माइकल हसी, सिडनी, 2012
288 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012
285 – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, द ओवल, 2023
239 – रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, एडिलेड 1999

34 – द ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज

553 – सर डॉन ब्रैडमैन
512 – स्टीव स्मिथ
478 – एलन बॉर्डर
448 – ब्रूस मिशेल
443 – राहुल द्रविड़

35 – टेस्ट क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज बनाम मिचेल स्टार्क

रोहित: 151 में से 95, कोई आउट नहीं, SR: 62.9, 4s/6s: 13/1
गिल: 140 में से 130, कोई आउट नहीं, SR: 92.85, 4s/6s: 18/2

36 – पैट कमिंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है पिछली 10 पारियों में कमिंग रोहित को 4 बार आउट कर चुके है।

37 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हौल ली है और वह इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर चुके हैं।

38 – 143 साल के क्रिकेट के इतिहास में ओवल के मैदान पर पहली बार जून में मुकाबला खेला गया है वह भी टेस्ट मुकाबला।

39 – इस मुकाबले में सिराज ही गेंद पर रहने ने टेस्ट में 100 कैच पूरे किए हैं उन्होंने कंगारू कप्तान का कैच लिया ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

40 -रोहित शर्मा अपना 50 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं साल 2018 में उनको टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था फिर 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें वापसी मिली। WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।

41 -आईसीसी नॉकआउट मैचों में 50 प्लस के पांच स्कोर बनाने के लिए खेली गई सभी पारी

8 – स्टीव स्मिथ*
10 – जैक्स कैलिस
11 – विराट कोहली
12 – सचिन तेंदुलकर
17 – के संगकारा

45 – पैट कमिंस अपना 50 वा टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं।

46 -विराट और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 2023 में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है दरअसल यह दोनों छठी बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे हैं।

42- टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड उसने पहले गेंदबाजी करने का जब भी विकल्प चुना

मैच: 57
जीत : 9
हार: 20
ड्रा: 28
इनमें से आखिरी जीत 2013 में मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आई थी। उनमें से दो इंग्लैंड में आए हैं – लॉर्ड्स 1986 और ट्रेंट ब्रिज 2007 – ऐसे सात प्रयासों (तीन हार और दो ड्रॉ) से।

43 – इंग्लैंड मैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी

2674 – डॉन ब्रैडमैन
2082 – एलन बॉर्डर
2057 – विव रिचर्ड्स
1822* – स्टीव स्मिथ
1820 – गारफील्ड सोबर्स

44- इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले खिलाड़ी

388 – डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1934
251* – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
243 – डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1930
221 – सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1896
214 – माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013

Read More : इधर फाइनल हार रही भारतीय टीम उधर कोहली के फेवरेट रवि शास्त्री ले रहे मजा, इशारों-इशारों में द्रविड़-रोहित पर कसा तंज