Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: रिंकू की एंट्री! बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को आराम, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई सामने

Team India Playing XI Bangladesh
Asia Cup 2025: रिंकू की एंट्री! बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को आराम, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई सामने

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होना है. भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम एशिया कप 2025 में पहली बार आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम (Team India) जहां इस टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा मुकाबले में जीत के साथ सुपर 4 में पहुंची है और सुपर 4 का मुकाबला भी जीता है, वहीं बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के रहमोकरम पर सुपर 4 में आई थी.

हालांकि सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका की टीम को शिकस्त दी, जबकि लीग मैच में श्रीलंका से बांग्लादेश को हार मिली थी. अब बांग्लादेश सुपर 4 में पहुंचते ही काफी आक्रामक हो चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को हल्के में लेने की कोशिस नही करेगी. भारतीय टीम (Team India) सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ बदलाव करने वाली है.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही करेंगे Team India के लिए ओपनिंग

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) की काफी आलोचना हो रही थी और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले से बाहर करने की मांग उठ रही थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और 47 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बाद अब शुभमन गिल का एशिया कप 2025 खेलते रहना तय है.

वहीं अभिषेक शर्मा, एशिया कप 2025 से पहले वो मैच नही खेल रहे थे, ऐसे में उनका एशिया कप 2025 फाइनल तक खेलते रहना तय है. मौजूदा समय में अभिषेक शर्मा, एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भारतीय कोच और कप्तान टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव नही करना चाहेंगे.

बुमराह और अक्षर को आराम, रिंकू और अर्शदीप की एंट्री

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसमें एक बदलाव गेंदबाजी में तो दूसरा आलराउंडर के तौर पर हुआ. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 से पहले 2 मैचों में आराम दिया जा सकता है, जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से हो सकती है. जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है.

वहीं भारतीय टीम में दूसरा बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हो सकता है, जिन्हें ओमान के खिलाफ सिर पर चोट लगी थी, लेकिन देशप्रेम की वजह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला किया था. अब अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ आराम देकर उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

IND vs BAN के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/ रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/ अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: Dinesh Karthik बने टीम इंडिया के कप्तान, अश्विन भी हुए शामिल, इस महीने संभालेंगे जिम्मेदारी, भारत-पाक के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने?

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...