KL RAHUL IND VS ENG

आज भारत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मेजबान भारतीय टीम आज का मैच जीतकर अपना विजयरथ जारी रखना चाहेगी. वही इंग्लैंड इस मैच में अपना बेस्ट देना चाहेगी. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था.

अब इंग्लैंड के खिलाफ भी हार्दिक की सूर्यकुमार यादव खेलेंगे या फिर कोई नया बदलाव होगा, इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बोला है.

हार्दिक के जगह फिर मिलेगा सूर्यकुमार यादव को मौका

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक खतरनाक टीम है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते.’

आप से बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जब सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था, तब वह कुछ खास नही कर सके थे और सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखाना चाहेंगे.

हम चेज भी करना चाहते हैं~ केएल राहुल

केएल राहुल ने कहा,

‘हमारे 4 मैच बचे हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में हमने अच्छा चेज किया है. अब हम पहले बैटिंग करके भी देखना चाहेंगे. मैंने विकेटकीपिंग को बहुत सीरियसली लिया है. फील्डिंग मेडल को सब एंजॉय करते हैं. खिलाड़ियों को अपने रोल में कई सारे मौके मिले हैं. इससे खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिला है. मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया है. मैंने स्पेशलिस्ट लोगों से बात की है, जिसका मुझे बहुत फायदा मिला है.’

निश्चित रूप से केएल राहुल ने विकेटकीपिंग स्किल्स में सुधार किया है. अब वह एक प्रोफेशनल विकेटकीपर बल्लेबाज लग रहे हैं.

ALSO READ: विश्व कप में एक और उलटफेर, नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया, टूर्नामेंट से बाहर हुईं ये 6 टीमें

Published on October 29, 2023 12:48 pm