PAT CUMMINS POST MATCH WORLD CUP 2023

कल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का सबसे हाई-स्कोरिंग मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 388 रन लगाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड भी 383 तक पहुंच गया. रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया. जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया, कौन था मैच का असली हीरो.

मेरे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी~ कमिंस

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा,

‘इस मैच में फील्डर्स से बड़ा अंतर आया. मार्नस लाबुशेन ने अपना सब कुछ झोंक दिया. इस मैदान में फील्डिंग करना आसान नहीं है, लेकिन मेरे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी.’

मार्नस लाबुशेन ने 2 कैच और एक रन आउट किया. वह मैच में एकदम चौकन्ने थे. कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर फील्डिंग के वजह से जीत दर्ज कर पाई..

निराश दिखे टाॅम लैथम

कमिंस ने कहा,

‘यह शानदार मुकाबला रहा. उनकी टीम ने मैच में कई बार वापसी की. उन्होंने कई बार हम पर दबाव बनाया. वही कीवी कप्तान टॉम लैथम को लक्ष्य के इतने करीब पहुंच कर जीत हासिल ना कर पाने का बहुत दुख है. न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लैथम ने कहा, ‘क्रिकेट का शानदार खेल. कई बार उतार-चढ़ाव आए. इतना करीब आ कर चूक जाना जाहिर तौर पर निराशाजनक है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन कर हमें शुरू से ही बैकफुट पर रखा.’

लैथम ने की ग्लेन फिलिप्स की तारीफ

तीन विकेट लेने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की. उन्होंने कहा,

‘उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 (37) रन देकर तीन विकेट लिए. एक छोर से पूरे 10 गेंद फेंकना शानदार था.’

मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड ने कहा,

‘टीम में वापसी कर के अच्छा लग रहा है. टीम की जीत में योगदान देना अच्छा है. आखिर में यह काफी करीबी मुकाबला हो गया.’

ALSO READ: World Cup 2023: केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी

Published on October 29, 2023 1:20 pm