Placeholder canvas

BCCI ने क्यों सिर्फ 21 मैचों के लिए ही किया IPL 2024 के शेड्यूल की घोषणा, जानिए वजह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज शेड्यूल की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने सिर्फ 21 मैचों के लिए ही आईपीएल शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) की घोषणा की है. बीसीसीआई ने एक बार में ही पुरे आईपीएल शेड्यूल की घोषणा क्यों नहीं किया ये अब तक पहेली बना हुआ है. बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया चलिए हम आपको बताते हैं.

इस वजह से BCCI ने किया सिर्फ 21 IPL मैचों के लिए शेड्यूल की घोषणा

बीसीसीआई ने 21 मैचों के लिए आईपीएल शेड्यूल की घोषणा की है, इसके पीछे की वजह लोकसभा चुनाव है, जिसके मद्देनजर बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है. बाकी मैचों का शेड्यूल चुनाव की तारीखों के बाद जारी किया जाएगा.

अभी 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए ही शेड्यूल सामने आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब चुनाव की तारीख आती है और कब आईपीएल (IPL 2024) के बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान होता है.

आईपीएल (IPL) चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा. सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे, हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था.

इन 2 टीमों के बीच मैच से होगा टूर्नामेंट की शुरुआत

बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. चेन्नई घरेलू मैदान के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी, यानी पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

वहीं 7 अप्रैल को डबल हेडर देखने को मिलेगा. पहला मुकाबला दोपहर में 3:30 से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. फिर दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.

कुछ ऐसा है पहले 21 IPL मैचों का शेड्यूल

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

ALSO READ:IPL 2024 Schedule : आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब, कहां और किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच