ISHANT SHARMA AND WASIM JAFFER

भारत के लिए एकदिवसीय विश्व कप कठिन साबित हो सकता है. भारतीय टीम की मूल समस्या यह है कि भारत के ज्यादातर बल्लेबाज चोट से जूझ रहे हैं. इसमे एक प्रमुख नाम ऋषभ पंत का आ रहा है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली कैपिटल्स में साथ खेलने वाले ईशांत शर्मा ने ऋषभ पंत के फिटनेस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वही ईशांत का साथ वसीम जाफर ने भी दिया है.

ईशांत शर्मा और वसीम जाफर ने कही ये बात

ऋषभ पंत के फिटनेस के सवाल पर ईशांत शर्मा ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि हम ऋषभ पंत को अगले आईपीएल में भी खेलता हुआ नहीं देखेंगे, क्योंकि यह एक छोटी इंजरी नहीं है. यह एक काफी गंभीर एक्सीडेंट है. उन्होंने बैटिंग और विकेटकीपिंग करना अभी बस शुरू किया है. उसके बाद दौड़ना और पीछे मुड़ना समेत कई चीजें हैं, जो एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होती है.’

वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत के फिटनेस को लेकर बात करते हुए कहा कि,

‘मैं तो यही कहूंगा कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. वह बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं. ऐसे में हमें वैसे ऋषभ पंत चाहिए जो पूरी तरह से फिट हों. वैसे मुझे ऐसा लगता नहीं है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे.’

रोहित शर्मा के कप्तानी पर भी बोले वसीम जाफर, इनको बताया भविष्य का कप्तान

रोहित शर्मा के कप्तान के समय सीमा पर बोलते हुए वसीम जाफर ने कहा कि,

‘रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं ऐसा नहीं है. वो अभी 36 साल के हैं और वह 38 साल तक यानी अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक तो खेल ही सकते हैं. वहीं अगले टेस्ट कप्तान की बात करें तो अगर अजिंक्य रहाणे लगातार रन बनाते हैं तो उनका चांस है. हम सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टेस्ट सीरीज में कितनी शानदार कप्तानी की थी और ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीतना वो उनकी बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. उस सीरीज में कोविड की वजह से कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे.’

ALSO READ: टीम इंडिया को मिल गया जहीर खान 2.0, गेंद से लगातार उगल रहा आग, थर-थर कांप रहे विरोधी बल्लेबाज