NASEER HUSSAIN ON TEAM INDIA

टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से कभी ना भूलने वाली हार हराई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. भारत अभी इस दर्द को झेल ही रहा है, तब तक एक अंग्रेजी दिग्गज ने भारत के सलामी बल्लेबाजों को लताड़ा दिया है.

नासिर हुसैन ने छिड़का जले पर नमक

नासिर हुसैन ने भारतीय बल्लेबाजों की बुराई करते हुए कहा कि वह पुराने जमाने के हिसाब से पावरप्ले को खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि,

‘जब आप इंग्लैंड के पहले छह ओवरों को देखते हैं, तो भारत से एक बड़ी गलती हुई. हेल्स और बटलर वैसे ही खेले, जैसे वे खेल रहे थे और भारत अभी भी पुराने जमाने का पावरप्ले क्रिकेट खेल रहा है.’

माइकल एथरटन ने भी नासिर हुसैन के विचारों से सहमति व्यक्त करी और साथ ही साथ भारत के गेंदबाजों पर तंज कसा. आप से बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में एक भी विकेट हासिल नही किया था.

ALSO READ: “जब तक ये सीनियर्स खिलाड़ी टीम इंडिया में होंगे भारत ऐसे ही हारता रहेगा” वीरेंद्र सहवाग ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी

माॅर्गन ने कहा इंग्लैंड ने भारत को बनाया सामान्य

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान इयोन माॅर्गन ने कहा कि,

‘इंग्लैंड ने एक बहुत अच्छी भारतीय टीम को सामान्य बना दिया और यह करना बहुत मुश्किल है. इसमें अच्छी तरह से योजना बनाना और लागू करना शामिल है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एक औसत टीम बना दिया. बड़े मुकाबले में टीम इंडिया दो अलग-अलग टीम दिखाई दी. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की. मैं टीम के लिए, जोस के लिए और कोच मैथ्यू मॉट के लिए बहुत खुश हूं. अब रविवार को अवसर बहुत बड़ा मैच है.’

आप से बता दें कि 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप का फाइनल दोपहर 1:30 बजे सा खेला जायेगा.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, छीन जायेगी इन दिग्गजों की कुर्सी, BCCI ने की पुष्टि

Published on November 12, 2022 2:17 pm