Placeholder canvas

बाबर, वार्नर, गेल जैसे खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, IPL के स्टार ब्रावो, रसेल, पोलार्ड, हसरंगा इस टीम के बने हिस्सा

by POONAM NISHAD
THE HUNDREDS MEN

The Hundred Men’s Competition : 2021 में अपना पहला संस्करण खेलने वाली थे हंड्रेड मेंस कंपटीशन में इस बार 3 अगस्त से इंग्लैंड में होना है। इस कंपटीशन में आठ मेंस और आठ विमेंस टीम होती है। आईपीएल की तरह ये भी इंग्लैंड की एक लीग कही जा सकती है। लेकिन इस लीग नियम अलग होते है। जैसे कि एक ओवर में छह की जगह पांच गेंदे होती है और एक गेंदबाज लगातार दो ओवर्स गेंदबाजी कर सकता है। इस बार टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते नजर आयेंगे। पिछली बार बीसीसीआई ने पांच महिला खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत की थी। इस बार Covid के बाद अब अगस्त में इसका आयोजन होगा।

THE HUNDREDS MEN

इसके लिए फ्रेंचाइजी अपनी टीम को पूरा करने के लिए जुलाई में दो खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री करेगी। जिसमे एक विदेशी और एक घरेलू खिलाड़ी होगा। सभी टीम को 16 खिलाड़ी रिटेन या ड्राफ्ट करने हैं।

टी20 क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ियों में शामिल ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, वानिंदु हसरंगा, सुनील नरेन, क्विंटन डीकॉक इंग्लैंड में 3 अगस्त से होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 8 टीमों में से किसी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर, क्रिस गेल, मोहम्मद आमिर, एरोन फिंच जैसे धुरंधर क्रिकेटर्स को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

सभी 8 टीम में रिटेन और ड्रॉफ्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

 

लंदन स्पिरिट ( London Spirit), होमग्राउंड Lord’s Cricket Ground : कीरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मॉर्गन, लियाम डॉसन, रिले मेरेडिथ, जॉर्डन थाम्पसन, मेसन क्रेन, डैन लॉरेंस, डेनियल बेल डर्नमंड, क्रिस वुड, एडम रॉसिंगटन, रवि बोपारा, ब्लेक कलन, ब्रैड व्हील, जैक क्रॉउले, मार्क वुड।

वेल्श फायर ( Welsh Fire), होमग्राउंड Sophia Gardens Cricket Ground : जो क्लार्क, एडम जम्पा, डेविड मिलर, नसीम शाह, सैम हैन, मैथ्यू क्रिचले, जैकब बेथेल, जॉनी बेयरस्टो , ओली पोप, टॉम बैंटन, बेन डकेट, जेक बॉल, डेविड पायने, ल्यूस डु प्लॉय, रेयान हिगिंस, जोश कॉब।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ( Manchester Originals), होमग्राउंड Old Trafford : आंद्रे रसेल, वानिंदु हसरंगा, लॉरी इवांस, फिल साल्ट, डेनियल वोराल, मैट पार्किंसन, सीन एबॉट, जेमी ओवरटन, टॉम हार्टले, टॉम लैमोनबी, कॉलिन एकरमैन, वेन मैडसेन, फ्रेड क्लासेन, केल्विन हैरिसन, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन।

नार्दर्न सुपरचार्जर्स ( Northern Superchargers), होमग्राउंड Yorkshire Cricket Ground : ड्वेन ब्रावो, आदिल रशीद, डेविड विली, फाफ डुप्लेसिस, वहाब रियाज, हैरी ब्रूक, एडम होसे, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जॉन सिम्पसन, रोलोफ वान डेर मर्वे, एडम लिथ, ल्यूक राइट कैलम पार्किंसन, बेन स्टोक्स।

ओवल इंविंसबल्स ( Oval Invincibles), होमग्राउंड The Oval : सुनील नरेन, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, विल जैक्स, साकिब महमूद, रिले रोसैव, रीस टॉपली, डैनी ब्रिग्स, हिल्टन कार्टराइट, मैटी मिलनेस, जैक लीनिंग, जॉर्डन कॉक्स, नाथन सॉटर, सैम करन, रोरी बर्न्स

ट्रेंट रॉकेट्स ( Trent Rockets), होमग्राउंड Trent Bridge : टॉम कोहलर कैडमोर, राशिद खान, एलेक्स हेल्स, लेविस ग्रेगरी, कॉलिन मनरो, इयान कॉकबेन, मर्चेंट डी लैंग, ल्यूक वुड, समित पटेल, मैथ्यू कार्टर, स्टीवन मुलाने, सैम कुक, ल्यूक फ्लेचर, टॉम मूर्स, जो रूट, डेविड मलान।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: मुंबई के इस बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप लिस्ट में मारी धाकड़ एंट्री, पर्पल कैप में ये खिलाड़ी टॉप पर

बर्मिंघम फीनिक्स ( Birmingham Phoenix), होमग्राउंड Edgbaston Stadium : मैथ्यू वेड, लियाम लिविंगस्टोन, ओली स्टोन, मोईन अली, एडम मिल्ने, बेनी हॉवेल, केन रिचर्डसन, टॉम एबेल, मैथ्यू फिशर, विल स्मीड, क्रिस बेंजामिन, माइल्स हैमंड, ग्रैमी वैन बरेन, हेनरी ब्रूक्स, क्रिस वोक्स।

 

सदर्न ब्रेव ( Southern Brave), होमग्राउंड The Ageas Bowl : क्विंटन डीकॉक, मार्कस स्टोइनिस, जेम्स विंस, टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, जॉर्ज गार्टन, एलेक्स डेविस, जेक लिंटॉट, रेहान अहमद, टिम डेविड, रॉस व्हाइटली, क्रेग ओवरटन, जो वेदरले, डैन मोरियार्टी, जोफ्रा आर्चर।

ALSO READ:IPL 2022 MIvsKKR Points Table: पैट कमिंस की तूफानी पारी का कोलकाता को हुआ बम्पर फायदा, इन 2 टीमों की बढ़ी मुश्किलें

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00