Placeholder canvas
TEAM INDIA SEMIFINAL AGAISNT AUS
क्रिकेट न्यूज

Team India: टीम इंडिया की इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुली चुनौती! बस इतने रन बनाकर जीत लेंगे सेमीफाइनल मैच

एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है तो दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप खेल रही है. आयरलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बड़ बयान दिया है.

ऋचा घोष ने कही ये बड़ी बात

भारत की तरफ से विश्वकप में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने कहा,

‘ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने में सहज महसूस करता है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है. हम भी ऐसा करना पसंद करेंगे लेकिन टॉस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. इसलिए जो भी परिस्थिति हो हमें उससे गुजरना होगा. हमने इस मैच के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.’

उन्होंने कहा,

‘हम नहीं जानते कि कल पिच कैसा व्यवहार करेगी, लेकिन यह अभी अच्छी दिख रही है. अगर हमारे सभी बल्लेबाज चलते हैं तो हम उनके सामने 180 के आसपास का लक्ष्य रख सकते हैं. अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं तो हम उन्हें 140 से 150 रन पर रोकने की कोशिश करेंगे क्योंकि उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं.’

ALSO READ:स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस भारतीय खिलाड़ी पर से BCCI ने हटाया आजीवन प्रतिबंध, जल्द हो सकती है वापसी?

उतार-चढ़ाव आते रहते हैं

भारत की तरफ से फिनिशर की भूमिका निभाने वाली ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अपने खेल के बारे में कहा,

‘उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और यहां तक कि मैं भी उनसे गुजरी हूं, लेकिन मैंने उनसे सबक लिया कि आप किस तरह से परिस्थिति से निपट सकते हैं. जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाती हूं तो मैं पहले की तुलना में अब दबाव से बेहतर तरीके से निपटती हूं.’

भारत का हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन ऋचा घोष का मानना है कि मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम को हराया जा सकता है. पिछले डेढ़ सालों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक टी20 मैच गंवाया है. और वह भी मैच सुपर ओवर में गया था जहां भारत को जीत मिली थी.

ALSO READ: खत्म हुआ इस भारतीय गेंदबाज का करियर, टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन, 7 साल से बैठा है बाहर, अब संन्यास ही है आखिरी रास्ता