TEAM INDIA PLAYING XI PAK

22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेला है, जिसमें वह अजेय रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी कैंप से बाहर हो गए हैं. आइए समझते हैं पूरा माजरा क्या है.

केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए कैंप से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली अपने-अपने घर को निकल गए हैं.

क्रिकेट वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,

‘रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टियों पर निकल गई है. न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होना है, जोकि 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले टीम के पास सात दिन का वक्त है, जिसमें खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ समय बिता सकेंगे.’

रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम की जरूरत

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि,

’30 अगस्त से 17 सितंबर तक चले एशिया कप में व्यस्त रहने के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अधिकांश खिलाड़ी यात्रा कर रहे हैं. यह उचित है कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ कुछ समय मिले क्योंकि दो मैचों के बीच सात दिन का लंबा समय है.’

इंग्लैंड से होगा अगला मुकाबला

भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो यह तय हो जाएगा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड के भारत के सामने श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम होगी, जिसे हराना भारत के लिए मुश्किल नही होगा.

ALSO READ: Bishan Singh Bedi: जब बिशन सिंह बेदी के विवादित फैसले पर मचा था बवाल, चोटिल होने के डर से कर दी थी पारी घोषित

Published on October 24, 2023 1:59 pm