Placeholder canvas

विराट कोहली के साथ अपने आपसी मतभेद पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कही ये बात

एक और मैच एक और जीत. भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर वनडे विश्व कप में एक बार फिर से प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. भारत के तरफ से इस मैच में दो हीरो रहे. गेंदबाजी में मोहम्मद शामी जिन्होंने पांच विकेट लिया और बल्लेबाजी में विराट कोहली, जिन्होंने 95 रनों की पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद क्या बोला, नीचे पढ़िए.

विराट कोहली के तारीफ़ में क्या बोले रोहित शर्मा

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत. काम आधा हो गया है. संतुलित रहना ज़रूरी है. बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. वर्तमान में रहना जरूरी है.’

पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई थी. रोहित 46 रन बनाकर पवेलियन लौट थे.

मोहम्मद शमी एक क्लास गेंदबाज हैं

मोहम्मद शमी ने मैच में 5 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी का विश्व कप में यह पहला मैच था. मोहम्मद शमी के बारे में बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. उनके पास इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह एक क्लास गेंदबाज हैं. एक समय हम 300 से अधिक का स्कोर देख रहे थे. अंतिम छोर पर हमारे गेंदबाजों को श्रेय. मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. दोनों अलग-अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन हम (वह और गिल) एक-दूसरे की तारीफ करते हैं. ख़ुशी है कि हम जीत गए.’

विराट लंबे समय से यह काम करते आ रहे हैं~ रोहित शर्मा

विराट कोहली ने इस मैच में 95 रनों की पारी खेली. विराट की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘कहने को ज्यादा कुछ नहीं. उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है. उन्होंने काम करने के लिए खुद का समर्थन किया. जब हमने बीच में कुछ विकेट खो दिए तो कोहली और जडेजा ने हमें वापस खींच लिया.’

उन्होंने आगे कहा कि

‘क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है. आज क्षेत्ररक्षण बहुत बेहतर ​​नहीं था. रवीन्द्र जड़ेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं. ये बातें होती हैं. हम जानते हैं कि क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी. हमें यात्रा करना और खेल के विभिन्न हिस्सों में खेलना पसंद है.’

ALSO READ:Points Table: पॉइंट टेबल में भारत ने मचाया तहलका, पाकिस्तान की एक हार हो जायेगा बाहर, सेमीफाइनल के लिए मिली 4 टीमें