Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में हुए बदलाव, वाशिंगटन सुंदर समेत इन 4 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में एंट्री

इस महीने की 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की ऐतिहासिक बॉर्डर – गावस्कर सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है, जिन्होंने बेंगलुरु में अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं भारतीय टीम भी में नागपुर एकजुट हो गई है और शुक्रवार से अभ्यास शुरू किया है।

टीम ने अभ्यास के लिए कुछ विशेष खिलाड़ियों को अपनी दल में शामिल किया है। जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

चार नेट बाॅलर को किया शामिल

भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज़ में आस्ट्रेलिया की चुनौतियों से लडऩे के लिए अपने दल में नेट बाॅलर के तौर पर चार स्पिनरों को शामिल किया है। जो भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास कराएगा। ताकि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन कर सके।

भारतीय टीम ने नेट बाॅलर के तौर पर स्पिनरों में उत्तर प्रदेश के 29 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार, राजस्थान के 23 वर्षीय लेग स्पिनर राहुल चाहर, तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर 26 वर्षीय आर साई किशोर और तमिलनाडु के ही वाशिंग्टन सुंदर को शामिल किया गया है। जो नागपुर में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास कराएंगे।

ALSO READ:हनुमा विहारी की कलाई टूटी पर हिम्मत नहीं, एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, देखें VIDEO

भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ करते हैं संघर्ष

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनरों के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी स्पिनस के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई ने चार स्पिनरों को नेट बाॅलर के तौर पर शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया टीम को मिला विभीषण, भारत के खिलाफ करेगा कंगारुओ की मदद, अपने ही होटल रूम में दी जगह