Placeholder canvas

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को आदर्श नहीं मानते हैं संजय मांजरेकर, इस खिलाड़ी को बताया GOAT

by Nihal Mishra
SANJAY MANJREKAR ON SACHIN AND VIRAT

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज कौन है इस पर लगातार डिबेट हो रही है. कोई सचिन तेंदुलकर को बेहतर बता रहा तो कोई विराट कोहली का नाम आगे कर रहा है. हाल में ही विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 46 वां शतक पूरा किया है जिसके बाद से उनको क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जा रहा है.

हालांकि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ना ही सचिन तेंदुलकर हैं और ना ही विराट कोहली हैं, बल्कि किसी तीसरे ही बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ कहा जा सकता है.

किसको सर्वश्रेष्ठ मानते हैं संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर कहते हैं कि,

‘जब आप आधुनिक युग को देखते हैं, पिछले 20 वर्षों में, विराट कोहली वहीं हैं. सचिन तेंदुलकर भी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली, मेरी किताब में एक शुद्ध एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में फिट बैठता है. एमएस धोनी एक और खिलाड़ी है जो मेरे दिमाग में आता है.’

ALSO READ: IND vs NZ: तीसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

मांजरेकर ने आगे कहा कि,

‘लेकिन, सर्वकालिक एक दिवसीय बल्लेबाज, कोई भी ऐसा नहीं है जो सर विवियन रिचर्ड्स के करीब पहुंच सके. अब यह थोड़ा पुराने जमाने का लग सकता है. विव रिचर्ड्स ने 70 से 90 के दशक में ऐसे समय में खेला जब सभी शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाजों, गॉर्डन ग्रीनिज जैसे लोगों का औसत लगभग 30 और स्ट्राइक रेट 60 के दशक में था वही विव रिचर्ड्स, 70 से 90 के दशक तक, जिसमें विश्व कप का अंतिम शतक भी शामिल है, 47 का औसत था और 90 की स्ट्राइक रेट रहा है. विवियन अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे.और इस तरह आप सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की तुलना करते हैं, यह करने का सबसे अच्छा तरीका है.’

ALSO READ: एक गलती और मिस यूनिवर्स 1993 के खिताब से चूक गईं महेश बाबु की पत्नी नम्रता शिरोडकर, वायरल वीडियो देखकर बोले लोग- ‘इसी मूर्खता…’

आधुनिक में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि,

‘आधुनिक युग में, जब विराट कोहली की बात आती है, तो निश्चित रूप से वही ऊपर हैं. जो प्रशंसक देख रहे हैं वे ज्यादातर आज के क्रिकेट को देख रहे हैं. जब आप सीमित ओवरों के क्रिकेट में चुनावों को देखते हैं, तो आपके पास अधिकांश खिलाड़ी होंगे जो हाल ही में खेले हैं.’

विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 57.79 की औसत से 12,773 रन बनाए हैं और खेल के 50 ओवर के प्रारूप में सर्वकालिक रन बनाने वालों में शीर्ष 5 में शामिल हैं.

ALSO READ: 6 6 6 6…4 4 4 4 4 4..सूर्यकुमार की स्टाइल में चौके-छक्के लगा रहा राजस्थान रॉयल्स का ये बल्लेबाज, आईपीएल से पहले खुश हैं कप्तान संजू सैमसन

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00