भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का दक्षिण अफ्रीका दौरा अब तक अच्छा नहीं गया है. 2-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब केएल राहुल (KL RAHUL) की कप्तानी में भारतीय टीम पहला वनडे मैच भी 31 रनों से हार गयी. अब पार्ल के मैदान पर ही वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. जहाँ पर लगातार हार का सामना कर रही भारतीय टीम बदलाव के बारें में सोच सकती है.

कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) लगातार टीम में बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं. जिसके कारण ही वो दूसरे वनडे मैच में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं. जो टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है. अगर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) दूसरा वनडे मैच जीतती है तो सीरीज जीवित रहेगा, लेकिन इनके हारने पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीत जाएगा.

1. KL RAHUL अब श्रेयस अय्यर की जगह देंगे सूर्यकुमार यादव को मौका

KL RAHUL

पार्ल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में पहला बदलाव जो कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) कर सकते हैं. वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह दे सकते हैं. पहले वनडे मैच में अय्यर मात्र 17 रन बना कर बांउसर गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिए थे.

बांउसर गेंदो पर उन्हें लगातार परेशान होते हुए देखा गया है. वहीं दूसरी ओर अगर सूर्यकुमार यादव (SHURYAKUMAR YADAV) की बात करें तो वो बांउसर भी अच्छा खेलते हैं. साथ ही में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं. जो टीम को दूसर वनडे मैच में मजबूती प्रदान कर सकता है.

ALSO READ:Team India के ये 4 स्टार खिलाड़ी टेस्ट टीम से चल रहे है बाहर, अब वापसी में करना हो गया मुश्कि

2. दीपक चाहर – भुवनेश्वर कुमार

अगर टीम में होने वाले दूसरे संभावित बदलाव की बात करें तो बेहद अहम नजर आती है. पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) अकेले लड़ते हुए नजर आए. शार्दुल ने बल्ले से अच्छा करके अपने कमी पर पर्दा डाल दिया. लेकिन दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) प्रभावित करने में नाकाम रहे.

जिसके कारण ही अब दूसरे वनडे मैच में उनकी जगह दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) को मौका दिया जा सकता है. जो भुवी की तरह ही गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके साथ ही वो बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं.

ALSO READ:ICC ने चुनी साल 2021 की बेस्ट वनडे टीम, भारत को लगा झटका, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान