Placeholder canvas

RSA vs IND: भारत को हराने के बाद डीन एल्गर ने इस खिलाड़ी को दिया इस जीत का पूरा श्रेय, भारत के लिए कही ये बात

सेंचुरियन टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की और केपटाउन टेस्ट मैच (CAPE TOWN TEST MATCH) में जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया, जिससे मेजबान टीम बहुत ज्यादा खुशी मिली है. जीत के बाद अपने खिलाड़ियो की तारीफ करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (DEAN ELGAR) ने जीत की सबसे बड़ी वजह बताई है.

टीम की शानदार वापसी पर बोले कप्तान DEAN ELGAR

DEAN ELGAR

पहले मैच में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने शानदार वापसी की. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान डीन एल्गर (DEAN ELGAR) ने कहा कि-

” हम इस जीत से बहुत उत्साहित हैं. वास्तव में हमें इस जीत पर गर्व है. जाहिर है, पहला मैच हारने के बाद वापसी करने के लिए, यह विश्वास करना जरूरी था हम अभी भी जीत सकते हैं. मैंने पहले मैच के बाद एक चुनौती दी थी और खिलाड़ियो ने शानदार प्रतिक्रिया दी. एक ऐसा टीम बनाने में मदद करता है जिसका कोई वास्तविक बड़ा नाम नहीं है, वे एक साथ खेलना पसंद करते हैं, और यह महत्वपूर्ण है.”

ALSO READ: RSA vs IND: कोहली की इस विराट गलती की वजह से केपटाउन टेस्ट हारी टीम इंडिया, टूटा 30 साल पुराना इतिहास रचने का सपना

उन्होंने आगे कहा कि

” हमारे यहां खिलाड़ियों को इस टीम पर बेहद गर्व है.यदि आप टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और किसी दिन नंबर 1 बनना चाहते हैं, तो आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ को हराना होगा. मैं वास्तव में खुश हूं कि चीजें हमारे लिए अच्छी रही. मैं पहले से ही अगली सीरीज के बारे में सोच रहा हूं. कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है.”

कीगन पीटरसन की फॉर्म पर भी बोले कप्तान डीन एल्गर

FJDcDd7XsAU6zLm

मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा कीगन पीटरसन (KEEGAN PETERSEN) की तारीफ करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (DEAN ELGAR) ने कहा कि-

” मुझे लगता है कि पहले गेम के बाद से पीटरसन जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह काफी शानदार है. उन्हें हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, वह अब एक महान खिलाड़ी के सांचे में ढल गए हैं और यह एक ऐसे खिलाड़ी के लिए बहुत कुछ है जिसने शायद ही कुछ मैच खेले हों. वह पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट पर हावी है और उसे पिछले दो टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा है. वह सीखने को तैयार है और आपको ऐसे किरदारों की जरूरत है.”

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद ICC WTC Points Table में भारत को बड़ा नुकसान, इन 2 टीमो का फाइनल खेलने का सपना टूटा