Placeholder canvas

RSA vs IND: ऋषभ पंत को फैंस ने जमकर किया ट्रोल, तो इस भारतीय खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मैच का पहला दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के नाम रहा. खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को एक बार फिर से फैंस ने जमकर ट्रोल किया, वहीं अर्धशतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की फैंस ने जमकर तारीफ की है.

AJINKYA RAHANE हुए ट्रोल तो वहीं कोहली सोशल मीडिया पर छाए

virat-kohli

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के नाम रहा है. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सभी विकेट गंवाकर 223 रन बनाए. जिसमें कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने शानदार 79 रन बनाए. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों की पारी खेली. वहीं अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 4 अहम विकेट अपने नाम किया.

दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट गंवाकर 17 रन बनाए है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने एकमात्र विकेट लिया है. अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) मात्र 9 रन ही बना पाए जिसके कारण ही फैंस ने उन्हें ट्रोल किया. वहीं कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ हुई हैं.

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/lazyneel1/status/1480926850796900358?s=20

https://twitter.com/its_kundan0/status/1480925161838845967?s=20

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1480926650506297350?s=20

https://twitter.com/AvinashBatwara4/status/1480926521128857608?s=20