Placeholder canvas
Close

Destination

ISHAN KISHAN TEAM INDIA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज इस सीरीज में 1-0 से आगे है. उन्होंने पहले टी-20 में भारत को 4 रन से हराया था. पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. मैच से सिर्फ एक सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आया और वह है तिलक वर्मा का डेब्यू. तिलक ने अपने डेब्यू पारी में तेजतर्रार 39 रन बनाया था. तिलक की तारीफ में पूर्व कप्तान आरपी सिंह ने एक बड़ा बात कही है.

क्या कहा है आरपी सिंह ने

आरपी सिंह ने जियो सिनेमा पर कहा कि, ‘यह सच में बहुत शानदार पारी थी. मुझे लगता है कि उसके अंदर भारत का भविष्य छिपा है. हम पहले से ही लेफ्ट हैंडेड मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को ढूंढ रहे थे और तिलक वर्मा इसमें पूरा फिट बैठ सकते हैं. उसने अपने खेल की शुरुआत ही छक्के के साथ की थी और अगले बॉल पर भी छक्का लगाया था. उसका सबसे बेहतरीन छक्का वो था जो उसने कवर के ऊपर से लगाया था. किसी भी खिलाड़ी के लिए एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाना आसान नहीं होता है.’

अभिषेक नायर ने भी की तारीफ

केकेआर के पूर्व कोच रह चुके अभिषेक नायर ने कहा है कि, ‘उसकी बल्लेबाजी में एक अलग ही छवि देखने को मिल रही है. उसने जो पहला शॉट खेला था वह काफी अच्छा था. लेकिन काफी कठिन था. उसमें बहुत टैलेंट है. सबसे अच्छी बात यह है कि वह कंसिस्टेंट हैं. एक बार वह रन बनाना शुरू करता है तो वह हर परिस्थिति में रन बना सकते है. वह भविष्य का खिलाड़ी है.’

ऐसा रहा तिलक वर्मा का घरेलू करियर

तिलक वर्मा ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं. इन मैचों में तिलक के बल्ले से 37 औसत से 523 रन निकले हैं. वही लिस्ट-ए क्रिकेट में तिलक वर्मा ने 25 मैच खेले है. उन्होंने इन मैचों के दौरान 56 की शानदार औसत से 1236 रन बनाया है. उन्होने इतने मैचों मे 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.

ALSO READ:हार्दिक-जडेजा के अलावा कौन होगा तीसरा ऑलराउंडर? इन 2 खिलाड़ियों के बीच वनडे विश्व कप स्क्वॉड के लिए जंग