Placeholder canvas

World Cup 2023 से पहले पाक दिग्गज वकार यूनुस ने बताया कौन होगा भारत-पाक मैच में विजेता, भारत के सामने चोक करने पर बतायी वजह

पाकिस्तान की टीम आज तक कभी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत को हरा नही पाई है. हालांकि टी-20 विश्व कप में साल 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. लेकिन इसका बदला भारतीय टीम ने साल 2022 में चुकता कर लिया है. काफी पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान विश्व कप में प्रेशर हैंडल नही कर पाता है और इस वजह से वह भारत से हार जाता है. लेकिन इस कारण को वकार यूनुस ने गलत बताया है.

दबाव नही थी वजह- वकार

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा, ‘हमारे समय में, दबाव इतनी बड़ी चिंता का विषय नहीं था जितना कि अभी लगता है. आप जितना कम टीम के खिलाफ खेलते हैं, वह भी एक बड़ी टीम के खिलाफ, इसलिए जब भी आप उनके साथ खेलेंगे, खासकर अगर वह पाकिस्तान हो और भारत, दबाव बहुत अधिक और तीन गुना होगा. शायद हमारे समय में, यह तुलनात्मक रूप से कम था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे.’

भारत के खिलाफ पाकिस्तान चोक कर देता था

वकार यूनुस ने आगे कहा बोलते हुए कहा कि, ‘हम विश्व कप में भारत के खिलाफ चोक कर देते थे. फिर भी, जैसा कि मैंने कहा इन दिनों खिलाड़ी दबाव को बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं. हमारे पास मैच विनर्स है, वे हमें जिताएंगे.’ आप से बता दे कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वकार ने बताए चार मैच विनर्स के नाम

वकार यूनुस ने विश्व कप के लिए चार मैच विनर्स खिलाड़ियों के नाम बताए. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे पास मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं, जिनमें बाबर भी शामिल है. शाहीन-फखर चमत्कार कर सकते हैं. हमने इमाम को शानदार पारियां खेलते देखा है.’

ALSO READ:WorldCup 2023 से पहले कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ, एशिया कप से भी हुए बाहर, जानिए कौन होगा अब नया कप्तान