तीसरे टी20 के दौरान सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, लाइव मैच में दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार, देखें वीडियो
तीसरे टी20 के दौरान सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, लाइव मैच में दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार, देखें वीडियो

Rohit Sharma Dinesh Karthik : भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया टीम को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी। कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू सीरीज जीती। लेकिन तीसरे मैच के दौरान दोनों टीम की तरफ से सीरीज जीत के लिहाज से करो या मरो वाले मैच में बल्लेबाजों के चौके और छक्के की बारिश कर दी।

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने काफी अच्छी पारी खेली। दुसरी पारी के दौरान दिनेश कार्तिक की स्टंपिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को पहले गुस्सा आया और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका हेलमेट चूम लिया।

Rohit Sharma के मूड स्विंग

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से आठवां ओवर गेंदबाजी के लिए डाला जा रहा था। गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की चौथी गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा स्ट्रोक लगाया। जिसपर खिलाड़ी रन लेने के लिए भी दौड़े, लेकिन फाइन लेग पर खड़े ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने अच्छा थ्रो फेंका विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) की तरफ किया, लेकिन गेंद स्टंप पर लगने से पहले ही गलव्स स्टंप पर लग गई। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे।

लेकिन जब इसका रिव्यू देखा गया तब देखकर पता चला कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के गलव्स से एक ही गिल्ली ही गिरी और दूसरी गिल्ली गेंद लगने के बाद गिरी थी। फिर क्या था तीसरे अंपायर ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करार दिया ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर युजवेंद्र चहल से आउट हुए, जिसके बाद कैप्टन रोहित की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने दिनेश कार्तिक के हेलमेट को चूम लिया। जिसके बाद रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read : IND vs AUS: विराट कोहली आक्रमक अंदाज में कर रहे थे बल्लेबाजी, रोहित और द्रविड़ को नहीं आया पसंद, तुरंत भेजा ये मैसेज

Team India ने जीती सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरे मैच में टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 187 रनों टारगेट टीम इंडिया को दिया। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम में महज 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63 रनों और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 68 रनों की पारी खेली है।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, इस खिलाड़ी की कप्तानी में इन्हें मिलेगा मौका

Published on September 26, 2022 5:32 pm