Placeholder canvas

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम के कप्तान होंगे रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस का छोड़ेंगे साथ

IPL 2024 Rohit Sharma RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच से होने वाला है. आईपीएल 2024 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद ही आईपीएल मेगा ऑक्शन की नीलामी होने वाली है, जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर दूसरी फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं.

इसी में एक नाम भारतीय (Team India) कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है, जो अगले साल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को छोड़ किसी और टीम का हाथ थाम सकते हैं और बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं.

IPL 2024 में Mumbai Indians के लिए ही खेलेंगे Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले काफी समय से मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और अब तक जितनी भी आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीता है, वो सब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है, लेकिन पिछले 2 सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने रोहित शर्मा को हटाकर अब हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया है.

रोहित शर्मा इस बार बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में नजर आयेंगे. हालांकि आईपीएल 2024 के बाद वो मुंबई इंडियंस से अलग होने का फैसला कर सकते हैं और अपना नाम मेगा ऑक्शन में दे सकते हैं. रोहित शर्मा अगर ऐसा करते हैं, तो कुछ टीमों की नजर उन पर होगी जो उन्हें हर हाल में अपनी टीम में शामिल कर उन्हें टीम की कमान सौंप सकते हैं.

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अंबानी के साथ बढ़े मतभेद

इन 2 टीमों में से किसी एक की कमान संभाल सकते हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने खुलासा किया था कि आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी टीम की कमान सौंप सकती है, तो वहीं अब इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि

“मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के साथ बहुत गलत किया है. ऐसे खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार करना बिलकुल गलत है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या अगले आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बन सकते हैं, तो मोंटी पनेसर ने कहा कि

‘बिल्कुल विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी कमाल कर सकती है. रोहित को बतौर कप्तान पता है कि वह कैसे विराट की बेस्ट क्रिकेट निकाल सकते हैं. आरसीबी के पास सबकुछ है विराट हैं लेकिन टीम के पास आईपीएल टाइटल नहीं है, तो विराट चाहेंगे कि वह टाइटल जीतें.’

ALSO READ: IPL 2024 से पहले Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका, कप्तान Hardik Pandya हुए चोटिल, जानिए क्या है सच