1480890 virat rohit copy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने टीम के बड़े खिलाड़ियों की सालाना फीस बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली कई सैलरी की गुना बढ़ सकती है. इसके अलावा युवा खिलाड़ी जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी भी सैलरी बढ़ सकती है.

बीसीसीआई अधिकारी ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,

‘इस बारे में अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है. हमें पता है कि पिछली बार रिटेनरशिप इंक्रीमेंट सीओए के दौरान किया गया था. हमें कोविड-19 के कारण हुए नुकसान का भी हिसाब देना होगा. इस बार, हम लगभग 10-20 प्रतिशत की वृद्धि पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. शीर्ष परिषद की बैठक (Apex Council Meeting) में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा.’

इस बीच सुर्यकुमार यादव के बारे में भी एक खबर वायरल हो रही है. खबर कह रही है कि,

‘सूर्या ग्रुप सी में थे, लेकिन पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन के कारण कम से कम ग्रुप बी में प्रमोशन की जरूरत है. वह वर्तमान में टी20ई आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 हैं और वनडे टीम में भी एक बड़े दावेदार हैं.’

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, बल्लेबाजी पर जाने से पहले बेटे से ऐसा क्या कहा जो अर्जुन तेंदुलकर ने ठोक दिया शतक

बीसीसीआई बढ़ा सकती है इतने करोड़ सैलरी

आप से बता दें कि कैटेगरी ए में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनको सलाना 7 करोड़ रूपये मिलता है.

बी कैटेगरी में पहले से केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रूपये मिलता है.

अनुमान है कि अगर इस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सैलरी बढ़ती है, तो कैटेगरी ए की सैलरी 8 या 9 करोड़ के करीब हो जाएगी, वहीं कैटेगरी बी का सैलरी 6 से 7 करोड़ हो जाएगी.

ALSO READ: दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ चौके छक्के से बनाए 84 रन

Published on December 16, 2022 1:04 pm