SACHIN TENDULKAR ON ARJUN

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्राॅफी के अपने पहले मैच में गोवा की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्राॅफी के अपने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था. अर्जुन के इस शतक के बाद पिता सचिन ने क्या कहा है आईए इस लेख में पढ़ते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाजी पर जाने से पहले सचिन ने दिया था ये सलाह

इंफोसिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में होस्ट गौरव कपूर से बात करते हुए सचिन ने कहा,

“मुझे याद है कि जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था तब मेरे पिता को किसी को ‘सचिन का पिता’ कहकर संबोधित किया था.”

फिर पापा के दोस्त ने उनसे पूछा-आप कैसा महसूस कर रहे हैं?” 

सचिन ने आगे कहा कि

“अर्जुन पर दुनिया की निगाहें होने के कारण उनका बेटा होने के नाते उन पर अनावश्यक दबाव डाला गया.”

सचिन ने कहा,

“जब वे खुद खेल रहे थे तब ऐसा दबाव नहीं होता था.”

मास्टर ब्लास्टर ने पहले दिन के अंत में अपने बेटे के साथ हुई बातचीत पर भी खुलकर बात की और अर्जुन को शतक लगाने के लिए कहा.

‘मैंने उसे शतक जमाने को कहा था. वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, उसे टीम ने नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा था. उसने मुझसे पूछा, ‘आपको क्या लगता है कि हम एक अच्छा टोटल कर पाएंगे ?” वे पांच विकेट खोकर 210 रन बना चुके थे. मैंने कहा- ‘कम से कम 375 तक जाने की जरूरत है.’

उसने कहा,

‘क्या आप इस बारे में श्योर हैं?’ मैंने जवाब दिया, ‘हां, तुम्हें आगे जाकर शतक बनाने की जरूरत है.’

ALSO READ: “वो विदेशो में भारत को अकेले ही जीत दिला सकता है” दिनेश कार्तिक हुए इस भारतीय खिलाड़ी के फैन कहा ऑस्ट्रेलिया में साबित होगा कारगर हथियार

सचिन तेंदुलकर ने लोगों से की ये अपील

सचिन ने अंत में एक सवाल के जवाब में कहा कि,

‘उसे क्रिकेट से प्यार करने दो. उसे वो मौका मिलना चाहिए. मैंने कभी अपने पेरेंट्स से प्रैशर नहीं झेला, तो ऐसे में उसे भी उस दबाव में नहीं रखना चाहिए. मेरे पेरेंट्स ने मुझे अपने आपको एक्सप्रेस करने की आजादी दी थी. मेरे ऊपर उम्मीदों का दबाव नहीं था. मैं भी अपने बेटे से यही चाहता हूं.’

ALSO READ:  3 साल में धोनी की CSK ने सिर्फ 7 मौके देकर कर दिया टीम से बाहर, अब माही को हो रहा होगा पछतावा घरेलू क्रिकेट में लगा रहा रनों का अंबार

Published on December 16, 2022 11:46 am