SURYKUMAR YADAV AND SHREYAS IYER

आज भारतीय टीम नीदरलैंड से अपना दूसरा और अंतिम वार्म-अप मैच खेलेगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 8 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास अभी भी एक सिरदर्द है. श्रेयस अय्यर बनाम सूर्यकुमार यादव. दोनों में किसको मौका दिया जाए. इस मुद्दे पर भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर रवि शास्त्री ने अपना बयान रखा है.

रवि शास्त्री ने कही ये बात

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,

‘मैं सूर्यकुमार यादव को करीब से, बहुत करीब से देखूंगा. क्योंकि अगर आपका शीर्ष क्रम बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तो आपके पास नम्बर 6-7-8 के लिए खिलाड़ी हैं. आप इस पोजिशन पर इस समय सूर्यकुमार यादव या फिर श्रेयस अय्यर को खिलायेंगे, लेकिन अगर आपके सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं, तो वह बड़े मैच में एक्स फैक्टर बन जाता है, आपको वह गेम जीता देता है.’

सूर्यकुमार यादव है एक्ट फैक्टर

आगे बोलते हुए पूर्व हेड कोच ने सूर्यकुमार यादव को एक्स फैक्टर बता दिया. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,

‘6-7-8 नम्बर पर आकर सुर्यकुमार हार्दिक के साथ विरोधी टीम का नुकसान कर सकते हैं. वे आखिरी 6-7 ओवर में मैच को विरोधी टीम से दूर ले जा सकते हैं. ऐसे में आपको उस एक्स फैक्टर के बारे में सोचना होगा. मैं कल्पना कर सकता हूं उनकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, लेकिन ऐसा नही है.’

सूर्यकुमार यादव से बहुत आगे हैं श्रेयस अय्यर

एकदिवसीय फाॅर्मेट में सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर से बहुत पीछे रह जाते हैं. सूर्यकुमार यादव ने अब तक एकदिवसीय फाॅर्मेट में भारत के लिए 30 वनडे खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 27 की साधारण औसत से 667 रन बनाए हैं.

वहीं श्रेयस अय्यर ने एकदिवसीय फाॅर्मेट में भारत के लिए 47 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 46 की शानदार औसत से 1801 रन बनाए हैं.

ALSO READ: ODI World Cup 2023: भारत की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी की एंट्री तय! नंबर 4 पर उतरकर देगा मिडिल ऑर्डर को मजबूती

Published on October 4, 2023 12:10 pm