Placeholder canvas

World Cup 2023: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन

साल 2011 का विश्व कप इस समय बहुत याद किया जा रहा है. कारण है कि 2011 के बाद से पहली बार भारत में विश्व कप खेला जा रहा है. सबको उम्मीद है कि जिस प्रकार से भारत 2011 में चैंपियन बना था ठीक उसी प्रकार से भारत 2023 में भी ट्राॅफी उठाएगा. इस बारे में बात करते हुए 2011 के विनिंग टीम के अहम बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी कर बताया है कि आने वाले विश्व कप में कौन सा बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनायेगा.

वीरेंद्र सहवाग ने बताया यह खिलाड़ी बनाएगा सबसे अधिक रन

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा,

‘विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं बनाया. इस साल मुझे उम्मीद है कि वह कई शतक बनाएंगे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होंगे. उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और फिर, मैं चाहता हूं कि उसे कंधों पर उठाया जाए और मैदान का एक चक्कर लगाया जाए. ठीक वैसे ही जैस सचिन तेंदुलकर के समय किया गया था.’

रोहित शर्मा पर यह बोले वीरेंद्र सहवाग

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे कहा,

‘ये दोनों (रोहित और कोहली) वरिष्ठ खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं. रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बहुत करीब थे लेकिन चूक गए. बाद में वह वनडे के बादशाह बने, वह एक बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं, क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.’

विराट कोहली और रोहित शर्मा का पिछला विश्व कप शानदार गुजरा था

साल 2019 का विश्व कप भारत का शानदार गुजरा था. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा था. कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 के विश्व कप के 9 पारियों में 55.37 की औसत से 443 रन बनाए थे.

वहीं रोहित शर्मा ने 9 पारियों में 81 की औसत से 648 रन ठोक दिए थे. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. यदि भारतीय टीम नॉकआउट मैचों मे बेहतर प्रदर्शन करें तो इस बार भारत को चैंपियन बनने से कोई नही रोक सकता.

ALSO READ: रवि शास्त्री ने बताया सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में कौन है बेस्ट बल्लेबाज? नंबर 4 पर इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर