Placeholder canvas

‘वह अपने करियर में महान काम करेगा..’ पहले दिन 5 विकेट चटकाने के बाद बोले रविचंद्रन अश्विन, अपनी नही इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ़

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अभी भी जारी है। जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं।

आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ और अश्विन ने अपनी कमाल की गेंदबाजी दिखाई और अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए एक के बाद एक 5 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। जडेजा ने 3 विकेट तो वही सिराज और शार्दुल को एक-एक विकेट हासिल हुआ। अश्विन ने मैच के बाद कहा कि,

“सोचा कि यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था। पिच पर पहले थोड़ी नमी थी लेकिन बाद में स्पिन होने लगी। टीवी पर भी देखा कि ये तो बाद में और पलट गया. जल्दी ही अनुकूलन करना पड़ा। यह थोड़ा सूखा था, बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए गति सही रखनी होगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विभिन्न परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के बारे में है।

वही अश्विन ने राजस्थान की तरफ से खेलने वाले यशस्वी जयसवाल के बारे में जमकर तारीफ करते हुए कहा कि,

इतनी सारी लीग होने के कारण, हम इन लीगों में कुछ प्रदर्शनों से प्रभावित हो सकते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अलग है। जयसवाल एक जीवंत क्रिकेटर हैं, बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर में महान काम करेगा। मुझे लगता है कि हमें उनसे कुछ विशेष प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।”

Read More : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, नंबर 2 पहले भी लगा चूका है रनों का अंबार

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। जहां आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वही उन्होंने 14.3 ओवर में 60 रनों के नुकसान पर 5 विकेट अपने नाम किया। जबकि रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 14 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिए वही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

Read More : IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं Player Of The Series का अवॉर्ड, नंबर 2 प्रबल दावेदार